26.1 C
New Delhi
Tuesday, October 21, 2025

राजर्षि शाहूजी महाराज से मायावती तक: सामाजिक परिवर्तन की विरासत और बहुजन चेतना का संघर्ष

आज का दिन हम सबको उस महानायक की याद दिलाता है, जिन्होंने सामाजिक न्याय, समता और बहुजन उन्नति की नींव रखी — राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज। वे केवल एक प्रजावत्सल शासक ही नहीं थे, बल्कि भारत में आरक्षण की विचारधारा को व्यवहार में लाने वाले पहले युगद्रष्टा भी थे। उनका सम्पूर्ण जीवन सामाजिक क्रांति का एक जीवंत दस्तावेज रहा, जिसमें शिक्षा, आत्मसम्मान और अधिकारों के प्रति बहुजन समाज को जागरूक करने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य हुए।

शाहूजी महाराज ने उस दौर में, जब जातिवादी मानसिकता समाज की रग-रग में व्याप्त थी, तब वंचित, शोषित और उपेक्षित वर्गों के लिए शिक्षा और नौकरी में आरक्षण लागू किया। यह केवल नीतिगत परिवर्तन नहीं था, बल्कि समता पर आधारित समाज की ओर एक क्रांतिकारी कदम था। वे भारतीय लोकतांत्रिक मूल्यों के पहले संरक्षक थे, जिन्होंने जाति आधारित भेदभाव के विरुद्ध खुलकर आवाज उठाई और व्यवस्था को चुनौती दी।

आज का सामाजिक और राजनीतिक परिदृश्य

यह विडंबना ही है कि आज जिन मंचों पर उनके चित्र और मूर्तियाँ सजे होते हैं, वहीं उनकी विचारधारा का कोई स्थान नहीं होता। राजनीतिक दल बहुजन महापुरुषों की छवियों का केवल प्रतीकात्मक उपयोग करते हैं, जबकि उनके संघर्ष, दर्शन और उद्देश्यों को नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है। वे महापुरुष जिनकी विचारधारा को कभी नकारा गया, आज उन्हीं की प्रतिमाओं के आगे नतमस्तक होने की राजनीति हो रही है। यह बदलाव स्वतः नहीं आया है, बल्कि यह उस दृढ़ और वैचारिक आंदोलन का परिणाम है, जिसकी नींव मान्यवर कांशीराम साहेब और सामाजिक परिवर्तन की महानायिका बहन कुमारी मायावती जी ने अपने संघर्ष से रखी।

बहुजन आंदोलन का सशक्त विस्तार

मान्यवर साहेब ने ‘बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय’ के मंत्र के साथ एक वैचारिक क्रांति शुरू की, जिसे बहन मायावती जी ने नेतृत्व, साहस और अदम्य संघर्ष से सत्ता तक पहुँचाया। बहनजी का नेतृत्व केवल सत्ता प्राप्ति तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने उसे सामाजिक न्याय और समता के माध्यम के रूप में देखा। वे सत्ता को साध्य नहीं, बल्कि साधन मानती हैं — एक ऐसा माध्यम जिससे संविधान की आत्मा को साकार किया जा सके।

बहन मायावती जी द्वारा स्थापित संस्थानों के माध्यम से जीवित होती विरासत

राजर्षि शाहूजी महाराज जैसे महान समतावादी नायकों की स्मृति को बहन मायावती जी ने केवल श्रद्धांजलियों तक सीमित नहीं रखा। उन्होंने उनके विचारों को मूर्त रूप देने हेतु कई ऐतिहासिक कदम उठाए:

  1. छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर – उच्च शिक्षा में वंचित वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने का उदाहरण।
  2. छत्रपति शाहूजी महाराज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ – स्वास्थ्य सुविधाओं को समाज के सबसे पिछड़े तबके तक पहुँचाने का सफल प्रयास।
  3. भागीदारी भवन, लखनऊ – सामाजिक समरसता और संवाद का प्रतीक स्थल।
  4. शिक्षण व प्रशिक्षण केंद्र – UPSC, PCS, मेडिकल, इंजीनियरिंग जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु बहुजन युवाओं को मुख्यधारा में लाने का उपक्रम।
  5. जनपद नामकरण, स्मारक और प्रतिमाएँ – इतिहास को जनचेतना से जोड़ने की सार्थक पहल।

इन संस्थानों के माध्यम से बहनजी ने यह सिद्ध किया कि महापुरुषों की स्मृति केवल दीवारों पर टंगी तस्वीरों से नहीं, बल्कि उनके विचारों को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने से जीवित रहती है।

जातिवादी राजनीति की दुर्भावनाएँ और बहुजन प्रतीकों पर हमले

जब बहुजन समाज पार्टी की सरकार समाप्त हुई और जातिवादी मानसिकता वाले दल सत्ता में आए, तब उन्होंने बहनजी द्वारा स्थापित बहुजन प्रतीकों को मिटाने की साज़िश रची। “मान्यवर कांशीराम साहब विश्वविद्यालय” का नाम बदलकर “बांदा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी” करना और लखनऊ मेडिकल कॉलेज का नाम फिर से “किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज” कर देना केवल नाम परिवर्तन नहीं था — यह बहुजन चेतना पर एक सुनियोजित हमला था।

6 मई 1997 को बसपा सरकार के दौरान बहनजी ने बाँदा जिले से कर्वी और मऊ को अलग करके ‘छत्रपति शाहूजी महाराज नगर’ नाम से नया जिला बनाया। लेकिन 1998 में समाजवादी पार्टी की जातिवादी सरकार ने उसका नाम पुनः ‘चित्रकूट’ कर दिया। यह सभी कार्रवाइयाँ बहुजन समाज के आत्मसम्मान पर चोट थीं।

