30.1 C
New Delhi
Wednesday, October 22, 2025

धन तेरस का दिन मेहनतकश का धन ज्योतिष व्यापारी की तिजोरी भरे टना टन: एम एल परिहार

पंडित ज्योतिष और व्यापारी की चालाक धूर्त सांठगांठ के सबसे सटीक उदाहरण है धार्मिक त्योहार. मेहनतकशों के सारे लोक पर्वों को धर्म का जामा पहना कर बारह महीने खूब मजे से लूटा जा रहा है और भ्रमित भोले लोग भी मजे से लूटे जा रहे है.

आड़े दिन एक एक घड़ी का मुहूर्त निकालने वाला ज्योतिषी धन तेरस व दिवाली के नाम पर व्यापारियों को पूरी छूट देने के लिए सप्ताह भर का मुहूर्त बताता है और हर साल वही घोषणा करता है कि खरीदारी का ऐसा शुभ संयोग तो कई सालों मे एक बार आता है.

मिठाई और साजो सामान के व्यापारी अपना जाल फैला कर तैयार रहते है. ग्राहक कहीं से भी बच कर इनके चंगुल से निकल नहीं सकता. मिलावटी मिठाइयां बेचने वालों की तो पांचों अंगुलियां घी में रहती है.

मिलावटी मार्केट चिल्लाता है शुभ मुहूर्त है त्योहार है. शॉपिंग करो वरना जीवन व्यर्थ है. यदि पैसा नहीं हो तो व्यापारी के ही भाई की फाइनेंस कंपनी से कर्ज लो लेकिन खरीदो. टीवी खरीदो, ड्राइंग रूम से लेकर संडास तक में 56 इंच का टीवी लगाओ. डायमंड सोने के गहने खरीदो, भले पहले से ही बैंक लॉकर लबालब हो.

कपड़े रखने के लिए भले ही दूसरा मकान खरीदना पड़े लेकिन नई फैशन के कपड़ें खरीदो. घर में रखने की जगह नहीं हो तो भी लोन लेकर लंबी-लंबी कारें खरीदो. बर्तन भांडों से रसोई भर दो, पिज्जा बर्गर से पेट भरो, खूब फूलो… लेकिन शॉपिंग जरूर करो.

व्यापारी अच्छी तरह जानता है कि व्यापार करने से ही धन आता है. लेकिन मेहनतकश भोले समाज को यह भ्रम है कि धन लक्ष्मी पूजन से आता है. इसलिए वह हर दिवाली घर के दरवाजे रात भर खुले रखता है लेकिन धन कभी नहीं आता है उल्टा चला जाता है.

गरीब मेहनतकश के श्रम का शोषण कर अमीर बने रईस की देखादेखी मध्यम वर्ग व मेहनतकश दलित किसान बहुजन आदिवासी भी दिखावे के लिए धर्म त्योहार के ढोंग में शामिल हो जाता है. फुले, साहू, अंबेडकर की नेक कमाई को वह आडंबरों व पाखंडों में लूटाता है. उसे नहीं पता कि वह चाहे कितना ही बड़ा अफसर है लेकिन जेब तो मंदिर व मार्केट में ही खाली होती हैं. धन उधर सिर्फ़ जाता ही जाता है, कभी आता नहीं है.

हम मेहनतकश श्रमण संस्कृति के लोग धरती की कोख मे भांत-भांत के फल, फूल और अन्न उपजाते है. हर फसल पकने की खुशी में लोक पर्व को उमंग व उल्लास से मनाते थे. बाजार की अनावश्यक चीजों को खरीदने का न ढोंग था न दिखावा, न धर्म का लबादा. धान्य तेरस के दिन ही हम बच्चे, माता बहनों के साथ गांव की पहाड़ी की कोख से सफेद मिट्टी में आवल झाड़ी के पीले फूलों के गुच्छे को लगाकर लाते थे और उसी से घर की लिपाई पुताई करते थे. प्रकृति का वंदन और संस्कृति का सृजन का दौर था वह. लेकिन धर्म व व्यापार के धंधेबाजों ने सबकुछ विकृत कर दिया है.

खास बात यह भी है कि धर्म व धन का यह गठजोड़ ही मजबूत होकर हर बार सत्ता के सिंहासन तक पहुंचता है. फिर गरीब, मेहनतकश व शोषित समाज को हांसिएं पर पटक कर धन सम्पदा के सारे संसाधनों पर सांप की तरह कुंडली मारे बैठा रहता हैं. इसी कारण देश में आर्थिक विषमता की खाई दिनोंदिन बढती जा रही हैं. देश की अकूत सम्पत्ति या तो मंदिरों में हैं या कुछ धन्ना सेठों के पास. धर्म के नाम पर मेहनतकश के श्रम का धन यूं ही लूटा जा रहा है.

