12.8 C
New Delhi
Sunday, January 11, 2026

क्यों सिर्फ बाबासाहेब अम्बेड़कर ही संविधान निर्माता हैं? जानिए असल कारण

Dr Ambedkar Father of Constitution: 26 नवंबर 1949 के दिन बाबासाहेब अम्बेड़कर ने 395 अनुच्छेद एवं 8 अनुसूचियों वाले भारत के संविधान को भारत के प्रथम राष्ट्रपति को सौंपा था. इस ऐतिहासिक दिन का पर्व पूरे राष्ट्र में “संविधान दिवस (Constitution Day)” के रूप में मनाया जाता है. खासकर अम्बेड़करवादी और बसपा से प्रभावित लोग इस दिन देशभर में कार्यक्रम आयोजित जरूर करते हैं.

मैं यहाँ आपको बाबासाहेब या संविधान का इतिहास नही बल्कि उस सवाल के जवाब की पड़ताल करने वाला हूँ जिसे देश के जातिवादी लोग बर्दाश्त नही कर पाते हैं.

कुछ लोग सवाल उठाते हैं कि बाबासाहेब को संविधान निर्माता क्यों माने? अकेले बाबासाहेब ने संविधान नही लिखा है?

इस सवाल के जवाब की पड़ताल जवाहर लाल नेहरू युनिवर्सिटी में समाजशास्त्री प्रो विवेक कुमार ने की है और उनके अनुसार बाबासाहेब ही संविधान निर्माता है. इस दावे के लिए वह 8 दलील देते हैं. जिन्हे आपके लिए प्रस्तुत कर रहा हूँ.

इन 8 कारणों को जानने के बाद फिर कोई आपसे पूछे कि बाबासाहेब ही संविधान निर्माता क्यों है तो आप इन 8 बातों को बता सकते हैं.

प्रो विवेक कुमार कहते हैं;

  1. बाबासाहेब ने संविधान सभा में संविधान में रखे गए मसौदे में निहित तथ्यों को समझाते हुए 17 दिसंबर, 1946 को 3310 शब्दों का अपना प्रथम वक्तव्य दिया.
  2. बाबासाहेब ने लगातार 141 दिनों तक संविधान निर्मात्री कमेटी के चेयरमैन के रूप में अकेले काम किया. कहने के लिए उस कमेटी में 7 लोग थे.
  3. बाबासाहेब के अनुसार जब संविधान का प्रारूप तैयार हो गया तो उसे जनता की प्रतिक्रिया के लिए रखा गया. इस प्रतिक्रिया में 7635 संशोधन पारित हुए. बाबासाहेब ने इन संशोधनों को पढ़कर 5162 संशोधनों को अस्वीकार करते हुए 2473 संशोधनों को संविधान में समायोजित किया.
  4. अपने द्वारा तैयार किए गए संविधान के प्रारूप में निहित तथ्यों को संविधान सभा के सदस्यों को समझाने के लिए उन्होने 4 नवम्बर 1948 को 8334 शब्दों का भाषण दिया.
  5. संविधान सभा की कार्यवाही में बाबासाहेब आम्बेड़कर रोजाना 8 से 9 बार खड़े होकर बोलते थे पर अनेक बार ऐसा भी समय आता था जब 1 ही दिन में बाबासाहेब को 24 से 25 बार खड़े होकर सदन का मार्गदर्शन करना पढ़ता था.
  6. शायद इसलिए टी.टी. कृष्णमाचारी ने संविधान सभा को यह बताया था कि यद्यपि संविधान निर्मात्री कमेटी में 7 सदस्य थे लेकिन– एक ने त्यागपत्र दे दिया, एक की मृत्यु हो गई, एक सदस्य अमेरीका चले गए, एक अन्य सदस्य राज्य के कार्यों में वय्स्त थे, एक या दो सदस्य दिल्ली से दूर रहते थे और अपने खराब स्वास्थ्य के कारण संविधान के कार्यों में हिस्सा नहीं ले पाए- अत: हुआ यह कि संविधान बनाने का सारा काम अकेले बाबासाहेब को ही पूरा करना पड़ा.
  7. इस तरह बाबासाहेब ने संविधान सभा में कुल 2 साल 11 महिने एवं 18 दिन तक लगातार काम किया.
  8. संविधान की फाइनल कॉपी राष्ट्रपति के हाथों में सौंपते समय 25 नवम्बर 1949 को संविधान सभा में संविधान के गुण, दोष, प्रकृति, भविष्य आदि को विस्तार से समझाते हुए तथा सभी राजनीतिक विचारधारा के सदस्यों का एवं अपने सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए 3900 शब्दों का अंतिम भाषण दिया.