परिवर्तन की प्रेरणा – बहन मायावती जी

इन हमलों के बावजूद, बहनजी का संघर्ष कभी नहीं रुका। उन्होंने हर परिस्थिति में संविधान को मार्गदर्शक बनाकर निर्णय लिए। उनकी दूरदृष्टि और नीतियों ने समाज के वंचित तबके को राजनीतिक, शैक्षणिक और आर्थिक क्षेत्रों में भागीदारी दिलाने का ऐतिहासिक कार्य किया।

उन्होंने यह दृढ़तापूर्वक सिद्ध किया कि विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया जा सकता। उन्होंने “अम्बेडकर प्रेरणा स्थल”, “बहुजन स्मारक”, भव्य प्रतिमाओं और योजनाओं के माध्यम से सामाजिक चेतना को न केवल जगाया बल्कि उसे संगठित और सशक्त भी किया।

हमारा संकल्प

आज, राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज के महापरिनिर्वाण दिवस पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम केवल मंचीय सम्मान और भाषणों तक सीमित न रहें, बल्कि उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करें। हम बहन मायावती जी के नेतृत्व में, बहुजन समाज पार्टी के माध्यम से उस समता मूलक समाज की स्थापना में अपना सक्रिय योगदान दें, जिसकी कल्पना शाहूजी महाराज, बाबासाहेब अंबेडकर और मान्यवर साहेब ने की थी।

आइए हम मिलकर यह सुनिश्चित करें कि बहुजन महापुरुषों की स्मृति और विचारधारा न तो भुलायी जाए और न ही मिटाई जा सके। यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

(दीपशिखा इन्द्रा – सोशल एक्टिविस्ट, ये लेखक के अपने विचार हैं)

Download Suchak App

खबरें अभी और भी हैं...

Opinion: समाजिक परिवर्तन के साहेब – मान्यवर कांशीराम

भारतीय समाज सहस्राब्दी से वर्ण व्यवस्था में बंटा है. लिखित इतिहास का कोई पन्ना उठा लें, आपको वर्ण मिल जायेगा. ‌चाहे वह वेद-पुराण हो...

एससी, एसटी और ओबीसी का उपवर्गीकरण- दस मिथकों का खुलासा

मिथक 1: उपवर्गीकरण केवल तभी लागू हो सकता है जब क्रीमी लेयर लागू हो उपवर्गीकरण और क्रीमी लेयर दो अलग अवधारणाएँ हैं. एक समूह स्तर...

स्वतंत्र बहुजन राजनीति बनाम परतंत्र बहुजन राजनीति: प्रो विवेक कुमार

"स्वतंत्र बहुजन राजनीति" और "परतंत्र बहुजन राजनीति" पर प्रो विवेक कुमार का यह लेख भारत में दलित नेतृत्व की अनकही कहानी को उजागर करता...

गौतम बुद्ध, आत्मा और AI: चेतना की नयी बहस में भारत की पुरानी भूल

भारत की सबसे बड़ी और पुरानी समस्या पर एक नयी रोशनी पड़ने लगी है। तकनीकी विकास की मदद से अब एक नयी मशाल जल...

बाबू जगजीवन और बाबासाहेब डॉ अम्बेड़कर: भारतीय दलित राजनीति के दो बड़े चेहरे

बाबू जगजीवन राम का जन्म 5 अप्रैल, 1908 में हुआ था और बाबासाहब डॉ. अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 में. दोनों में 17...

सामाजिक परिवर्तन दिवस: न्याय – समता, स्वतंत्रता और बंधुत्व का युगप्रवर्तक प्रभात

भारतीय समाज की विषमतावादी व्यवस्था, जो सदियों से अन्याय और उत्पीड़न की गहन अंधकारमयी खाइयों में जकड़ी रही, उसमें दलित समाज की करुण पुकार...

धर्मांतरण का संनाद: दलित समाज की सुरक्षा और शक्ति

भारतीय समाज की गहन खोज एक मार्मिक सत्य को उद्घाटित करती है, मानो समय की गहराइयों से एक करुण पुकार उभरती हो—दलित समुदाय, जो...

‘Pay Back to Society’ के नाम पर छले जाते लोग: सामाजिक सेवा या सुनियोजित छल?

“Pay Back to Society” — यह नारा सुनने में जितना प्रेरणादायक लगता है, व्यवहार में उतना ही विवादास्पद होता जा रहा है। मूलतः यह...

प्रतिभा और शून्यता: चालबाज़ी का अभाव

प्रतिभा का वास्तविक स्वरूप क्या है? क्या वह किसी आडंबर या छल-कपट में लिपटी होती है? क्या उसे अपने अस्तित्व को सिद्ध करने के...

सतीश चंद्र मिश्रा: बहुजन आंदोलन का एक निष्ठावान सिपाही

बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और कानूनी सलाहकार सतीश चंद्र मिश्रा पर अक्सर सवाल उठाए जाते हैं। कुछ लोग उनके बीएसपी के प्रति...

मान्यवर श्री कांशीराम इको गार्डन: बहनजी का पर्यावरण के लिए अतुलनीय कार्य

बहनजी ने पर्यावरण के लिये Start Today Save Tomorrow तर्ज पर अपनी भूमिका अदा की है, अपने 2007 की पूर्ण बहुमत की सरकार के...

जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी: जातिगत जनगणना पर बहुजन विचारधारा की विजयगाथा

भारत की राजनीति में एक ऐतिहासिक क्षण आया है-जिसे बहुजन आंदोलन की सबसे बड़ी वैचारिक जीत के रूप में देखा जा सकता है. कैबिनेट...