30.1 C
New Delhi
Wednesday, October 22, 2025

बसपा एक अस्पताल है, राजनीति एक डॉक्टर और जाति जानलेवा कैंसर है

भारत जातियों का देश है। बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर कहते हैं कि भारत जातियों का एक बहुमंजिला इमारत है जिसमें ना तो सीढी है, ना ही खिड़की-दरवाजे। जो जिस मंजिल पर पैदा हुआ है उसकों उसी पर मरना है। ये जाति भारत की सबसे बड़ी सच्चाई है। नारी विराधी जातिवादी मनुवादी सनातनी वैदिक ब्रह्मणी हिन्दू धर्म व संस्कृति द्वारा इजाद की गई, पाली-पोषी जा रही इस जाति व्यवस्था ने समाज के हर इंसान के हर पहलू को प्रभावित किया है।

जाति भारत का वह सच है जिसने भारत विकास को सदियों से रोक रखा है। हालांकि, जाति को ख़त्म करने का तरीका बाबा साहेब ने अपनी किताब ‘जाति का उन्मूलन‘ में बता चुके है लेकिन ये भी सच है कि भारतीय समाज में जाति की जड़ इतनी गहरी हो चुकी है कि इसको ह्रदय परिवर्तन से ख़त्म करना गोबर के ढेर पर महल बनाने जैसा है। ऐसे में, मान्यवर समाज कहते हैं कि बहुजन समाज की जातियों को इकट्ठा कर उनकी खोई हुई राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत व अस्मिता को पुनर्स्थापित कर बहुजन समाज को आसमान की उस बुलंदी तक पंहुचा दे कि मनुवादी सनातनी वैदिक ब्राह्मणी हिन्दू स्वघोषित उच्च जाति वाले खुद जाति को ख़त्म करने को मजबूर हो जायें।

जैसा कि सर्वविदित है कि कॉर्ल ब्रेक, मैक्स मूलर और बाबासाहेब डॉ अम्बेडकर के शोध के अनुसार ऋग्वेद में मूलतः तीन वर्ण (ब्रहम्ण, राजन, वैश्य) ही थे। कालांतर में, देश के मूलनिवासी बहुजन राजाओं, सरदारों और कबीलों को छल-कपट से पराजित कर भारत की मूलनिवासी जनसंख्या को शूद्र के तौर पर वर्ण व्यवस्था के सबसे नीचले पायदान पर रखा गया है। देश के बहिष्कृत (अछूत) व शूद्र वर्ग के लोग इस देश के मूलनिवासी है, इनका वजूद, इतिहास, संस्कृति एक ही है। दूसरी भाषा में कहें तो *भारत के मूलनिवासी बहुजन समाज का वह हिस्सा जिसने ब्रहम्णी व्यवस्था की गुलामी को सहर्ष स्वीकार लिया वो शूद्र कहलाये। और, जिन्होंने ब्रह्मणी व्यवस्था को इन्कार दिया, उनका बहिष्कार कर दिया गया वो ही बहिष्कृत, अछूत (चमार/महार/चांडाल आदि) कहलायें।

फलत: भारतीय समाज दो बडे वर्गों में विभाजित हो गया है! एक, त्रिवर्ण! इस त्रिवर्ण के अन्तर्गत ब्रहम्ण, राजन, वैश्य, जो कि शोषक वर्ग हैं, आते हैं। ध्यान देने योग्य है कि ऋग्वेद में कहीं पर भी ‘क्षत्रिय’ शब्द का जिक्र तक नहीं है। वर्ण व्यवस्था में ‘राजन’ मतलब कि ‘राजा’ का जिक्र है, क्षत्रिय का नहीं। क्षत्रिय शब्द की उत्पत्ति पालि प्रकृत के ‘खत्तिय’ शब्द से मानी जाती है जिसका मतलब होता है खेती से जुड़े लोग जो कि भारतीय समाज का मेहनतकश मजदूर वर्ग (बहुजन समाज) है। अब ये सब कैसे शूद्र हो गये और दूसरे कैसे क्षत्रिय लिखकर खुद राजन की श्रेणी में दर्ज किए गए, यह अलग से शोध का विषय है।

