17.5 C
New Delhi
Friday, January 9, 2026

काल का मिथ्या यथार्थ और शून्यता का बोध

बौद्ध दर्शन में काल कोई ठोस, स्वायत्त या वस्तुगत सत्ता नहीं है. वह न तो कहीं संचित है और न ही किसी स्वतंत्र अस्तित्व के साथ उपस्थित. आचार्य नागार्जुन के मध्यमक दर्शन में काल को उसी श्रेणी में रखा गया है, जिस श्रेणी में आत्मा, पदार्थ और सत्ता की अन्य स्थायी कल्पनाएँ आती हैं. अर्थात काल भी एक प्रत्यय है, मन द्वारा निर्मित एक अवधारणा.

हम सामान्यतः भूत, वर्तमान और भविष्य को वास्तविक मान लेते हैं. भूत स्मृति है, भविष्य कल्पना और वर्तमान क्षण भर का अनुभव। किंतु नागार्जुन के अनुसार यदि भूत वास्तव में होता तो वह नष्ट क्यों होता. यदि भविष्य पहले से होता तो वह भविष्य क्यों कहलाता. और यदि वर्तमान स्थायी होता तो वह प्रवाह में क्यों बदलता. इस प्रकार तीनों कालखंड तर्क की कसौटी पर टिक नहीं पाते.

मूलमाध्यमककारिका में नागार्जुन स्पष्ट करते हैं कि जो वस्तु परस्पर निर्भर उत्पन्न होती है, उसका स्वभावतः स्वतंत्र अस्तित्व नहीं हो सकता। काल भी घटनाओं पर आश्रित है, घटनाएँ काल पर नहीं. बिना परिवर्तन के काल की कोई अनुभूति नहीं और बिना मन के उस अनुभूति का कोई आधार नहीं. इसलिए काल स्वयं में सत्य नहीं, बल्कि सापेक्ष अनुभव है.

यहाँ सत्य उस अर्थ में नहीं है जिसे हम स्थूल यथार्थ समझते हैं. नागार्जुन का सत्य द्वि-स्तरीय है: संवृति सत्य और परमार्थ सत्य। काल, इतिहास, क्रम, कारण–कार्य सब संवृति सत्य के अंतर्गत आते हैं. व्यवहार के लिए उपयोगी, किंतु अंतिम नहीं. परमार्थ सत्य में न काल है, न अकाल. वहाँ केवल प्रतीत्यसमुत्पाद है, जो स्वयं शून्य है.

मन जब प्रवाह को पकड़ने का प्रयास करता है, तो वह उसे खंडों में बाँट देता है. इन्हीं खंडों को हम भूत, वर्तमान और भविष्य कहते हैं. यह विभाजन वस्तु का नहीं, दृष्टि का है. इसलिए काल वस्तु नहीं, दृष्टिकोण है। जैसे नदी बहती है, पर हम उसे कल, आज और कल के जल में बाँट देते हैं. नदी नहीं बँटती, हमारी कल्पना बँटती है.

नागार्जुन का काल-विचार हमें यह सिखाता है कि दुख का मूल भी इसी काल-बोध में छिपा है. भूत की स्मृतियाँ और भविष्य की आशंकाएँ वर्तमान को ग्रस लेती हैं. जब मन काल की इस रचना से मुक्त होता है, तब वह क्षण में स्थित होता है, न भूत में बंधा, न भविष्य में उलझा.

अतः काल कोई स्वतंत्र सत्ता नहीं, बल्कि मन की बनाई हुई एक सुविधा है. वह व्यवहार के लिए आवश्यक हो सकता है, पर सत्य नहीं. सत्य न तो भूत है, न वर्तमान और न भविष्य. सत्य इन तीनों की सीमाओं से परे, शून्यता के उस बोध में है जहाँ न आने का भय है और न जाने का शोक.

यही नागार्जुन का काल-दर्शन है – न काल का निषेध, न उसका स्वीकार, बल्कि उसकी शून्यता का साक्षात्कार.

(लेखक: डॉ विकास सिंह)

Download Suchak App

खबरें अभी और भी हैं...

