30.1 C
New Delhi
Wednesday, October 22, 2025

राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फूले – भारत की प्रथम शिक्षिका

आज बहुजन समाज संग अन्य मानवतावादी लोग माता सावित्रीबाई फूले के जन्म दिन के अवसर पर उनके योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. सावित्रीबाई फूले से राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फूले तक के सफरनामें में राष्ट्रपिता ज्योतिबा फूले का सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

अपने जीवन में घटित घटनाओं के परिणामस्वरूप राष्ट्रपिता महामानव ज्योतिराव फुले को जब सच्चाई का ज्ञान हुआ तो उन्हें लगा कि जब तक समाज को शिक्षा से नहीं जोड़ा जाएगा तब तक समाज की दशा सुधरने का नाम नहीं लेगी. इसके लिए उन्होंने शोषित बहुजन समाज को पढ़ाना शुरू किया. साथ ही, अपनी पत्नी सावित्री बाई फुले को घर पर ही पढ़ाना शुरू किया और मिशनरी संस्थान से शिक्षण प्रशिक्षण परीक्षा पास कराकर उन्हें भारत की प्रथम अध्यापिका बनाकर एक नया इतिहास रचने का काम किया.

शिक्षा प्राप्त कर राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले जी घर पर नहीं बैठी बल्कि शोषित बहुजन समाज की बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए 1 जनवरी 1848 को राष्ट्रपिता ज्योतिबा फूले के संग से एक बालिका विद्यालय खोला लेकिन उसमें कोई भी अपनी बच्चियों को पढ़ने के लिए भेजने को तैयार नहीं था क्योंकि ब्राह्मणों ने समाज को भ्रमित कर रखा था कि शास्त्रों में बालिका को पढ़ना अशुभ माना जाता है. यदि फिर भी कोई बालिका विद्यालय में आकर पढ़ेगी तो जब उसकी शादी होगी तो कुछ ही दिनों बाद वह विधवा हो जाएगी.

बेटी के विधवा होने के डर से कोई भी अपनी बच्चियों को विद्यालय में पढ़ने के लिए भेजने को तैयार नहीं था लेकिन सावित्री बाई फुले एवं महामानव ज्योतिराव फुले के लगातार समझाइस एवं सच्चे प्रयासों से कुछ माता-पिता अपनी बच्चियों को स्कूल भेजने लगे. यह देखकर ब्राह्मण समाज में हड़कंप मच गया. तुरन्त ही, उन्होंने आन-फानन में गांव की पंचायत बुलाई व उस पंचायत में ज्योतिराव फुले के पिता गोविंद राव फुले को बुलाकर भरी पंचायत में फरमान सुनाया कि आपकी पुत्रवधू धर्म के खिलाफ काम कर रही है. हम इस प्रकार धर्म को नुकसान नहीं होने देंगे. इसलिए आप अपनी पुत्रवधू को बालिकाओं को पढ़ाने से  रोको, और रोक नहीं सकते हो तो उन्हें घर से बेदखल करो वरना हम तुम्हें तुम्हारी बिरादरी से बाहर करवा देंगे.

गोविंद राव फुले ने अपने पुत्र और पुत्रवधु को बालिकाओं को पढ़ाने से बार-बार मना किया लेकिन वे दोनों लोग बिल्कुल भी नहीं माने. इसलिए उनके पिता ने ब्राह्मणों की धमकी के चलते उन्हें घर से निकाल दिया.

घर से निकाल देने के बाद सावित्री बाई फुले की सहेली फातिमा शेख ने अपने घर में स्कूल खोलने का आग्रह किया एवं अपनी सहेली के आग्रह पर उन्हीं के घर पर बालिकाओं को पढ़ाना शुरू किया जिससे नाराज होकर बहुत सी महिलाएं सावित्री बाई फुले पर पत्थर और गोबर फैंकती थी लेकिन फिर भी वह आजीवन अपने अभियान में लगी रही.

राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फूले कहतीं हैं कि –

जाओ जाकर पढ़ो-लिखो,
बनो आत्मनिर्भर,
बनो मेहनती काम करो,
ज्ञान और धन इकट्ठा करो,
ज्ञान के बिना सब खो जाता है,
ज्ञान के बिना हम जानवर बन जाते है,
इसलिए खाली ना बैठो,
जाओ जाकर शिक्षा लो,
दमितों और त्याग दिए गयों के दुखों का अंत करो,
तुम्हारे पास सीखने का सुनहरा मौका है,
इसलिए सीखो और जाति के बंधन तोड़ दो,
ब्राह्मणों के ग्रंथ जल्दी से जल्दी फेंक दो.

आज लाखों महिलाएं बीटीसी अथवा बीएड किये हुए हैं एवं अध्यापिका बनने की सभी योग्यता रखकर भी शिक्षा के अभियान में अपनी भूमिका किस तरह और कितना निभा रही हैं यह एक महत्वपूर्ण प्रश्न है जबकि अब तो उन पर पत्थर और गोबर फेंकने का डर भी नहीं है.

राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले ने अपने जीवनसाथी महामानव ज्योतिराव फुले की वह बात सदैव याद रखी जो उन्होंने कही थी कि –

शिक्षा बिना मति गयी,
मति बिना नीति गयी,
नीति बिना गति गयी,
गति बिना धन गया,
धन के अभाव में बहुजन समाज गुलाम हुआ,
और ये सब शिक्षा के अभाव में हुआ.

राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फूले और राष्ट्रपिता ज्योतिबा फूले ने 1 जनवरी 1848 को पूना में पहला बालिका विद्यालय की नींव रखकर भारत में शिक्षा क्रांति का आगाज किया. इसलिए सामाजिक व राजनैतिक विश्लेषक इन्द्रा साहेब ने 1 जनवरी को ‘राष्ट्रीय शिक्षा दिवस‘ तथा भारत राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फूले के अतुलनीय, अनूठे व अदम्य साहसी योगदान के मद्देनजर  माता सावित्रीबाई फूले के जन्म दिन (3 जनवरी) को ‘राष्ट्रीय शिक्षिका दिवस‘ और राष्ट्रपिता ज्योतिबा फूले के जन्म दिन (11 अप्रैल) को ‘राष्ट्रीय शिक्षक दिवस‘ के तौर पर सेलिब्रेट करने की पहल की है.

बामसेफ, डीएस-4 और बसपा के जरिये आज जब मान्यवर कांशीराम साहेब, बहन कु मायावती जी ने फूले दंपत्ति और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को पूना से निकाल कर अखिल भारतीय फलक पर स्थापित कर दिया है, उनके संदेशों, विचारों को जन-जन तक पहुँचा दिया है तो अब यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम सब मिलकर राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले एवं राष्ट्रपिता ज्योतिबा फूले व परम पूज्य बाबासाहेब डॉ अम्बेडकर के आन्दोलन को आगे बढ़ाएं, प्रत्येक बालक-बालिका को शिक्षित बनाएं और भारत राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें.


— लेखक —

(अमिता अम्बेडकर, बहुजन समाज पार्टी)

Download Suchak App

खबरें अभी और भी हैं...

Opinion: समाजिक परिवर्तन के साहेब – मान्यवर कांशीराम

भारतीय समाज सहस्राब्दी से वर्ण व्यवस्था में बंटा है. लिखित इतिहास का कोई पन्ना उठा लें, आपको वर्ण मिल जायेगा. ‌चाहे वह वेद-पुराण हो...

एससी, एसटी और ओबीसी का उपवर्गीकरण- दस मिथकों का खुलासा

मिथक 1: उपवर्गीकरण केवल तभी लागू हो सकता है जब क्रीमी लेयर लागू हो उपवर्गीकरण और क्रीमी लेयर दो अलग अवधारणाएँ हैं. एक समूह स्तर...

कर्नाटक में दलित आरक्षण का 6:6:5 फॉर्मूला तय; जानिए किसे कितना मिला आरक्षण?

बेंगलुरु: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने मंगलवार रात लंबी कैबिनेट बैठक में अनुसूचित जाति (एससी) के लिए 17% आरक्षण को तीन हिस्सों में बांटने...

स्वतंत्र बहुजन राजनीति बनाम परतंत्र बहुजन राजनीति: प्रो विवेक कुमार

"स्वतंत्र बहुजन राजनीति" और "परतंत्र बहुजन राजनीति" पर प्रो विवेक कुमार का यह लेख भारत में दलित नेतृत्व की अनकही कहानी को उजागर करता...

गौतम बुद्ध, आत्मा और AI: चेतना की नयी बहस में भारत की पुरानी भूल

भारत की सबसे बड़ी और पुरानी समस्या पर एक नयी रोशनी पड़ने लगी है। तकनीकी विकास की मदद से अब एक नयी मशाल जल...

आषाढ़ी पूर्णिमा: गौतम बुद्ध का पहला धम्म उपदेश

आषाढ़ी पूर्णिमा का मानव जगत के लिए ऐतिहासिक महत्व है. लगभग छब्बीस सौ साल पहले और 528 ईसा पूर्व 35 साल की उम्र में...

बाबू जगजीवन और बाबासाहेब डॉ अम्बेड़कर: भारतीय दलित राजनीति के दो बड़े चेहरे

बाबू जगजीवन राम का जन्म 5 अप्रैल, 1908 में हुआ था और बाबासाहब डॉ. अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 में. दोनों में 17...

सामाजिक परिवर्तन दिवस: न्याय – समता, स्वतंत्रता और बंधुत्व का युगप्रवर्तक प्रभात

भारतीय समाज की विषमतावादी व्यवस्था, जो सदियों से अन्याय और उत्पीड़न की गहन अंधकारमयी खाइयों में जकड़ी रही, उसमें दलित समाज की करुण पुकार...

धर्मांतरण का संनाद: दलित समाज की सुरक्षा और शक्ति

भारतीय समाज की गहन खोज एक मार्मिक सत्य को उद्घाटित करती है, मानो समय की गहराइयों से एक करुण पुकार उभरती हो—दलित समुदाय, जो...

‘Pay Back to Society’ के नाम पर छले जाते लोग: सामाजिक सेवा या सुनियोजित छल?

“Pay Back to Society” — यह नारा सुनने में जितना प्रेरणादायक लगता है, व्यवहार में उतना ही विवादास्पद होता जा रहा है। मूलतः यह...

प्रतिभा और शून्यता: चालबाज़ी का अभाव

प्रतिभा का वास्तविक स्वरूप क्या है? क्या वह किसी आडंबर या छल-कपट में लिपटी होती है? क्या उसे अपने अस्तित्व को सिद्ध करने के...

सतीश चंद्र मिश्रा: बहुजन आंदोलन का एक निष्ठावान सिपाही

बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और कानूनी सलाहकार सतीश चंद्र मिश्रा पर अक्सर सवाल उठाए जाते हैं। कुछ लोग उनके बीएसपी के प्रति...