23.1 C
New Delhi
Wednesday, October 22, 2025

“मन चंगा तो कठौती में गंगा” भाषा विश्वविद्यालय में संत रविदास पर परिचर्चा एवं संगोष्ठी लखनऊ

लखनऊ स्थित भाषा विवि में गोल चौराहे पर संतगुरु रविदास और फैज अहमद फैज की जयंति मनाई गई. इस मौके पर संतगुरु की वाणी पर चर्चा की गई और उपस्थित छात्रों को बेगमपुरा की अवधारणा के बारे में बताया गया. वहीं फैज साहेब के शेर “दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है, लंबी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है” कहकर उनके ऊपर चर्चा की गई.

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी एवं फैज़ अहमद फैज़ की जयंती पर परिचर्चा एवं संगोष्ठी का कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकारिता विभाग के छात्र अर्णव कुमार सिंह ने की. विश्वविद्यालय परिसर के गोल चौराहे पर गुरु रविदास एवं फैज़ अहमद फैज़ की तस्वीर के साथ कई दर्जन छात्रों ने एकत्र होकर अपनी बात रखी.

Sant Ravidas Jayanti Celebration at KMCL University Lucknow
ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राएं संतगुरु रविदास और फैज अहमद फैज की जयंति पर परिचर्चा करते हुए. फोटो: अरूण गौतम

कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिकता एवं जनसंचार विभाग के शशि कांत ने किया. एल.एल.बी. के प्रथम वर्ष के छात्र आविष्कार ने कहा कि “संत रविदास ने सदैव अपने साहित्यों और आदर्शों में तार्किकता को बढ़ावा दिया. उन्होंने पाखंड के विरोध में अभिव्यक्ति की आजादी का समर्थन किया.” वहीं पत्रकारिता विभाग के द्वितीय वर्ष के छात्र सलमान ने समाज में सभी को समानता का अवसर, समाज सुधार, विवेक शक्ति, विभिन्न प्रकार की अनुभूति, मन पर नियंत्रण आदि विषयों पर गुरु रविदास के दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला. अर्णव कुमार सिंह ने फैज़ साहब का शेर “दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है, लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है” कहते हुए उनके विषय में चर्चा की.  कार्यक्रम के समापन के दौरान भाषा विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ नीरज शुक्ल ने अपनी मौजूदगी दर्ज की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हवाला देते हुए कहा “संत शिरोमणि रविदास संत परंपरा के योगी, समाज सुधारक एवं मानवता के सच्चे मार्गदर्शक रहे हैं.” वहीं इस मौके पर विश्वविद्यालय के अध्ययनरत समस्त विभाग के छात्र मौजूद रहें और आयोजन को सफ़ल बनाया.

छात्रों ने संत रविदास ने बेगमपुरा की अवधारणा पर विशेष चर्चा की जिसमें बताया गया कि यह एक ऐसा शहर है जहां जाति-पात के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होता. बेगमपुरा में सभी लोग समान होते हैं और वहां कोई दुख या चिंता नहीं होती. बेगमपुरा की अवधारणा 14वीं-15वीं शताब्दी में बताई थी. बेगमपुरा की अवधारणा के मुख्य बिंदु जिनपे छात्रों ने चर्चा की बेगमपुरा में सभी को भोजन मिलता है. वहां कोई कर नहीं लगता.वहां कोई श्रेणी-भेद नहीं होता.वहां कोई दुख, चिंता, या घबराहट नहीं होती.वहां कोई पीड़ा नहीं होती.वहां कोई जायदाद नहीं होती. वहां ऐसी सत्ता है जो सदा रहने वाली है. वहां लोग अपनी इच्छा से जहां चाहें जाते हैं. वहां जो चाहे कर्म (व्यवसाय) करते हैं. वहां महल (सामंत) किसी के भी विकास में बाधा नहीं डालते.

(रिपोर्ट: अरूण  गौतम, धाकड़ टीवी)

Download Suchak App

खबरें अभी और भी हैं...