बाबासाहेब का मिशन: सराय नहीं, संकल्प का दुर्ग है

भारतीय इतिहास में कुछ नाम ऐसे हैं जो सदियों की गुलामी की जंजीरों को तोड़ने के प्रतीक हैं। बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ऐसे ही...

राजनीतिक सत्ता से समतामूलक संस्कृति की ओर: बहुजन समाज की स्वतंत्र अस्मिता का उदय

भारतीय समाज और आधुनिक लोकतंत्र के गहन अध्ययन से एक अटल सत्य उभरकर सामने आता है—जिनकी सांस्कृतिक पहचान मजबूत है, उनके पास ही सामाजिक...

भीमा कोरेगांव: जातिवाद पर विजय का ओजस्वी संदेश

दो सौ वर्ष पूर्व की वह गौरवमयी सुबह, जब भीमा नदी के तट पर पुणे के निकट कोरेगांव के मैदान में एक असाधारण महासंग्राम...

सरदार पटेल के दौर में पुलिसिया दमन और आदिवासी संघर्ष: खरसावां गोलीकांड (1948) का गहन ऐतिहासिक विश्लेषण

स्वतंत्र भारत के इतिहास में खरसावां गोलीकांड एक ऐसा कला अध्याय है जो रियासतों के विलय की प्रक्रिया में आदिवासी स्वशासन की मांगों की अनदेखी और पुलिसिया दमन...

सूर्य और चंद्रमा: बहुजन संघर्ष का शाश्वत अंतर

इतिहास की पृष्ठभूमि में जब हम भारतीय समाज की गहन पीड़ा को देखते हैं, तो स्पष्ट हो जाता है कि शोषित, पीड़ित और वंचित...

चमारों की चेतना: आग से राख, राख से सिंहासन

'चमारों की इतनी जुर्रत!चमार राजनीति करेगा!चमार भाषण सुनाएगा!चमार देश चलाएगा!यह कैसा कलियुग आ गया!' यह बात 1980 के मध्य दशक की है। बहुजन समाज पार्टी...

Opinion: धर्म का मर्म शब्दों में नहीं, आचरण में है

बहुम्पि चे संहित भासमानो, न तक्करो होति नरो पमत्तो।गोपोव गावो गणयं परेसं, न भागवा सामञ्ञहस्स होति॥ अप्पम्पि चे संहित भासमानो, धम्मस्स होति अनुधम्मचारी।रागञ्चप दोसञ्चस पहाय...

ओपिनियन: दलित छात्रा की मौत और संस्थागत असंवेदनशीलता: एक सन्नाटा जो लोकतंत्र की आत्मा को झकझोरता है

दिल्ली विश्वविद्यालय की दीवारों के भीतर एक बार फिर वह खामोशी गूंज उठी है, जो हर उस छात्र के दिल में बसी है, जो...

Opinion: समाजिक परिवर्तन के साहेब – मान्यवर कांशीराम

भारतीय समाज सहस्राब्दी से वर्ण व्यवस्था में बंटा है. लिखित इतिहास का कोई पन्ना उठा लें, आपको वर्ण मिल जायेगा. ‌चाहे वह वेद-पुराण हो...

एससी, एसटी और ओबीसी का उपवर्गीकरण- दस मिथकों का खुलासा

मिथक 1: उपवर्गीकरण केवल तभी लागू हो सकता है जब क्रीमी लेयर लागू हो उपवर्गीकरण और क्रीमी लेयर दो अलग अवधारणाएँ हैं. एक समूह स्तर...

स्वतंत्र बहुजन राजनीति बनाम परतंत्र बहुजन राजनीति: प्रो विवेक कुमार

"स्वतंत्र बहुजन राजनीति" और "परतंत्र बहुजन राजनीति" पर प्रो विवेक कुमार का यह लेख भारत में दलित नेतृत्व की अनकही कहानी को उजागर करता...

गौतम बुद्ध, आत्मा और AI: चेतना की नयी बहस में भारत की पुरानी भूल

भारत की सबसे बड़ी और पुरानी समस्या पर एक नयी रोशनी पड़ने लगी है। तकनीकी विकास की मदद से अब एक नयी मशाल जल...