अब ज़रूरत है वैज्ञानिक चेतना की, मानवतावादी मानव कल्याण के धम्म की. सच तो यह है कि धनवंतरी तो गुप्ताकाल में एक भिक्खु आरोग्य सदन के मुख्य वैद्य थे लेकिन बाद में काल्पनिक कहानी गढ़ कर उनके स्वरूप को ही विकृत कर दिया.

सबका मंगल हो…सभी प्राणी सुखी हो

(लेखक: डॉ एम एल परिहार, ये लेखक के अपने विचार हैं)

Download Suchak App

खबरें अभी और भी हैं...

Opinion: समाजिक परिवर्तन के साहेब – मान्यवर कांशीराम

भारतीय समाज सहस्राब्दी से वर्ण व्यवस्था में बंटा है. लिखित इतिहास का कोई पन्ना उठा लें, आपको वर्ण मिल जायेगा. ‌चाहे वह वेद-पुराण हो...

एससी, एसटी और ओबीसी का उपवर्गीकरण- दस मिथकों का खुलासा

मिथक 1: उपवर्गीकरण केवल तभी लागू हो सकता है जब क्रीमी लेयर लागू हो उपवर्गीकरण और क्रीमी लेयर दो अलग अवधारणाएँ हैं. एक समूह स्तर...

कर्नाटक में दलित आरक्षण का 6:6:5 फॉर्मूला तय; जानिए किसे कितना मिला आरक्षण?

बेंगलुरु: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने मंगलवार रात लंबी कैबिनेट बैठक में अनुसूचित जाति (एससी) के लिए 17% आरक्षण को तीन हिस्सों में बांटने...

आषाढ़ी पूर्णिमा: गौतम बुद्ध का पहला धम्म उपदेश

आषाढ़ी पूर्णिमा का मानव जगत के लिए ऐतिहासिक महत्व है. लगभग छब्बीस सौ साल पहले और 528 ईसा पूर्व 35 साल की उम्र में...

सामाजिक परिवर्तन दिवस: न्याय – समता, स्वतंत्रता और बंधुत्व का युगप्रवर्तक प्रभात

भारतीय समाज की विषमतावादी व्यवस्था, जो सदियों से अन्याय और उत्पीड़न की गहन अंधकारमयी खाइयों में जकड़ी रही, उसमें दलित समाज की करुण पुकार...

धर्मांतरण का संनाद: दलित समाज की सुरक्षा और शक्ति

भारतीय समाज की गहन खोज एक मार्मिक सत्य को उद्घाटित करती है, मानो समय की गहराइयों से एक करुण पुकार उभरती हो—दलित समुदाय, जो...

प्रतिभा और शून्यता: चालबाज़ी का अभाव

प्रतिभा का वास्तविक स्वरूप क्या है? क्या वह किसी आडंबर या छल-कपट में लिपटी होती है? क्या उसे अपने अस्तित्व को सिद्ध करने के...

जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी: जातिगत जनगणना पर बहुजन विचारधारा की विजयगाथा

भारत की राजनीति में एक ऐतिहासिक क्षण आया है-जिसे बहुजन आंदोलन की सबसे बड़ी वैचारिक जीत के रूप में देखा जा सकता है. कैबिनेट...

साम्प्रदायिकता का दुष्चक्र और भारतीय राजनीति की विडंबना

भारतीय राजनीति का वर्तमान परिदृश्य एक गहन और दुखद विडंबना को उजागर करता है, जहाँ साम्प्रदायिकता का जहर न केवल सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न...

बहुजन एकता और पत्रकारिता का पतन: एक चिंतन

आज भारतीय पत्रकारिता का गौरवशाली इतिहास रसातल की गहराइयों में समा चुका है। एक ओर जहाँ पत्रकार समाज में ढोंग और पाखंड के काले...

बहुजन आंदोलन: नेतृत्व मार्गदाता है, मुक्तिदाता नहीं

बहुजन आंदोलन की पावन परंपरा का प्रारंभ जगद्गुरु तथागत गौतम बुद्ध से माना जाता है। इस ज्ञानदीप्त परंपरा को सम्राट अशोक, जगद्गुरु संत शिरोमणि...

हुक्मरान बनो: बहुजन समाज के लिए एक सकारात्मक दृष्टिकोण

भारतीय राजनीति के विशाल पटल पर बहुजन समाज की स्थिति और उसकी भूमिका सदा से ही विचार-विमर्श का केंद्र रही है। मान्यवर कांशीराम साहेब...