35.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

ओपिनियन: भारत को नीति नही नियत बदलने की जरूरत

भारत में नीति नहीं नियत में बदलाव की जरूरत है. हमारा बहुत अच्छा संविधान है एवं हजारों की संख्या में शानदार कानून बने हुए हैं लेकिन 80 फीसदी  देशवासी अभी दो वक्त की रोटी नहीं खा पा रहे हैं. देश के सबसे ऊपर के सबसे अमीर 1 फीसदी लोगों के पास देश की सम्पत्ति का 73 फीसदी और नीचे से 68 फीसदी लोगों के पास देश की कुल सम्पत्ति का मात्र 1 फीसदी है.

राष्ट्रीय शिक्षा व्यवस्था में किसी नीतिगत बदलाव की जरूरत नहीं, मात्र यह कानून बना दिया जाए कि देश के सभी सरकारी कर्मचारी, शिक्षकों एवं जन प्रतिनिधियों के बच्चे सिर्फ अपने निकटतम सरकारी स्कूलों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में ही पढेंगे. और इसके उल्लंघन पर माता-पिता को सरकारी पद से बर्खास्त कर दिया जायेगा.इस एक कदम से देश में शिक्षा की 99 फीसदी दुर्दशा स्वतः ही समाप्त हो जायेगी.

भारत में नीति नहीं नियत में बदलाव की जरूरत है. हमारा बहुत अच्छा संविधान है एवं हजारों की संख्या में शानदार कानून बने हुए हैं लेकिन 80 फीसदी  देशवासी अभी दो वक्त की रोटी नहीं खा पा रहे हैं. देश के सबसे ऊपर के सबसे अमीर 1 फीसदी लोगों के पास देश की सम्पत्ति का 73 फीसदी और नीचे से 68 फीसदी लोगों के पास देश की कुल सम्पत्ति का मात्र 1 फीसदी है.

जबकि संविधान कहता है सरकार को लोगों के बीच आय एवं सम्पत्ति की असमानता को न्यूनतम किया जाना चाहिए.

1947 के बाद अमीरी-गरीबी की यह निर्मम अत्याचारी खाई बेतहाशा बढी ही है, घटी कदापि नहीं, क्योंकि कानून तो हैं, लेकिन कानून लागू करने वाले एवं उसकी रक्षा करने वालो की नीयत ठीक नहीं है.

आम नागरिकों के लिए यही हाल शिक्षा का भी है. पहले अमीर उच्च अधिकारी एवं राजनेता अपने बच्चों को ग्रेजुएशन के बाद विदेश भेजते थे. अब देश की सरकारी शिक्षा के हालात ये हैं कि पांचवी क्लास के बाद ही ये लोग अपने बच्चों को महंगे आवासीय स्कूलों में देश-विदेश भेज रहे हैं.

लगभग सभी सरकारी शिक्षण संस्थाओं की हालत खस्ता कर दी गई है, शिक्षा का बेतहासा निजीकरण और व्यवसायीकरण करके चंद धनपशुओं के हाथ में सम्पूर्ण शिक्षा तंत्र को सौंपा जा रहा है. शायद भारत दुनिया का एकमात्र देश है जहां शिक्षा को राष्ट्र निर्माण का मिशन न बनाकर लाभ अर्जित करने का धंधा बना दिया गया है.

इससे आम भारतीय के लिए अपने बच्चों को अच्छी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दिलवाना लगभग असम्भव है. वह अपनी रोज़ी-रोटी के लिए ही इतना संघर्ष कर रहा है कि शिक्षा तथा स्वास्थ्य जैसे बुनियादी मुद्दों पर ध्यान देने की उसे फुरसत ही नहीं है.

जब तक शिक्षा और स्वास्थ्य राज्य की ज़िम्मेदारी नहीं होंगी तब तक भारत गरीबी, असमानता और अत्याचार की अंधी गुफ़ा बना रहेगा.

