21.1 C
New Delhi
Saturday, December 21, 2024

किस्सा कांशीराम का #5: पहले-पहल कुछ लोग मेरे बारे में अंदाज़ा लगाते थे कि ढेढ़ रुपये की टूटी चप्पल, फटी हुई पैंट-कमीज़ पहनने वाला यह शख्स समाज में क्या ख़ाक परिवर्तन लाएगा

बात 1977-78 की है, जिन दिनों साहेब दिल्ली में सरगर्म थे. लेकिन दिल्ली में साहेब की बात कोई भी सुनने को तैयार नहीं था. वजह यह थी कि दिल्ली का हरेक शख्स खुद को दादा समझता था. साहेब दिल्ली से निकलकर उत्तर प्रदेश में अपनी विचारधारा को ले जाना चाहते थे, लेकिन उसके लिए कोई स्रोत नहीं मिल रहा था.

एक दिन बाहरी दिल्ली के दरियापुर गाँव में साहेब को 8-10 लोग नज़र आये. जब साहेब ने उनसे कुछ बातचीत करने की कोशिश की तो उनमें से एक कँवर सिंह नाम के शख्स ने कहा, ‘आपकी बातें हमारे पल्ले नहीं पड़ रहीं हैं. आप पालिका बाज़ार में जय भगवान दास जाटव नाम के आदमी के पास चले जाओ. उसका इंदिरा गाँधी से लेकर संजय गाँधी, जोगिन्दर मकवाना, ज्ञानी जैल सिंह और वी.पी.सिंह जैसे लोगों के साथ उठना-बैठना है. वह आपकी हर तरह से मदद भी कर सकता है. और वह है भी आपकी चमार जाति से संबंधित.’

साहेब ने बस पकड़ी और जय भगवान के पास जा पहुंचे. साहेब ने जय भगवान को कहा कि, ‘मैं देश की व्यवस्था को बदलना चाहता हूँ और समाज में परिवर्तन लाना चाहता हूँ. इसीलिए मैंने शादी नहीं की और यहाँ तक कि मैंने अपनी नौकरी छोड़ दी और घर ना जाने का फैंसला भी किया है. मैं दबे-कुचले समाज को जहालत भरी ज़िन्दगी से निकालकर मान-सम्मान वाली ज़िन्दगी देकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा हुआ देखना चाहता हूँ.’

साहेब के शब्द सुनकर जय भगवान जाटव ने कहा कि, ‘जिस शख्स के पैरों में ढेढ़ रुपये की टूटी हुई प्लास्टिक की चप्पल हो, कमीज़ फटी हो, पैंट के पहुंचे घिसे हुए हो, तो वह शख्स समाज में परिवर्तन क्या ख़ाक लाएगा?’

लेकिन जब साहेब ने गंभीर होते हुए कहा, ‘मैं समाज को बदलने का ईरादा करके चला हूँ. अब इस बात के लिए चाहे मुझे अपनी ज़िन्दगी ही दाव पर क्यूँ न लगानी पड़ जाये.’ तो साहेब के इन स्वाभिमानी शब्दों को सुनकर जय भगवान जाटव कुछ हिल से गए. क्यूंकि भले ही उसके राजनीति से जुड़े चोटी के लोगों से संबंध रहे थे लेकिन इस तरह का शख्स पहली बार उसके सामने खड़ा था जिसके शब्दों में सदियों से पीड़ित समाज के लिए सच्चा और पाक दर्द जोर मार रहा था.

इसके बाद जय भगवान ने साहेब को अपने तजुर्बे के आधार पर कहा, ‘देखो! यदि आप दबे-कुचले समाज के लिए कुछ करना चाहते हो तो दिल्ली छोड़कर उत्तर प्रदेश पर ध्यान केन्द्रित करो. क्यूंकि दिल्ली का हर इंसान अपने आप को दादा समझता है. और वह आपकी बात को सुनने के लिए तैयार नहीं होगा. और यदि सुन भी लेगा तो पीठ पीछे आपका मज़ाक उड़ाएगा. दूसरी बात, मेरी उत्तर प्रदेश में काफी जान-पहचान भी है. मैं वहाँ आपकी मीटिंग्स वगैरा का प्रबंध भी कर सकता हूँ.’

साहेब ने कहा, ‘ठीक है! एक तो मेरी मीटिंग्स बंद कमरे में होनी चाहिए. दूसरा, मेरी मीटिंग्स में केवल 30-35 साल के नौजवान ही शामिल होने चाहियें क्यूंकि इससे ज्यादा उम्र के लोग न तो खुद कोई काम करेंगे और न ही मुझे करने देंगे.’

जय भगवान जाटव समझ गए और साहेब की हर तरह से मदद करने का भरोसा दिया. सबसे पहले उन्होंने साहेब के करोल बाग़ स्थित (रैगर पुरा) दफ्तर के लिए अपनी जेब से 2200 रुपये खर्च करके फर्नीचर और कुछ और सामान लेकर दिया. उसके बाद उत्तर प्रदेश में अपने ख़ास आदमियों को चिट्ठियाँ लिखने का काम शुरू किया. जिसमें लिखा था कि- मेरा ख़ास दोस्त कांशीराम आपकी मीटिंग्स लेने आ रहा है और आप उन्हें हर तरह का सहयोग दो.