फिलहाल, दूसरा वर्ग है, मूलनिवासी बहुजन समाज है जो कि वंचित-शोषित है, जिसमें हिन्दू व्यवस्था का हिस्सा शूद्र वर्ग और हिन्दू व्यवस्था के बाहर का हिस्सा बहिष्कृत अछूत व आदिवासी समाज आता है। ब्रहम्णी षडयंत्रतों के तहत ही बहुजनों में विखण्डन को बनाये रखने के लिए शूद्र वर्ण को हजारों जातियों में बाँट दिया गया। इस तरह ये वर्ण व्यवस्था ही जातियों की जननी है।

आज भी भारत की पूरी व्यवस्था जाति रूपी कैंसर की गिरफ्त में है। जाति भारत की राजनीति-अर्थनीति-सामाजिक-सांस्कृतिक ढॉचे को प्रभावित करती है। सवर्णों और यहाँ तक की शूद्रों (अहीर, कुर्मी, लोध, कोइरी आदि) के मन में भी वंचित जगत (चमार/महार/चांडाल आदि) के प्रति नफरत समाज के हर क्षेत्र में दिखाई पड़ता है। रोहित-तडवी-मेघवाल आदि बहुजन छात्रों की संस्थानिक हत्या, घोड़ी पर बरात निकालने पर वंचित जगत के साथ मारपीट-बहिष्कार, आये दिन बाबा साहेब की प्रतिमा पर हमला, खेतों में मजदूरी ना करने पर बहिष्कार, गैंग रेप आदि जाति देखकर ही होता है।

आज के कुछ स्वघोषित मेरिटवाले सांस्कृतिक तौर पर अपराधी ब्राह्मण और उनके गुलाम (सवर्ण जिसमें शूद्र भी शामिल हैं) ये प्रचार कर रहे है कि जाति व्यवस्था और जातिवाद एंटी-हिन्दूइज़्म है लेकिन वे इस बात को क्यों नजरअंदाज कर रहे है कि हिन्दूइज़्म की नींव ही जाति व्यवस्था और जातिवाद के कन्धों पर टिकी हुई है। जिस पल जाति व्यवस्था और जातिवाद ख़त्म हो जायेगा ठीक उसी पल सनातनी मनुवादी वैदिक ब्राह्मणी हिन्दू धर्म / हिन्दूइज़्म का सर्वनाश हो जायेगा। यही वजह है कि ब्राह्मणों और सवर्णों ने नारी मुक्ति, बाल विवाह मुक्ति, विधवा विवाह, शिक्षा आदि के लिए ढोंग ही सही परन्तु आन्दोलन तो चलाया लेकिन जाति उन्मूलन के लिए कभी कोई आन्दोलन नहीं चलाया और न ही ये कभी चलायेगें। इसलिए समाज के पापों के अंत की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ बहुजनों के कन्धों पर है। ध्यान रहें ये लड़ाई मानवता के मुक्ति की लड़ाई है, ये इंसानियत को जिन्दा रखने की लड़ाई है, ये लड़ाई हमारी है, इसलिए इस सामाजिक संग्राम का महासेनापति हमें ही बनना पड़ेगा। इसलिए बाबा साहेब राजनीतिक सत्ता को मास्टर चाबी कहते हैं जिसके द्वारा शोषित वर्ग अपने लिए अवसर (न्याय आदि) के सारे दरवाजे खोल सकता है। यदि सवर्णों ने जाति और जातिवाद से तौबा कर लिया है तो वसुधैव कुटुम्बकम् का जाप करने लोग जाति आधारित जनगणना, जाति आधारित भागीदारी से डरते क्यूँ है?

