बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी ने आज योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होने सीएम योगी को वर्तमान कानून-व्यवस्था पर लताड़ा है. मायावती ने कहा कि यूपी में अपराधी बेखौफ हैं सरकार की प्राथमिकताएं गलत.
आज सवेरे ही बसपा सुप्रीमो ने लखीमपुर खीरी खटना पर दो धडाधड़ ट्वीट किए और योगी सरकार को घेरा. बकौल मायावती, “लखीमपुर खीरी में माँ के सामने दो दलित बेटियों का अपहरण व दुष्कर्म के बाद उनके शव पेड़ से लटकाने की ह्रदय विदारक घटना सर्वत्र चर्चाओं में है, क्योंकि ऐसी दु:खद व शर्मनाक घटनाओं की जितनी भी निंदा की जाए वह कम. यूपी में अपराधी बेखौफ हैं क्योंकि सरकार की प्राथमिकताएं गलत.”
1. लखीमपुर खीरी में माँ के सामने दो दलित बेटियों का अपहरण व दुष्कर्म के बाद उनके शव पेड़ से लटकाने की हृदय विदारक घटना सर्वत्र चर्चाओं में है, क्योंकि ऐसी दुःखद व शर्मनाक घटनाओं की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम। यूपी में अपराधी बेखौफ हैं क्योंकि सरकार की प्राथमिकताएं गलत। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) September 15, 2022
योगी सरकार की दलितों के प्रति की जा रही अनदेखी और बेरुखी साफ दिखाई दे रही है. प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है. इसी पर मायावती जी कहती है.
बता दें बसपा सुप्रीमो ट्वीट के माध्यम से लगातार अपराधों की घटनाओं को उठाती रहती हैं. लेकिन, सिर्फ ट्वीट के माध्यम से ऐसी घटनाएं नही रुकेंगी. इन्हे रोकने के लिए सत्ता पर काबिज होना जरूरी है. इसलिए, बहुजन समाज को सत्ता पर काबिज होने के लिए काम करना चाहिए. ये बातें बसपा सांसद रामजी गौतम राजस्थान में हुई घटनाओं पर बोल चुके हैं.