Opinion: समाजिक परिवर्तन के साहेब – मान्यवर कांशीराम

भारतीय समाज सहस्राब्दी से वर्ण व्यवस्था में बंटा है. लिखित इतिहास का कोई पन्ना उठा लें, आपको वर्ण मिल जायेगा. ‌चाहे वह वेद-पुराण हो...

एससी, एसटी और ओबीसी का उपवर्गीकरण- दस मिथकों का खुलासा

मिथक 1: उपवर्गीकरण केवल तभी लागू हो सकता है जब क्रीमी लेयर लागू हो उपवर्गीकरण और क्रीमी लेयर दो अलग अवधारणाएँ हैं. एक समूह स्तर...

कर्नाटक में दलित आरक्षण का 6:6:5 फॉर्मूला तय; जानिए किसे कितना मिला आरक्षण?

बेंगलुरु: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने मंगलवार रात लंबी कैबिनेट बैठक में अनुसूचित जाति (एससी) के लिए 17% आरक्षण को तीन हिस्सों में बांटने...

आषाढ़ी पूर्णिमा: गौतम बुद्ध का पहला धम्म उपदेश

आषाढ़ी पूर्णिमा का मानव जगत के लिए ऐतिहासिक महत्व है. लगभग छब्बीस सौ साल पहले और 528 ईसा पूर्व 35 साल की उम्र में...

सामाजिक परिवर्तन दिवस: न्याय – समता, स्वतंत्रता और बंधुत्व का युगप्रवर्तक प्रभात

भारतीय समाज की विषमतावादी व्यवस्था, जो सदियों से अन्याय और उत्पीड़न की गहन अंधकारमयी खाइयों में जकड़ी रही, उसमें दलित समाज की करुण पुकार...

धर्मांतरण का संनाद: दलित समाज की सुरक्षा और शक्ति

भारतीय समाज की गहन खोज एक मार्मिक सत्य को उद्घाटित करती है, मानो समय की गहराइयों से एक करुण पुकार उभरती हो—दलित समुदाय, जो...

प्रतिभा और शून्यता: चालबाज़ी का अभाव

प्रतिभा का वास्तविक स्वरूप क्या है? क्या वह किसी आडंबर या छल-कपट में लिपटी होती है? क्या उसे अपने अस्तित्व को सिद्ध करने के...

जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी: जातिगत जनगणना पर बहुजन विचारधारा की विजयगाथा

भारत की राजनीति में एक ऐतिहासिक क्षण आया है-जिसे बहुजन आंदोलन की सबसे बड़ी वैचारिक जीत के रूप में देखा जा सकता है. कैबिनेट...

साम्प्रदायिकता का दुष्चक्र और भारतीय राजनीति की विडंबना

भारतीय राजनीति का वर्तमान परिदृश्य एक गहन और दुखद विडंबना को उजागर करता है, जहाँ साम्प्रदायिकता का जहर न केवल सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न...

बहुजन एकता और पत्रकारिता का पतन: एक चिंतन

आज भारतीय पत्रकारिता का गौरवशाली इतिहास रसातल की गहराइयों में समा चुका है। एक ओर जहाँ पत्रकार समाज में ढोंग और पाखंड के काले...

बहुजन आंदोलन: नेतृत्व मार्गदाता है, मुक्तिदाता नहीं

बहुजन आंदोलन की पावन परंपरा का प्रारंभ जगद्गुरु तथागत गौतम बुद्ध से माना जाता है। इस ज्ञानदीप्त परंपरा को सम्राट अशोक, जगद्गुरु संत शिरोमणि...

हुक्मरान बनो: बहुजन समाज के लिए एक सकारात्मक दृष्टिकोण

भारतीय राजनीति के विशाल पटल पर बहुजन समाज की स्थिति और उसकी भूमिका सदा से ही विचार-विमर्श का केंद्र रही है। मान्यवर कांशीराम साहेब...