17.5 C
New Delhi
Friday, January 9, 2026

बाबासाहेब का मिशन: सराय नहीं, संकल्प का दुर्ग है

भारतीय इतिहास में कुछ नाम ऐसे हैं जो सदियों की गुलामी की जंजीरों को तोड़ने के प्रतीक हैं। बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ऐसे ही महान व्यक्तित्व हैं। उनका मिशन कोई साधारण आंदोलन नहीं, बल्कि एक महाक्रांति है – सामाजिक परिवर्तन की महाक्रांति, जो सदियों से दबे-कुचले बहुजन समाज को आत्मसम्मान, स्वतंत्रता, समता, बंधुत्व और स्वाभिमान की ऊँचाइयों तक पहुँचाने का संकल्प है। लेकिन यह मिशन कोई सराय नहीं है, जहाँ कोई भी जब चाहे आ जाए और जब चाहे चला जाए। यह एक महान आन्दोलन है, जिसमें केवल वे ही सच्चे सहयोगी बन सकते हैं जो सोच-समझकर, पूरे समर्पण के साथ इसमें कूदें।

इस मिशन की गहराई को समझने के लिए हमें मान्यवर श्री कांशीराम साहेब की दूरदर्शी बातों की ओर मुड़ना होगा। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के संस्थापक मान्यवर श्री कांशीराम साहेब ने बाबासाहेब की विचारधारा को ‘राजनीतिक शक्ति‘ में बदलने का जो महान कार्य किया, वह भारतीय इतिहास में एक अनुपम मिसाल है। वे कहते हैं:

ये शब्द केवल एक उद्घोष नहीं, बल्कि एक चेतावनी हैं – उन अवसरवादियों (चमचों) के लिए जो आंदोलन को अपने निजी लाभ का साधन समझते हैं। मान्यवर श्री कांशीराम साहेब जानते थे कि बहुजन समाज के दुश्मन केवल बाहरी शक्तियाँ (मनुवादी) ही नहीं, बल्कि अंदर का अवसरवाद (चमचापन) भी है। यदि कार्यकर्ता केवल पद, सत्ता या व्यक्तिगत लाभ के लिए आएँगे, तो विफलता के क्षण में वे पलायन कर जाएँगे या दुश्मन के सामने घुटने टेक देंगे। इसलिए उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस आंदोलन में केवल निस्वार्थ, ईमानदार और फुले, शाहू तथा बाबासाहेब की विचारधारा पर अटूट विश्वास रखने वाले कार्यकर्ताओं की ही जरूरत है। भीड़ इकट्ठा करना हमारा कोई लक्ष्य नहीं है; गुणवत्ता, त्याग और समर्पण इस मिशन की जरूरत है।

बसपा कोई साधारण राजनीतिक दल नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन एवं आर्थिक मुक्ति का एक जीवंत महाआंदोलन है। यह फुले-शाहू-अम्बेडकर की उस विचारधारा की वाहक है जो जाति व्यवस्था की जड़ों को उखाड़ फेंकने, भारत को सशक्त, आत्मनिर्भर व समतावादी राष्ट्र बनाने का सपना देखती है। बाबासाहेब ने संविधान के माध्यम से कानूनी समता और वैचारिकी के माध्यम से सम्पूर्ण मुक्ति का मार्ग प्रशस्त किया, लेकिन मान्यवर श्री कांशीराम साहेब ने बहुजन सामर्थ्य को राजनीतिक ताकत व सत्ता में बदलकर सामाजिक समता व आर्थिक मुक्ति के मार्ग पर चलना सिखाया। उनका संदेश था – “जूठ-मूठ खाना छोड़ो” अर्थात दूसरों की कृपा पर निर्भर रहना बंद करो। बहुजन समाज अपने बलबूते पर सत्ता हासिल कर सकता है, अपनी सरकार बना सकता है, और अपने हक खुद प्राप्त कर सकता है।

आज के दौर में, जब राजनीति अवसरवाद और सौदेबाजी का पर्याय बन चुकी है, मान्यवर श्री कांशीराम साहेब की ये बातें और भी प्रासंगिक हो जाती हैं। बहुजन समाज को समझना होगा कि सत्ता की कुंजी उनके वोट में है, उनकी एकता में है। लेकिन यह एकता केवल संख्याबल की नहीं, बल्कि अम्बेडकरी विचारधारा वाले बहुजनों की होनी चाहिए। जो लोग बाबासाहेब के मिशन में आते हैं, उन्हें सोच-समझकर आना चाहिए – क्योंकि यह रास्ता आसान नहीं है। यह संघर्ष, समर्पण और त्याग का रास्ता है, जहां ‘सामाजिक परिवर्तन और आर्थिक मुक्ति‘ का लक्ष्य व्यक्तिगत लाभ से ऊपर है।

याद रखिए, बहुजन समाज का उदय तब तक नहीं होगा जब तक उसके कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से, ईमानदारी से और फुले-शाहू-अम्बेडकर की विचारधारा पर अडिग रहकर आगे न बढ़ें। बसपा का झंडा केवल एक चुनाव चिह्न नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन एवं आर्थिक मुक्ति की महाक्रांति का प्रतीक है। आइए, हम सब मिलकर इस मिशन को मजबूत बनाएँ – भीड़ बनकर नहीं, बल्कि समर्पित सिपाही बनकर।


— लेखक —
(इन्द्रा साहेब – ‘A-LEF Series- 1 मान्यवर कांशीराम साहेब संगठन सिद्धांत एवं सूत्र’ और ‘A-LEF Series-2 राष्ट्र निर्माण की ओर (लेख संग्रह) भाग-1′ एवं ‘A-LEF Series-3 भाग-2‘ के लेखक हैं.)