क्या बाबासाहेब ही भारती संविधान के पितामह है? ऊपर प्रस्तुत दलिलों पर आप क्या सोचते हैं. आपकी राय कमेंट जरूर कीजिए और इस आर्टिकल को अधिक से अधिक साथियों तक शेयर कीजिए. ताकि सच्चाई से वाकिफ हो सके.

Download Suchak App

खबरें अभी और भी हैं...

बाबासाहेब का मिशन: सराय नहीं, संकल्प का दुर्ग है

भारतीय इतिहास में कुछ नाम ऐसे हैं जो सदियों की गुलामी की जंजीरों को तोड़ने के प्रतीक हैं। बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ऐसे ही...

राजनीतिक सत्ता से समतामूलक संस्कृति की ओर: बहुजन समाज की स्वतंत्र अस्मिता का उदय

भारतीय समाज और आधुनिक लोकतंत्र के गहन अध्ययन से एक अटल सत्य उभरकर सामने आता है—जिनकी सांस्कृतिक पहचान मजबूत है, उनके पास ही सामाजिक...

भीमा कोरेगांव: जातिवाद पर विजय का ओजस्वी संदेश

दो सौ वर्ष पूर्व की वह गौरवमयी सुबह, जब भीमा नदी के तट पर पुणे के निकट कोरेगांव के मैदान में एक असाधारण महासंग्राम...

काल का मिथ्या यथार्थ और शून्यता का बोध

बौद्ध दर्शन में काल कोई ठोस, स्वायत्त या वस्तुगत सत्ता नहीं है. वह न तो कहीं संचित है और न ही किसी स्वतंत्र अस्तित्व...

सरदार पटेल के दौर में पुलिसिया दमन और आदिवासी संघर्ष: खरसावां गोलीकांड (1948) का गहन ऐतिहासिक विश्लेषण

स्वतंत्र भारत के इतिहास में खरसावां गोलीकांड एक ऐसा कला अध्याय है जो रियासतों के विलय की प्रक्रिया में आदिवासी स्वशासन की मांगों की अनदेखी और पुलिसिया दमन...

सूर्य और चंद्रमा: बहुजन संघर्ष का शाश्वत अंतर

इतिहास की पृष्ठभूमि में जब हम भारतीय समाज की गहन पीड़ा को देखते हैं, तो स्पष्ट हो जाता है कि शोषित, पीड़ित और वंचित...

चमारों की चेतना: आग से राख, राख से सिंहासन

'चमारों की इतनी जुर्रत!चमार राजनीति करेगा!चमार भाषण सुनाएगा!चमार देश चलाएगा!यह कैसा कलियुग आ गया!' यह बात 1980 के मध्य दशक की है। बहुजन समाज पार्टी...

Opinion: धर्म का मर्म शब्दों में नहीं, आचरण में है

बहुम्पि चे संहित भासमानो, न तक्करो होति नरो पमत्तो।गोपोव गावो गणयं परेसं, न भागवा सामञ्ञहस्स होति॥ अप्पम्पि चे संहित भासमानो, धम्मस्स होति अनुधम्मचारी।रागञ्चप दोसञ्चस पहाय...

ओपिनियन: दलित छात्रा की मौत और संस्थागत असंवेदनशीलता: एक सन्नाटा जो लोकतंत्र की आत्मा को झकझोरता है

दिल्ली विश्वविद्यालय की दीवारों के भीतर एक बार फिर वह खामोशी गूंज उठी है, जो हर उस छात्र के दिल में बसी है, जो...

डीग में बसपा का संगठन समीक्षा एवं प्रशिक्षण शिविर, राजस्थान में मजबूती का संकल्प

डीग (भरतपुर), 30 सितंबर 2025 — बहुजन समाज पार्टी द्वारा आज विधानसभा स्तरीय संगठन समीक्षा एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन नगर (डीग) में किया...

Opinion: समाजिक परिवर्तन के साहेब – मान्यवर कांशीराम

भारतीय समाज सहस्राब्दी से वर्ण व्यवस्था में बंटा है. लिखित इतिहास का कोई पन्ना उठा लें, आपको वर्ण मिल जायेगा. ‌चाहे वह वेद-पुराण हो...

बिहार चुनाव 2025: BSP की तैयारी पूरी समीक्षा बैठक में महत्वपूर्ण फैंसलें

बिहार चुनाव: आगामी कुछ महीनों में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने चुनावी रणनीति को अंतिम रूप...