BSP News: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती बहनजी ने आज बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर तथागत गौतमबुद्ध को नमन किया और दुनियाभर में रहने वाले उनके अनुयाईयों को बुद्ध पूर्णिमा की बधाई दी.
बसपा प्रमुख ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात कहते हुए कहा;
- सत्य, अहिंसा, भाईचारा व मानवता के आदर्श ज्योति को दुनिया में फैलाकर भारत को जगदगुरु का सम्मान दिलाने वाले तथागत गौतमबुद्ध को आज उनकी जयंति पर शत-शत नमन तथा देश व दुनिया में रहने वाले उनके सभी अनुयाइयों को ‘बुद्ध पूर्णिमा’ की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं.
- बीएसपी ने यूपी में अपनी चारों सरकार के दौरान उनके आदर्शों पर चलकर सामाजिक परिवर्तन का युग लाने का काफी प्रयास किया, जबकि दूसरे लोग राजनीतिक उद्देश्यों के लिए उन्हें माथा टेकते हैं, हालाँकि महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों आदि के बताए रास्ते पर सही से चलकर लोगों के जीवन को सुखी व सम्पन्न बनाना ही सच्चा राजधर्म.
- गौतमबुद्ध के बहुजन हिताय के आदर्शों के तहत बीएसपी की सरकार ने यूपी के खासकर गाँव व गरीबों आदि के हित व कल्याण के लिए अनेकों योजनाओं को, अन्यों की तरह कागजों पर नहीं बल्कि उन्हे काफी प्रभावी रूप से जमीन पर लागू करके ग्रामीण भारत को भी खुश व खुशहाल बनाने का प्रयास किया, जो आज भी अपनी मिसाल आप है.
इस खास मौके पर मायावती बहनजी ने बहुजन हिताय बहुजन सुखाय की नीति का जिक्र करते हुए सम्राट अशोक को भी यादि किया और बसपा की यूपी में रही चारों सरकारों के दौरान किए गए जनकल्याणकारी व विकास कार्यों का भी इशारों ही इशारों में जिक्र भी किया.
‘बुद्ध पूर्णिमा’ के शुभ अवसर पर अपने संदेश में बहनजी ने आगे जोड़ा, “तथागत गौतमबुद्ध, जिन्होने सत्य, अहिंसा, भाईचारा व मानवता की आदर्श ज्योति को पूरी दुनिया में फैलाकर भारत्क ओ जगदगुरु का सम्मान दिलाया, उनकी जयंती पर खासकर जाति-भेद, हिंसक मनोवृति, द्वेष आदि को जीवन से त्यागने की प्रतिज्ञा को दोहराने का दिन है, क्योंकि इसी से जीवन व देश में सच्ची सुख-शांति एवं तरक्की निहित है. इसका मूल परमपूज्य बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेड़क ने देश के संविधान में पूरी तरह से स्थापित किया है, लेकिन इस देश के आमजीवन में उतारने की जिम्मेदारी को सरकारों द्वारा संकीर्ण स्वार्थ की खातिर लगभग भुला दिया है, जिस कारण आमजन-जीवन में सुख-शांति का अभाव नजर आता है.”