बाबासाहेब डॉ अम्बेडकर ने अपराधी समाज के लिए जाति का उन्मूलन लिखा जिसकों नजरअंदाज कर दिया गया। इस पर आज भी अपराधी समाज विमर्श करने को तैयार नहीं है। इसलिए ये बहुजन समाज की जिम्मेदारी बनती है कि वो शोषित जातियों को इकट्ठा कर उनके मुद्दों को केन्द्र में रख कर राजनीति करें। हमारे विचार से बहुजन समाज को चाहिए कि खुद जाति और जातिवाद को इतना बड़ा मुद्दा बना दे कि ब्रहम्णी रोगी खुद अपना इलाज कराने को मजबूर हो जाय। याद रहें, बसपा एक अस्पताल है, राजनीति एक डॉक्टर और जाति जानलेवा कैंसर है। जिस तरह से डाक्टर ही कैंसर का इलाज कर सकता है, ठीक उसी तरह से राजनीति ही जाति का इलाज कर सकती है।

जो जातिवार जनगणना व इसके आकड़ों से घबरायें, जो जाति पर चर्चा करने से कतरायें, जो जाति पर होने वाली राजनीति का विरोध करें, जो जाति को समस्या मानने से इन्कार करें, जो जातिगत बहुजन आरक्षण का विरोध करें, वहीं जातिवाद का पोषक है, वहीं जातिवादी है, ब्रहम्णी रोगी है। इसलिए जाति के मुद्दे पर खुलकर बहस होनी चाहिए, विमर्श होनी चाहिए, सेमिनार-साहित्य के माध्यम से इस मुद्दे पर, इसके हर पहलू पर खुली चर्चा होनी ही चाहिए। आज सांस्कृतिक तौर अपराधी समाज जिसे जाति के नाम पर ही सारी राजनैतिक-आर्थिक-सामाजिक-सांस्कृतिक सहूलियतें प्राप्त हैं वो अपराधी समाज जाति के नाम पर विमर्श करने को तैयार नहीं है क्योंकि ये अपराधी समाज ये जानता है कि जाति पर चर्चा जाति को कमजोर करेगी। परिणामतः जाति कमजोर होगी, तो ब्रहम्णी व्यवस्था कमजोर होगी जिसके परिणामस्वरूप अपराधी समाज का वर्चस्व खत्म हो जायेगा।

‘हमें बहुत दुःख होता, जब ये देखता हूँ कि जाति को मिटाने वाली बहुजन कौम आज खुद अपनी जाति पर गर्व कर रही है। बाबा साहेब ने भी कभी हिंदुत्व को नहीं माना, न ही उनके देवी-देवताओं को। बाबा साहेब ने कभी जाति पर न तो गर्व किया और न ही गर्व करने का सन्देश दिया, बल्कि उन्होंने तो जाति का उन्मूलन नामक पुस्तक लिखकर जाति को खत्म करने के उपाय बताये।’ हमारे निर्णय में, ‘सच्चा अम्बेडकरी कभी जाति, जो कि मानवता विरोधी है, पर गर्व नहीं कर सकता है। जाति पर गर्व करना मतलब कि ब्राह्मणवाद व हिंदुत्व को बढ़ावा देना, ब्राह्मणो की गुलामी को सहर्ष स्वीकार करना और ये एक मुक्त मानव के नहीं बल्कि एक ‘हैप्पी स्लेव’ के गुण है।’

बहुजनों के संदर्भ में हमारा मानना है कि जाति उन्मूलन की दिशा में यदि बहुत बड़ा न सही तो छोटे-छोटे कदम उठाकर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। ये सच कि जाति की जड़ें हमारे समाज में बहुत गहराई तक जमी हुई है लेकिन फिर भी इनको उखाड़ कर फेका जा सकता है। जाति का उन्मूलन में, बाबासाहेब द्वारा, धर्म (हिन्दुत्व) की सत्ता का बहिष्कार करना, पुरोहितवाद को चुनौती देकर और अंतर्जातीय विवाह को स्वीकार करने की बात कही गई है। यदि बहुजन समाज ही इस बात को स्वीकार कर ले तो बहुजन समाज में आपसी भाईचारा जरूर मजबूत होगा। परिणामस्वरूप, उसकी सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, शैक्षणिक एवं राजनैतिक अस्मिता मजबूत होगी जो उसको स्थायी तौर पर शासक बना देगी। शासक बनकर ये अपने और भारत की उन्नति के सभी दरवाजे खोल सकता है, सुन्दर, सुरक्षित, सुदृढ़ और समतामूलक समाज का सृजन कर भारत राष्ट्र निर्माण के लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है।


— लेखक —
(इन्द्रा साहेब – ‘A-LEF Series- 1 मान्यवर कांशीराम साहेब संगठन सिद्धांत एवं सूत्र’ और ‘A-LEF Series-2 राष्ट्र निर्माण की ओर (लेख संग्रह) भाग-1′ एवं ‘A-LEF Series-3 भाग-2‘ के लेखक हैं.)


