अलवर: बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद जी 23 नवंबर को राजस्थान के सिंहद्वारा अलवर की धरती पर पधारेंगे. वह अलवर के एमआईए एरिया स्थित झारेड़ा गांव में एक सामाजिक प्रोग्राम में शिरकत करेंगे. जहां वह भारत रत्न संविधान निर्तामा बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेड़कर जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
जिला अध्यक्ष इंद्र कुमार बौद्ध जी ने कार्यक्रम की जानकारी देते बताया कि अलवर की धरती पर किसी सामाजिक प्रोग्राम में बसपा पदाधिकारी मुख्य अतीथि होंगे. यह अलवर के लिए गौरव की बात है. अब से पहले मनुवादी पार्टियों के नेता ही समाज के कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि बनते आए हैं.
आगे उन्होने बताया, “इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद जी होंगे तो मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद रामजी गौतम होंगे. वहीं अध्यक्षता खुद जिला अध्यक्ष इंद्र कुमार बौद्ध जी करेंगे.
इस कार्यक्रम के मुख्य विशिष्ट अतिथियों में प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा, प्रदेश प्रभारी क्रमश: एडवोकेट प्रेम बारूपाल जी, रामजीवन बौद्ध जी एवं विजय कुमार बैरवा जी के अलावा प्रदेश महासचिव इमरान खान जी, पुर्व विधायक जयराम जाटव जी तथा रीको के पूर्व महाप्रबंधक डी पी जाटव जी शामिल हैं.