35.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

एन दिलबाग सिंह का कॉलम: आसमान की तरफ उँगली

बचपन से बाबासाहेब अम्बेड़कर की बहुत सी फोटो देखी हैं, उनमे से शायद एक भी फोटो ऐसी नही मिलेगी जिसमे वो आसमान की तरफ उँगली का इशारा कर रहे हो. जो पहले वाली फोटो थी उनमे बाबासाहेब की उँगली का इशारा आसमान की तरफ ना होकर सामने फोटो मे दिखाएँ गए संसद भवन की तरफ होता था. बाबासाहेब की उँगली का इशारा संसद इसीलिए था क्योंकि वो अपने शोषित और बहुजन समाज को बताना चाह रहे थे कि देश की तकरीबन सभी समस्याओं का समाधान संसद मे अपने प्रतिनिधि जीतवा कर भेजने से व सरकार बनाने से ही मिलेगा.

बाबासाहेब जानते थे कि गरीबी, अशिक्षा, बीमारी से छुटकारे की बात हो या फिर जान माल की सुरक्षा और बेहतर भविष्य की गारंटी हो, संसद से बेहतर कोई नही दे सकता.

लेकिन, अब समझदार लोगों ने बड़े ही सिस्टेमेटिक तरीके से उँगली का इशारा संसद की बजाय आसमान की तरफ करवाया लगता है ताकि लोग ये समझें कि बाबासाहेब की उँगली का इशारा है कि सब कुछ ऊपर वाले पर छोड़ दो, वो सब देख रहा है, तुम व्यर्थ चिंता करते हो.

ये अगले 20 साल की राजनीति की नींव रखी जा चुकी है. राजनीति में प्रौपगेंडो और धारणाओं का बहुत लम्बे समय तक असर रहता है, अनेकों बार तो झुठ की ताकत हर ताकत पर हावी हो जाती है.

बाबासाहेब की लिखी किताब “What Congress and Gandhi Have Done to Untouchables” मे इस विषय पर चैप्टर X में गाँधी की हिन्दुवादी सोच से अछूतों को सावधान करने के मक़सद से बहुत अच्छे से लिखा गया है,

but this much I think has been proved by NAZIS that if a lie is a big lie – too big for the common man’s intelligence to scrutinize and if it is repeated continuously, the lie has all the chances of being accepted as truth and if not accepted as truth, has all the chances of growing upon the victims of propaganda and win their acquiescence.

सीधे-सीधे शब्दों मे कहुँ तो मतलब ये है कि अगर झूँठ बार-बार बोला जाये तो लोग उसको सच मानने लगते हैं. जैसे ईश्वर, अल्लाह के नाम बनी कहानियों को लोग सच मानते हैं.

समाधान क्या है?

इस समस्या का सीधा समाधान है. पहले आप खुद दोनों तस्वीरों की तुलना एक बार खुद जरूर करें और ऊपर जो संदेश मैंने देने की कोशिश की है उसका विश्लेषण करके सही तस्वीर का चयन करें.

मैं समझता हूँ और पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूँ कि आप भी आसमान की तरफ उँगली की गई तस्वीर को नकार देंगे और संसद की तरफ इशारा करती तस्वीर और प्रतिमा का चयन ही करेंगे.

इसलिए, आप संसद की तरफ इशारा करती बाबासाहेब की तस्वीर और प्रतिमा का उपयोग ही करें और जहाँ भी मौका मिले इस संदेश को अन्य लोगों तक पहुँचाए ताकि सच बहुजन समाज के लोगों के सामने आ सके और वे लोग बाबासाहेब के इशारों का अर्थ जानकर अपने आप को शासक बनाने के लिर प्रेरित कर पाएं.

(लेखक: एन दिलबाग सिंह; यह लेखक के अपने विचार हैं)

Download Suchak App

खबरें अभी और भी हैं...

बहुजन एकता और पत्रकारिता का पतन: एक चिंतन

आज भारतीय पत्रकारिता का गौरवशाली इतिहास रसातल की गहराइयों में समा चुका है। एक ओर जहाँ पत्रकार समाज में ढोंग और पाखंड के काले...

बहुजन आंदोलन: नेतृत्व मार्गदाता है, मुक्तिदाता नहीं

बहुजन आंदोलन की पावन परंपरा का प्रारंभ जगद्गुरु तथागत गौतम बुद्ध से माना जाता है। इस ज्ञानदीप्त परंपरा को सम्राट अशोक, जगद्गुरु संत शिरोमणि...

हुक्मरान बनो: बहुजन समाज के लिए एक सकारात्मक दृष्टिकोण

भारतीय राजनीति के विशाल पटल पर बहुजन समाज की स्थिति और उसकी भूमिका सदा से ही विचार-विमर्श का केंद्र रही है। मान्यवर कांशीराम साहेब...

भटकाव का शिकार : महार, मुस्लिम और दलित की राजनीतिक दुर्दशा

स्वतंत्र महार राजनीति का अंत महाराष्ट्र में महार समुदाय, जो कभी अपनी स्वतंत्र राजनीतिक पहचान के लिए जाना जाता था, आज अपने मुद्दों से भटक...

जगजीवन राम: सामाजिक न्याय और राजनीतिक नेतृत्व की विरासत

जगजीवन राम, जिन्हें प्यार से "बाबूजी" के नाम से जाना जाता था, भारतीय राजनीति, स्वतंत्रता संग्राम और सामाजिक न्याय आंदोलनों में एक प्रमुख व्यक्ति...

बौद्ध स्थलों की पुकार: इतिहास की रोशनी और आज का अंधकार

आज हम एक ऐसी सच्चाई से पर्दा उठाने जा रहे हैं, जो न केवल हमारी चेतना को झकझोर देती है, बल्कि हमारे समाज की...

ओबीसी की वास्तविक स्थिति और उनकी राजनीतिक दिशा

ओबीसी समाज में लंबे समय से यह गलतफहमी फैलाई गई है कि वे समाज में ऊंचा स्थान रखते हैं, जबकि ऐतिहासिक और सामाजिक वास्तविकता...

भारत का लोकतंत्र और चुनावी सुधार: आनुपातिक प्रतिनिधित्व की आवश्यकता

प्रस्तावना: विविधता और जाति व्यवस्था भारत एक विविधतापूर्ण देश है, जहाँ अनेक भाषाएँ, धर्म और हजारों जातियाँ सह-अस्तित्व में हैं। यहाँ की सामाजिक व्यवस्था में...

इतिहास का बोझ और लोकतांत्रिक भारत

भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जिसका मार्गदर्शन भारत का संविधान करता है। संविधान ने स्पष्ट रूप से यह सिद्धांत स्थापित किया है कि 15...

सपा का षड्यंत्र और दलितों की एकता: एक चिंतन

भारतीय राजनीति का परिदृश्य एक विशाल और जटिल कैनवास-सा है, जहाँ रंग-बिरंगे सामाजिक समीकरणों को अपने पक्ष में करने हेतु विभिन्न दल सूक्ष्म से...

हिंदुत्व, ध्रुवीकरण और बहुजन समाज: खतरे में कौन?

प्रस्तावना: एक गढ़ा हुआ नैरेटिव पिछले कुछ दशकों से भारत में यह नैरेटिव गढ़ा गया है कि हिंदुत्व खतरे में है। इस कथन ने जनमानस...

दलित साहित्य और बसपा: प्रतिरोध से सृजन की संनाद यात्रा

दलित साहित्य और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भारतीय समाज में शोषित वर्गों के उत्थान और उनकी आवाज को सशक्त करने के दो प्रभावशाली माध्यम...