38.5 C
New Delhi
Wednesday, April 16, 2025

“मन चंगा तो कठौती में गंगा” भाषा विश्वविद्यालय में संत रविदास पर परिचर्चा एवं संगोष्ठी लखनऊ

लखनऊ स्थित भाषा विवि में गोल चौराहे पर संतगुरु रविदास और फैज अहमद फैज की जयंति मनाई गई. इस मौके पर संतगुरु की वाणी पर चर्चा की गई और उपस्थित छात्रों को बेगमपुरा की अवधारणा के बारे में बताया गया. वहीं फैज साहेब के शेर “दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है, लंबी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है” कहकर उनके ऊपर चर्चा की गई.

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी एवं फैज़ अहमद फैज़ की जयंती पर परिचर्चा एवं संगोष्ठी का कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकारिता विभाग के छात्र अर्णव कुमार सिंह ने की. विश्वविद्यालय परिसर के गोल चौराहे पर गुरु रविदास एवं फैज़ अहमद फैज़ की तस्वीर के साथ कई दर्जन छात्रों ने एकत्र होकर अपनी बात रखी.

Sant Ravidas Jayanti Celebration at KMCL University Lucknow
ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राएं संतगुरु रविदास और फैज अहमद फैज की जयंति पर परिचर्चा करते हुए. फोटो: अरूण गौतम

कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिकता एवं जनसंचार विभाग के शशि कांत ने किया. एल.एल.बी. के प्रथम वर्ष के छात्र आविष्कार ने कहा कि “संत रविदास ने सदैव अपने साहित्यों और आदर्शों में तार्किकता को बढ़ावा दिया. उन्होंने पाखंड के विरोध में अभिव्यक्ति की आजादी का समर्थन किया.” वहीं पत्रकारिता विभाग के द्वितीय वर्ष के छात्र सलमान ने समाज में सभी को समानता का अवसर, समाज सुधार, विवेक शक्ति, विभिन्न प्रकार की अनुभूति, मन पर नियंत्रण आदि विषयों पर गुरु रविदास के दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला. अर्णव कुमार सिंह ने फैज़ साहब का शेर “दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है, लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है” कहते हुए उनके विषय में चर्चा की.  कार्यक्रम के समापन के दौरान भाषा विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ नीरज शुक्ल ने अपनी मौजूदगी दर्ज की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हवाला देते हुए कहा “संत शिरोमणि रविदास संत परंपरा के योगी, समाज सुधारक एवं मानवता के सच्चे मार्गदर्शक रहे हैं.” वहीं इस मौके पर विश्वविद्यालय के अध्ययनरत समस्त विभाग के छात्र मौजूद रहें और आयोजन को सफ़ल बनाया.

छात्रों ने संत रविदास ने बेगमपुरा की अवधारणा पर विशेष चर्चा की जिसमें बताया गया कि यह एक ऐसा शहर है जहां जाति-पात के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होता. बेगमपुरा में सभी लोग समान होते हैं और वहां कोई दुख या चिंता नहीं होती. बेगमपुरा की अवधारणा 14वीं-15वीं शताब्दी में बताई थी. बेगमपुरा की अवधारणा के मुख्य बिंदु जिनपे छात्रों ने चर्चा की बेगमपुरा में सभी को भोजन मिलता है. वहां कोई कर नहीं लगता.वहां कोई श्रेणी-भेद नहीं होता.वहां कोई दुख, चिंता, या घबराहट नहीं होती.वहां कोई पीड़ा नहीं होती.वहां कोई जायदाद नहीं होती. वहां ऐसी सत्ता है जो सदा रहने वाली है. वहां लोग अपनी इच्छा से जहां चाहें जाते हैं. वहां जो चाहे कर्म (व्यवसाय) करते हैं. वहां महल (सामंत) किसी के भी विकास में बाधा नहीं डालते.

