MP: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को जमकर लताड़ा है. उन्होने मध्य प्रदेश की घटना पर सरकार को घेरते हुए उसके दोहरे चरित्र की पोल जनता के सामने खोली है.
रविदास मंदिर निर्माण को बताया भाजपा का दोहरा चरित्र
बसपा सुप्रीमो मायावती ने हाल ही प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शिलान्यास किए गए रविदास मंदिर पर घेरा और उसके मंदिर निर्माण को दोहरा चरित्र बताते हुए खारिज कर दिया.
उन्होने कहा, “मध्यप्रदेश के सागर जिले में जहाँ अभी हाल ही में पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी ने संतगुरु रविदास जी का स्मारक बनाने की नींव बड़े तामझाम से रखी, वहीं उसी क्षेत्र में उनके भक्तों के साथ जुल्म-ज्यादती चरम सीमा पर है, जो भाजपा व उनकी सरकार के दोहरे चरित्र का जीता-जागता प्रमाण है.”
भाजपा सरकार जातिवादी घटनाओं की रोकथाम के लिए गंभीर नही
मायावती यहीं नही रुकी उन्होने आगे कहा, “खुरई विधानसभा क्षेत्र में मंत्री के गुर्गे दलित लड़की के साथ छेड़छाड़ के बाद राजीनामा न करने पर युवक नितिन अहिरवार की पीट कर हत्या कर देते हैं, मां को निर्वस्त्र कर हाथ तोड़ देते हैं. बहन के साथ मारपीट तथा उनके घर को ढा देते हैं. ऐसा भयानक दृश्य भाजपा के शासन में हो रहा है.”
बसपा सुप्रीमो ने आगे जोड़ा, “इस प्रकार की क्रुर जातिवादी घटनाओं की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है. मध्य प्रदेश सरकार में ऐसी और भी जघन्य घटनाएं लगातार होती रही हैं, किंतु न तो भाजपा और न ही उनकी सरकार इनकी रोकथाम में गंभीर नजर आती हैं, यह अति-दुखद , निंदनीय एवं चिंतनीय भी.”