Buy Now LEF Book by Indra Saheb
Download Suchak App

खबरें अभी और भी हैं...

डीग में बसपा का संगठन समीक्षा एवं प्रशिक्षण शिविर, राजस्थान में मजबूती का संकल्प

डीग (भरतपुर), 30 सितंबर 2025 — बहुजन समाज पार्टी द्वारा आज विधानसभा स्तरीय संगठन समीक्षा एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन नगर (डीग) में किया...

Opinion: समाजिक परिवर्तन के साहेब – मान्यवर कांशीराम

भारतीय समाज सहस्राब्दी से वर्ण व्यवस्था में बंटा है. लिखित इतिहास का कोई पन्ना उठा लें, आपको वर्ण मिल जायेगा. ‌चाहे वह वेद-पुराण हो...

बिहार चुनाव 2025: BSP की तैयारी पूरी समीक्षा बैठक में महत्वपूर्ण फैंसलें

बिहार चुनाव: आगामी कुछ महीनों में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने चुनावी रणनीति को अंतिम रूप...

एससी, एसटी और ओबीसी का उपवर्गीकरण- दस मिथकों का खुलासा

मिथक 1: उपवर्गीकरण केवल तभी लागू हो सकता है जब क्रीमी लेयर लागू हो उपवर्गीकरण और क्रीमी लेयर दो अलग अवधारणाएँ हैं. एक समूह स्तर...

कर्नाटक में दलित आरक्षण का 6:6:5 फॉर्मूला तय; जानिए किसे कितना मिला आरक्षण?

बेंगलुरु: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने मंगलवार रात लंबी कैबिनेट बैठक में अनुसूचित जाति (एससी) के लिए 17% आरक्षण को तीन हिस्सों में बांटने...

130वें संविधान संशोधन बिल पर मायावती का तीखा हमला, कहा- “लोकतंत्र होगा कमज़ोर”

नई दिल्ली। संसद में कल भारी हंगामे के बीच केंद्र सरकार ने 130वाँ संविधान संशोधन बिल पेश किया. इस पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा)...

स्वतंत्र बहुजन राजनीति बनाम परतंत्र बहुजन राजनीति: प्रो विवेक कुमार

"स्वतंत्र बहुजन राजनीति" और "परतंत्र बहुजन राजनीति" पर प्रो विवेक कुमार का यह लेख भारत में दलित नेतृत्व की अनकही कहानी को उजागर करता...

मायावती ने अमेरिकी टैरिफ को बताया ‘विश्वासघाती’, संसद में चर्चा की मांग

Mayawati on Trump: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए भारी-भरकम 50 प्रतिशत टैरिफ को लेकर तीखी प्रतिक्रिया...

अमेरिका की आर्थिक सख्ती पर मायावती की दो टूक – “देशहित से कोई समझौता नहीं होना चाहिए”

Mayawati Big Statement on Trump Action: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री UP मायावती ने अमेरिका द्वारा भारत पर आयात...

संसद में उठा “सेक्युलरिज़्म” हटाने का मुद्दा, मायावती बोलीं – संविधान से छेड़छाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं!

नई दिल्ली: संसद में कानून मंत्री के बयान से देश की राजनीति में हलचल मच गई है. चर्चा गर्म है कि क्या सरकार संविधान...

संसद का मानसून सत्र 2025 शुरू: मायावती की सरकार-विपक्ष से एकजुटता की अपील

नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती बहनजी ने आज से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र 2025 को...

विश्वनाथ पाल ने दिया सपा को झटका, सैकड़ों मुस्लिम नेता बसपा में शामिल

यूपी: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर और श्रावस्ती जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके मुखिया अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगा है. आज दिनांक...