(रिपोर्ट: अरूण  गौतम, धाकड़ टीवी)

Download Suchak App

खबरें अभी और भी हैं...

बहुजन आंदोलन: नेतृत्व मार्गदाता है, मुक्तिदाता नहीं

बहुजन आंदोलन की पावन परंपरा का प्रारंभ जगद्गुरु तथागत गौतम बुद्ध से माना जाता है। इस ज्ञानदीप्त परंपरा को सम्राट अशोक, जगद्गुरु संत शिरोमणि...

हुक्मरान बनो: बहुजन समाज के लिए एक सकारात्मक दृष्टिकोण

भारतीय राजनीति के विशाल पटल पर बहुजन समाज की स्थिति और उसकी भूमिका सदा से ही विचार-विमर्श का केंद्र रही है। मान्यवर कांशीराम साहेब...

भटकाव का शिकार : महार, मुस्लिम और दलित की राजनीतिक दुर्दशा

स्वतंत्र महार राजनीति का अंत महाराष्ट्र में महार समुदाय, जो कभी अपनी स्वतंत्र राजनीतिक पहचान के लिए जाना जाता था, आज अपने मुद्दों से भटक...

बौद्ध स्थलों की पुकार: इतिहास की रोशनी और आज का अंधकार

आज हम एक ऐसी सच्चाई से पर्दा उठाने जा रहे हैं, जो न केवल हमारी चेतना को झकझोर देती है, बल्कि हमारे समाज की...

सपा का षड्यंत्र और दलितों की एकता: एक चिंतन

भारतीय राजनीति का परिदृश्य एक विशाल और जटिल कैनवास-सा है, जहाँ रंग-बिरंगे सामाजिक समीकरणों को अपने पक्ष में करने हेतु विभिन्न दल सूक्ष्म से...

हिंदुत्व, ध्रुवीकरण और बहुजन समाज: खतरे में कौन?

प्रस्तावना: एक गढ़ा हुआ नैरेटिव पिछले कुछ दशकों से भारत में यह नैरेटिव गढ़ा गया है कि हिंदुत्व खतरे में है। इस कथन ने जनमानस...

देहुली दलित नरसंहार, मैनपुरी

परिचय देहुली दलित नरसंहार, जो 18 नवंबर 1981 को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले (तत्कालीन फिरोज़ाबाद क्षेत्र) के देहुली गाँव में हुआ, भारत के इतिहास...

कौन है भंते विनाचार्य जिसने महाबोधि महाविहार मुक्ति का बिगुल छेड़ दिया है?

सदियों से ब्राह्मणवाद के शिकंजे में कैद महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन में भंते विनाचार्य जी के साथ पूरा देश खड़ा हो गया है. भंते...

महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन को मिला बसपा का साथ; सांसद रामजी गौतम ने उठाए सवाल

महाबोधि आंदोलन: बिहार के बोधगया में स्थिति विश्व धरोहर “महाबोधि महाविहार” की मुक्ति के लिए चल रहे आंदोलन को अब बहुजन समाज पार्टी का...

बहुजन आंदोलन में उतराधिकारी की जरूरत

जब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का उल्लेख होता है, तो विरोधियों की उपस्थिति तो स्वाभाविक है ही, किंतु बहुजन समाज के स्वघोषित चिंतक, कार्यकर्ता...

हिन्दू-मुस्लिम नैरेटिव – राष्ट्र निर्माण में बाधक

"हिंदुत्व का कथित संकट और बहुजन समाज की चुनौती" पिछले कुछ दशकों से भारत में एक कथानक गढ़ा गया है कि हिंदुत्व संकट में है।...

चुनाव की आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति – The Proportional Representation Method of Election

भारत एक ऐसा देश है, जहाँ विविधता अपने पूर्ण वैभव में प्रस्फुरित होती है। यहाँ असंख्य भाषाएँ, धर्म और हजारों जातियाँ एक अनुपम सांस्कृतिक...