15.3 C
New Delhi
Sunday, January 11, 2026

किस्सा कांशीराम का 02: इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, बूटा सिंह और पिरथी सिंह ने बर्मिंघम (यूके) गुरु रविदास गुरुद्वारा से पैसा लिया पर मैंने मना कर दिया

किस्सा कांशीराम का 02: 1987 में जब इलस्ट्रेटेड वीकली के पत्रकार ने साहेब को सवाल किया कि आप कहते हो कि आपने कभी भी विदेश से पैसा नहीं लिया. आप के इस दावे में कितनी सच्चाई है? तो मान्यवर साहब का जवाब था कि मैं जब अप्रैल 1985 में इंग्लैंड गया तो मुझे बर्मिंघम गुरु रविदास गुरुद्वारा (यू.के.)की तरफ से पैसे देने की पेशकश की गई. लेकिन,  मैंने आदर सहित मना कर दिया.

हालांकि इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, बूटा सिंह और यहां तक कि बाबू जगजीवन राम ने भी अपने-अपने स्रोतों से पैसा वसूल किया था.

देखा जाए तो इंग्लैंड में चमारों की गिनती 70 हजार के करीब है. साहेब इसलिए भी सचेत थे क्योंकि जालंधर के एक अंबेडकरी ने साहेब के जाने से पहले ही इंग्लैंड के सभी गुरु घरों व सभाओं को पत्र लिखकर कहा था कि कांशीराम इंग्लैंड की धरती से पैसे इकट्ठे करने आ रहा है, उसको कोई भी पैसा ना दिया जाए. यहां तक कि जिस दिन साहेब लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे जाकर उतरे, उस दिन यह शख्स भी लंदन जाकर उतरा.|फर्क केवल इतना था कि साहेब इंग्लैंड की धरती से महज 17 दिन रह कर खाली हाथ वापस अपने बहुजन समाज के लोगों में आ गए, और यह अंबेडकरी पूरे 6 महीने तक वहां रहकर अपने लिए पौंड इकट्ठे करता रहा.

1985 में इस अंबेडकरी ने साहेब के खिलाफ 12-13 पन्नों का दुष्प्रचार से भरा एक पेंफलैट भी निकाला था. तो साहेब ने इस शख्स के बारे में यह भी खुलासा किया था कि इसने मेरे खिलाफ अखबारों के संपादकों को अनाप-शनाप लिखने के लिए प्रेरित किया था. 24 अक्टूबर 1982 को साहेब ने जालंधर स्थित “पूना धिक्कार दिवस”  रैली की समाप्ति के मौके पर 50 हजार लोगों के इकटठ् में उस की खिल्ली उड़ाते हुए भी कहा था कि जालंधर में एक ‘भौंका’ भी रहता है. जब कुछ वर्करों ने साहेब से इसका मतलब पूछा तो उनका सटीक जवाब था कि जो बिना किसी बात के ही भौंकता रहे.

इंग्लैंड की धरती से स्पॉन्सर करने वाले बुजुर्ग फकीर चौहान तकखर के मुताबिक यहां लोगों में जो आपस में कुछ शंकाऐं थीं, साहेब ने अपनी सूझबूझ के साथ सारी की सारी दूर कर दीं व सब भाईचारे के लोगों को प्यार के साथ रहने का उपदेश दिया. जबकि दूसरी तरफ उस अंबेडकरी को उसके चेलों चपटों के अलावा किसी ने भी अच्छी तरह से मुंह ना लगाया.

इससे पहले जब साहेब अमेरिका के 10 दिनों के दौरे पर भी गए थे तो भी उन्होंने कोई भी पैसा लेने से मना कर दिया था. क्योंकि, मूवमेंट के उभार के साथ ही कांग्रेस ने साहेब को बदनाम करने के लिए आरोप लगाना शुरू कर दिया था कि कांशीराम को अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए (CIA) से फंडिंग होती हैं. साहेब इतने सचेत थे कि विदेश से जो लोग धन देने की पेशकश कर रहे थे हो सकता है वह कांग्रेस के ही एजेंट हों ताकि बाद में साहेब को बदनाम किया जा सके. पर साहेब डंके की चोट पे हमेशा यह बात कहते थे कि जिस दिन भारत की तीनों इंटेलिजेंस एजेंसी साबित कर देंगीं कि कांशीराम के नाम से एक मरला भी जमीन का है यां किसी बैंक में अकाउंट है तो मैं अपनी मूवमेंट को अलविदा कह कर एक तरफ हो जाऊंगा.