Buy Now LEF Book by Indra Saheb
Download Suchak App

खबरें अभी और भी हैं...

राजनीतिक सत्ता से समतामूलक संस्कृति की ओर: बहुजन समाज की स्वतंत्र अस्मिता का उदय

भारतीय समाज और आधुनिक लोकतंत्र के गहन अध्ययन से एक अटल सत्य उभरकर सामने आता है—जिनकी सांस्कृतिक पहचान मजबूत है, उनके पास ही सामाजिक...

भीमा कोरेगांव: जातिवाद पर विजय का ओजस्वी संदेश

दो सौ वर्ष पूर्व की वह गौरवमयी सुबह, जब भीमा नदी के तट पर पुणे के निकट कोरेगांव के मैदान में एक असाधारण महासंग्राम...

काल का मिथ्या यथार्थ और शून्यता का बोध

बौद्ध दर्शन में काल कोई ठोस, स्वायत्त या वस्तुगत सत्ता नहीं है. वह न तो कहीं संचित है और न ही किसी स्वतंत्र अस्तित्व...

सरदार पटेल के दौर में पुलिसिया दमन और आदिवासी संघर्ष: खरसावां गोलीकांड (1948) का गहन ऐतिहासिक विश्लेषण

स्वतंत्र भारत के इतिहास में खरसावां गोलीकांड एक ऐसा कला अध्याय है जो रियासतों के विलय की प्रक्रिया में आदिवासी स्वशासन की मांगों की अनदेखी और पुलिसिया दमन...

सूर्य और चंद्रमा: बहुजन संघर्ष का शाश्वत अंतर

इतिहास की पृष्ठभूमि में जब हम भारतीय समाज की गहन पीड़ा को देखते हैं, तो स्पष्ट हो जाता है कि शोषित, पीड़ित और वंचित...

चमारों की चेतना: आग से राख, राख से सिंहासन

'चमारों की इतनी जुर्रत!चमार राजनीति करेगा!चमार भाषण सुनाएगा!चमार देश चलाएगा!यह कैसा कलियुग आ गया!' यह बात 1980 के मध्य दशक की है। बहुजन समाज पार्टी...

Opinion: धर्म का मर्म शब्दों में नहीं, आचरण में है

बहुम्पि चे संहित भासमानो, न तक्करो होति नरो पमत्तो।गोपोव गावो गणयं परेसं, न भागवा सामञ्ञहस्स होति॥ अप्पम्पि चे संहित भासमानो, धम्मस्स होति अनुधम्मचारी।रागञ्चप दोसञ्चस पहाय...

ओपिनियन: दलित छात्रा की मौत और संस्थागत असंवेदनशीलता: एक सन्नाटा जो लोकतंत्र की आत्मा को झकझोरता है

दिल्ली विश्वविद्यालय की दीवारों के भीतर एक बार फिर वह खामोशी गूंज उठी है, जो हर उस छात्र के दिल में बसी है, जो...

Opinion: समाजिक परिवर्तन के साहेब – मान्यवर कांशीराम

भारतीय समाज सहस्राब्दी से वर्ण व्यवस्था में बंटा है. लिखित इतिहास का कोई पन्ना उठा लें, आपको वर्ण मिल जायेगा. ‌चाहे वह वेद-पुराण हो...

एससी, एसटी और ओबीसी का उपवर्गीकरण- दस मिथकों का खुलासा

मिथक 1: उपवर्गीकरण केवल तभी लागू हो सकता है जब क्रीमी लेयर लागू हो उपवर्गीकरण और क्रीमी लेयर दो अलग अवधारणाएँ हैं. एक समूह स्तर...

स्वतंत्र बहुजन राजनीति बनाम परतंत्र बहुजन राजनीति: प्रो विवेक कुमार

"स्वतंत्र बहुजन राजनीति" और "परतंत्र बहुजन राजनीति" पर प्रो विवेक कुमार का यह लेख भारत में दलित नेतृत्व की अनकही कहानी को उजागर करता...

गौतम बुद्ध, आत्मा और AI: चेतना की नयी बहस में भारत की पुरानी भूल

भारत की सबसे बड़ी और पुरानी समस्या पर एक नयी रोशनी पड़ने लगी है। तकनीकी विकास की मदद से अब एक नयी मशाल जल...