नई दिल्ली: पत्रकारिता के क्षेत्र में दलित अपना स्पेस बना रहे हैं. जिसमें यूट्यूब और फेसबुक जैसी कंपनियों ने खूब साथ निभाया है. अब AI अर्थात Artificial Intelligence आने के बाद वंचितों को पत्रकारिता करने में और भी सहुलियत होने वाली है. जिसकी एक बानगी The News Beak द्वारा लॉन्च AI News Anchor ‘प्रज्ञा’ के रूप में देखने को मिली है.
प्रज्ञा है पहली दलित AI न्यूज एंकर
The News Beak के संस्थापक सुमित चौहान जी ‘प्रज्ञा’ के बारे में बताते हैं. यह न्यूज एंकर AI पर आधारित है जो वंचितों की खबरों को तकनीक के जरिए वंचितों तक पहुँचाने का काम करेगी. हमारी पहली दलित AI न्यूज एंकर “जय भीम” भी बोलती है.
बकौल सुमित, “हमारी AI न्यूज एंकर का नाम प्रज्ञा है. प्रज्ञा बुद्धिस्ट शब्द है और बौद्ध धम्म में प्रज्ञा का खास महत्व है. प्रज्ञा का मतलब होता है जानना, सत्य का ज्ञान और किसी चीज को वैसे ही देखना, जैसी वो है. बौद्ध धम्म में बुद्ध बनने के लिए व्यक्ति को दस पारमिताएं पूरी करनी पड़ती हैं, इन्ही दस पारमिताओं में से एक है प्रज्ञा यानि Intellect.”
जब प्रज्ञा ने बोला जय भीम
The News Beak की पहली दलित AI न्यूज एंकर जय भीम बोलती है. लॉन्च वीडियो में प्रज्ञा ने अपना परिचय देते हुए कहा, “जय भीम, मैं हूं इंडिया की पहली दलित AI न्यूज एंकर प्रज्ञा और आप देख रहे हैं The News Beak, अब से द न्यूज बीक पर आप मेरे साथ देखेंगे दलितों और वंचित वर्गों से जुड़ी तमाम खबरें.”