आरपीआई के मुकाबले मुझे बहुजन समाज पार्टी इसलिए खड़ी करनी पड़ी ताकि कहीं बहुजन समाज कांग्रेस का पिछ्लगगू ना बन के रह जाए.

(स्रोत: मैं कांशीराम बोल रहा हूँ का अंश; लेखक: पम्मी लालोमजारा, किताब के लिए संपर्क करें: 95011 43755)

Me Kanshiram Bol Raha Hu
Download Suchak App

खबरें अभी और भी हैं...

बाबासाहेब का मिशन: सराय नहीं, संकल्प का दुर्ग है

भारतीय इतिहास में कुछ नाम ऐसे हैं जो सदियों की गुलामी की जंजीरों को तोड़ने के प्रतीक हैं। बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ऐसे ही...

राजनीतिक सत्ता से समतामूलक संस्कृति की ओर: बहुजन समाज की स्वतंत्र अस्मिता का उदय

भारतीय समाज और आधुनिक लोकतंत्र के गहन अध्ययन से एक अटल सत्य उभरकर सामने आता है—जिनकी सांस्कृतिक पहचान मजबूत है, उनके पास ही सामाजिक...

भीमा कोरेगांव: जातिवाद पर विजय का ओजस्वी संदेश

दो सौ वर्ष पूर्व की वह गौरवमयी सुबह, जब भीमा नदी के तट पर पुणे के निकट कोरेगांव के मैदान में एक असाधारण महासंग्राम...

काल का मिथ्या यथार्थ और शून्यता का बोध

बौद्ध दर्शन में काल कोई ठोस, स्वायत्त या वस्तुगत सत्ता नहीं है. वह न तो कहीं संचित है और न ही किसी स्वतंत्र अस्तित्व...

सरदार पटेल के दौर में पुलिसिया दमन और आदिवासी संघर्ष: खरसावां गोलीकांड (1948) का गहन ऐतिहासिक विश्लेषण

स्वतंत्र भारत के इतिहास में खरसावां गोलीकांड एक ऐसा कला अध्याय है जो रियासतों के विलय की प्रक्रिया में आदिवासी स्वशासन की मांगों की अनदेखी और पुलिसिया दमन...

सूर्य और चंद्रमा: बहुजन संघर्ष का शाश्वत अंतर

इतिहास की पृष्ठभूमि में जब हम भारतीय समाज की गहन पीड़ा को देखते हैं, तो स्पष्ट हो जाता है कि शोषित, पीड़ित और वंचित...

चमारों की चेतना: आग से राख, राख से सिंहासन

'चमारों की इतनी जुर्रत!चमार राजनीति करेगा!चमार भाषण सुनाएगा!चमार देश चलाएगा!यह कैसा कलियुग आ गया!' यह बात 1980 के मध्य दशक की है। बहुजन समाज पार्टी...

Opinion: धर्म का मर्म शब्दों में नहीं, आचरण में है

बहुम्पि चे संहित भासमानो, न तक्करो होति नरो पमत्तो।गोपोव गावो गणयं परेसं, न भागवा सामञ्ञहस्स होति॥ अप्पम्पि चे संहित भासमानो, धम्मस्स होति अनुधम्मचारी।रागञ्चप दोसञ्चस पहाय...

ओपिनियन: दलित छात्रा की मौत और संस्थागत असंवेदनशीलता: एक सन्नाटा जो लोकतंत्र की आत्मा को झकझोरता है

दिल्ली विश्वविद्यालय की दीवारों के भीतर एक बार फिर वह खामोशी गूंज उठी है, जो हर उस छात्र के दिल में बसी है, जो...

डीग में बसपा का संगठन समीक्षा एवं प्रशिक्षण शिविर, राजस्थान में मजबूती का संकल्प

डीग (भरतपुर), 30 सितंबर 2025 — बहुजन समाज पार्टी द्वारा आज विधानसभा स्तरीय संगठन समीक्षा एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन नगर (डीग) में किया...

Opinion: समाजिक परिवर्तन के साहेब – मान्यवर कांशीराम

भारतीय समाज सहस्राब्दी से वर्ण व्यवस्था में बंटा है. लिखित इतिहास का कोई पन्ना उठा लें, आपको वर्ण मिल जायेगा. ‌चाहे वह वेद-पुराण हो...

बिहार चुनाव 2025: BSP की तैयारी पूरी समीक्षा बैठक में महत्वपूर्ण फैंसलें

बिहार चुनाव: आगामी कुछ महीनों में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने चुनावी रणनीति को अंतिम रूप...