इस तरह साहेब ने छोटी-छोटी मीटिंग्स को संबोधन करना शुरू किया. साहेब जिस मीटिंग को भी संबोधित करते, उसमें अपनी पूरी बात रखने के बाद, एक और बात नौजवानों को कहनी कभी भी ना भूलते. वह थी, ‘अपना काम भी करते रहो, परिवार का भी ख्याल रखो. बस दिन में एक बार साइकिल के हैंडल पर नीला झंडा बाँधकर 15-20 किलोमीटर जाना है और वापिस आना है.’

जब नौजवान ऐसा हर रोज़ करने लगे तो एक दिन ऐसा आया कि सत्ता के गलियारों में हाहाकार मच गई. उत्तर प्रदेश के हर गाँव, शहर और हर घर में साहेब कांशीराम की तूती बोलने लग गई.

मैं हमेशा ही अवसरों की तलाश में रहता हूँ. चुनाव आते हैं तो मैं बहुजन समाज के हित में कोई भी मौका गँवाना नहीं चाहता हूँ.
मान्यवर साहेब कांशीराम
Tweet

(स्रोत: मैं कांशीराम बोल रहा हूँ का अंश; लेखक: पम्मी लालोमजारा, किताब के लिए संपर्क करें: 95011 43755)

Me Kanshiram Bol Raha Hu
Download Suchak App

खबरें अभी और भी हैं...

गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर मायावती और चंद्रशेखर ने दिया करारा जवाब

देश के गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में अपने अभिभाषण में राष्ट्र निर्माता बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेड़कर पर एक बयान दिया. जिसके बाद...

हिन्दू-मुस्लिम नैरेटिव – राष्ट्र निर्माण में बाधक

भारत में पिछले कुछ दशकों से यह नैरेटिव गढ़ा गया कि हिंदुत्व ख़तरे में है। जनता की मनोदशा ऐसी हो गयी है कि यह...

चुनाव की आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति – The Proportional Representation Method of Election

भारत एक विविधतापूर्ण देश है जहां विभिन्न भाषाएं, धर्म और हजारों जातियां हैं। भारत में वर्गीकृत सामाजिक व्यवस्था के लिए जाति महत्वपूर्ण है। जैसा...

Maharashtra Parbhani Violence: महाराष्ट्र के परभणी मामले पर क्या बोले मायावती प्रकाश अम्बेड़कर और चंद्रशेखर आजाद

Maharashtra Parbhani Violence: महाराष्ट्र के परभणी में बाबासाहेब अम्बेड़कर की मूर्ती का मामला काफी गर्मा गया है. तमाम राजनैतिक दल सियासी रोटी सेकने के...

Opinion: मुस्लिम के बाद दलितों की ही बारी है

अपने मुद्दे से भटकने के कारण महाराष्ट्र में महार अपनी स्वतंत्र राजनीति से दूर हो गया। महार पिछलग्गू बनकर रह गया है। महाराष्ट्र की...

मान्यवर साहेब पर कँवल भारती के आधारहीन आरोप

कँवल भारती द्वारा अनुवादित हमने पहली किताब 'मिस मेयो कैथरीन' का शोधग्रंथ 'मदर इण्डिया' पढ़ा। इसके बाद इनकी लिखी कई किताबों संग फॉरवर्ड प्रेस...

राम की ख़ोज

भारतीय संस्कृति में दो राम का जिक्र है। एक, रैदास-कबीर के राम। जगतगुरु रैदास-कबीर के राम की ना कोई शक्ल है, ना सूरत। इनका ना...

राम और श्रीराम में फर्क है

रैदास-कबीर के राम - रैदास-कबीर ने राम का जिक्र किया। यदि जातक कथाओं पर भी विचार किया जाय तो यह कहा जा सकता है...

सीएम योगी के बटेंगे तो कटेंगे का मायावती ने दिया मूँह तोड़ जवाब; अखिलेश यादव का पीडीए नारा किया फुस्स

बसपा सुप्रीमो मायावती भी नारा राजनीति में कूद पड़ी है और उन्होने भारतीय जनता पार्टी के “बटेंगे तो कटेंगे” एवं समाजवादी पार्टी उर्फ पीडीए...

धन तेरस का दिन मेहनतकश का धन ज्योतिष व्यापारी की तिजोरी भरे टना टन: एम एल परिहार

पंडित ज्योतिष और व्यापारी की चालाक धूर्त सांठगांठ के सबसे सटीक उदाहरण है धार्मिक त्योहार. मेहनतकशों के सारे लोक पर्वों को धर्म का जामा...

Opinion: क्या बौद्धों को दीपावली या दीपदानोत्सव मनाना चाहिए?

भारत देश में जब भी कोई प्रमुख पर्व आता हैं तो उसे मानने और ना मानने के पक्ष में सोशल मीडिया से लेकर चाय...

Jharkhand BSP News: बसपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूचित; पूर्व मंत्री के बेटे का नाम शामिल

Jharkhand BSP News: बहुजन समाज पार्टी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है.  जिसमें पूर्व मंत्री...