(लेखक: प्रो राजकुमार; यह लेखक के अपने विचार हैं)

Download Suchak App

खबरें अभी और भी हैं...

दलित राजनीति का हाशियाकरण : एक करुण गाथा

भारत की सामाजिक-राजनीतिक वीथियों में दलित नेतृत्व का हाशियाकरण एक ऐसी करुण गाथा है, जो हृदय को मथ डालती है। यह गाथा उन अनकहे...

बहुजन एकता और पत्रकारिता का पतन: एक चिंतन

आज भारतीय पत्रकारिता का गौरवशाली इतिहास रसातल की गहराइयों में समा चुका है। एक ओर जहाँ पत्रकार समाज में ढोंग और पाखंड के काले...

राजनैतिक परिपक्वता का अभाव: बहुजन समाज की चुनौती

बहन जी पर टिप्पणियाँ: एक चालाक रणनीतिभारत के राजनीतिक परिदृश्य में बहुजन विरोधी दल और उनके नेता अक्सर अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए...

बहुजन आंदोलन: नेतृत्व मार्गदाता है, मुक्तिदाता नहीं

बहुजन आंदोलन की पावन परंपरा का प्रारंभ जगद्गुरु तथागत गौतम बुद्ध से माना जाता है। इस ज्ञानदीप्त परंपरा को सम्राट अशोक, जगद्गुरु संत शिरोमणि...

हुक्मरान बनो: बहुजन समाज के लिए एक सकारात्मक दृष्टिकोण

भारतीय राजनीति के विशाल पटल पर बहुजन समाज की स्थिति और उसकी भूमिका सदा से ही विचार-विमर्श का केंद्र रही है। मान्यवर कांशीराम साहेब...

भटकाव का शिकार : महार, मुस्लिम और दलित की राजनीतिक दुर्दशा

स्वतंत्र महार राजनीति का अंत महाराष्ट्र में महार समुदाय, जो कभी अपनी स्वतंत्र राजनीतिक पहचान के लिए जाना जाता था, आज अपने मुद्दों से भटक...

जगजीवन राम: सामाजिक न्याय और राजनीतिक नेतृत्व की विरासत

जगजीवन राम, जिन्हें प्यार से "बाबूजी" के नाम से जाना जाता था, भारतीय राजनीति, स्वतंत्रता संग्राम और सामाजिक न्याय आंदोलनों में एक प्रमुख व्यक्ति...

बौद्ध स्थलों की पुकार: इतिहास की रोशनी और आज का अंधकार

आज हम एक ऐसी सच्चाई से पर्दा उठाने जा रहे हैं, जो न केवल हमारी चेतना को झकझोर देती है, बल्कि हमारे समाज की...

ओबीसी की वास्तविक स्थिति और उनकी राजनीतिक दिशा

ओबीसी समाज में लंबे समय से यह गलतफहमी फैलाई गई है कि वे समाज में ऊंचा स्थान रखते हैं, जबकि ऐतिहासिक और सामाजिक वास्तविकता...

भारत का लोकतंत्र और चुनावी सुधार: आनुपातिक प्रतिनिधित्व की आवश्यकता

प्रस्तावना: विविधता और जाति व्यवस्था भारत एक विविधतापूर्ण देश है, जहाँ अनेक भाषाएँ, धर्म और हजारों जातियाँ सह-अस्तित्व में हैं। यहाँ की सामाजिक व्यवस्था में...

इतिहास का बोझ और लोकतांत्रिक भारत

भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जिसका मार्गदर्शन भारत का संविधान करता है। संविधान ने स्पष्ट रूप से यह सिद्धांत स्थापित किया है कि 15...

सपा का षड्यंत्र और दलितों की एकता: एक चिंतन

भारतीय राजनीति का परिदृश्य एक विशाल और जटिल कैनवास-सा है, जहाँ रंग-बिरंगे सामाजिक समीकरणों को अपने पक्ष में करने हेतु विभिन्न दल सूक्ष्म से...