35.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

किस्सा कांशीराम का #6: राजीव गांधी मेरे पास आया और कहने लगा कि हमें भी आपकी सेवा करने का मौका दो

बहुजन समाज पार्टी द्वारा देश भर में  बाबासाहेब डॉ अम्बेडकर जन्म शताब्दी वर्ष  के तेहत मनाये गये समारोहों की श्रंखला में 18 सितम्बर 1990 को चंडीगढ़ के सैक्टर 17, परेड ग्राउंड में पंजाब राज्य स्तरीय विशाल सम्मेलन में मा. कांशीराम जी द्वारा दिया गया भाषण के कुछ प्रमुख अंश.

मा.कांशीराम जी ने उपस्थित लाखों की भीड़ को सम्बोधित करते हुए कहा था कि आज हम इस मैदान में  पहली बार नहीं, बल्कि आज से 9 साल पहले 18 अक्टूबर 1981 तब इकट्ठे  हुए, जब दलित शोषित समाज के कर्मचारियों को इकठ्ठा कर रहे थे. क्योंकि इनके पास टाइम, टेलेन्ट, टिरेजट हैं.  अपने भोले भाले समाज को मदद करें और उन्हें अपने पैरों पर खडा करें. आज 9 साल पहले सोचा सपना, इरादा उसी मैदान में पूरा होता नजर आ रहा हैं.

ढेड दो लाख कर्मचारी  मैंने इकट्ठे किए हैं जिनकी जडे  समाज तक जुड़ी हैं. साहेब ने आगे कहा कि हमें सब्र भी रखना होगा, कुछ  बेसब्र लोग भी होते हैं. जिस तरह 1981 में 9 साल पहले इसी मैदान में  हमारे साथ इकट्ठा हुए थे, परन्तु जिन्होंने  सब्र नहीं रखा, वे तीन चार साल में ही निराश होकर अलग थलग हो गये, और मिट्टी में मिल गये. और जिन्होंने सब्र रखा, आज भी वो हमारे साथ हैं , उनका हौंसला बढा हुआ हैं.

अपना धन, बुद्धि उपयोग करके आप इकट्ठे हुए हैं, इससे हमारा हौंसला बढा हैं. और विरोधी पार्टियों का हौंसला गिरता नजर आ रहा हैं.

आगे कहा हमें अपनी तैयारी पर ही संसद मे जाना हैं, देवीलाल मुझसे कई बार मिला, और वी. पी. सिंह भी मिला और कहा आपको  पार्लियामेंट में जाना बडा जरूरी हैं. जब ये सुना तो राजीव गांधी मेरे पास आया और कहा कि “हमें भी आपकी सेवा करने का मौका दो, ताकि मदद करके आपको सांसद बना के सदन में भेज दें.” तब मैंने उससे कहा कि आज तक आप मुझे नहीं समझ पाये, क्योंकि आपकी मदद से मैं संसद में जाऊंगा तो अपने समाज के कुछ काम नहीं आ सकूंगा.

आपकी मदद से टुकड़ों पर पलने वाले गये हुये 125 आदमी आरक्षित सीटों से जीत कर गए हुए संसद में हमेशा नजर आते हैं. वे किसी काम के आदमी (सांसद) नहीं लगते. इसलिए, हम अपने समाज को तैयार कर रहे हैं,  जिसे आपने लाचार और ललुआ (मजबूर) समाज बना दिया हैं. जब यह समाज तैयार हो जायेगा, तब उनकी तैयारी से मैं संसद में जाऊँगा. जब तक यह मुमकिन नहीं है, तब तक संसद में अंदर जाकर बन्द होना नहीं चाहता हूँ.

क्योंकि, अभी संसद के बहार समाज को तैयार करने का काम बहुत ज्यादा है. तभी हम आगे बढ सकेंगे. यदि इसी उसूल के आधार पर हम अन्दर भेजेंगे तो 3 भी कम से कम 30 सांसदों का काम करेंगे.

इसलिये मैं भी तब ही संसद के अंदर जाने की सोचुंगा, जब कम से कम 10% सांसद संसद में अपनी पार्टी के पहुँचेंगे. ऐसी बात हम इस लिए कहते हैं ताकि हम जो भी बात बनायें, वह हजारों साल तक टिकाऊ बने,  कोई उसे गिरा न सके. इस मजबूती से समाज को अपने पैरों पर खडा करना हैं. इसलिए हमारा इरादा तो 3 से 30 करने का नहीं, बल्कि 300 सांसद करने का हैं.

आगे आपने  मण्डल कमीशन के बारे में कहा कि  आरक्षण विरोधियों ने अपनी अज्ञानता का परिचय दिया हैं, क्योंकि जो मण्डल कमीशन का विरोध कर रहे हैं, उनको यही पता नहीं है यह किनके हितों के लिए है. वे नारा लगा रहे थे, जो पेपरों में भी छपा हैं – “मण्डल कमीशन दियां बढ याइयां, चूडे-चमार खाण मलाइयां.”

लेकिन उन्हें यह पता नहीं कि इन अनुसूचित जाति/जनजातियों के लिए तो 26 जनवरी 1950 से ही आरक्षण लागू है, और पिछले 28 साल 1962 से बडी नौकरियों में तो 22.5% कोटा पूरा रहता ही है. 450 में से 125 इनके डिप्टी कमिश्नर पहुँचते ही हैं, परन्तु सवाल अन्य शूद्रों का भी है, जो पिछड़े है जिनको अभी तक कुछ मिला, जो देश में 52% हैं.

यदि गिने चुने चले भी गये तो उससे बडा भारी फर्क पडने वाला नहीं हैं. अभी जो मण्डल आयोग लागू होना हैं, वे तो अन्य पिछडी जातियों के लिए है, जिसमें पंजाब राज्य में 83 जातियां पिछड़े वर्ग की आती हैं.  कवि नरेश बाबू बौद्ध.


(स्रोत: मैं कांशीराम बोल रहा हूँ का अंश; लेखक: पम्मी लालोमजारा, किताब के लिए संपर्क करें: 95011 43755)

Me Kanshiram Bol Raha Hu
Download Suchak App

खबरें अभी और भी हैं...

कविता: सोचो, क्या होता तब… दीपशिखा इंद्रा

सोचो, क्या होता तब... जब मनुवादी व्यवस्था आज भी नारी समाज पर थोप दी जाती? क्या वह छू पाती आसमान? क्या देख पाती कोई...

बहुजन एकता और पत्रकारिता का पतन: एक चिंतन

आज भारतीय पत्रकारिता का गौरवशाली इतिहास रसातल की गहराइयों में समा चुका है। एक ओर जहाँ पत्रकार समाज में ढोंग और पाखंड के काले...

पुस्तक समीक्षा: “बहुजन सरोकार (चिंतन, मंथन और अभिव्यक्तन)”, प्रो विद्या राम कुढ़ावी

प्रो. विद्या राम कुढ़ावी एक ऐसे साहित्यकार हैं, जिन्होंने लेखनी को केवल भावनाओं की अभिव्यक्ति तक सीमित नहीं रखा, बल्कि उसे समाज के उत्पीड़ित,...

बहुजन आंदोलन: नेतृत्व मार्गदाता है, मुक्तिदाता नहीं

बहुजन आंदोलन की पावन परंपरा का प्रारंभ जगद्गुरु तथागत गौतम बुद्ध से माना जाता है। इस ज्ञानदीप्त परंपरा को सम्राट अशोक, जगद्गुरु संत शिरोमणि...

हुक्मरान बनो: बहुजन समाज के लिए एक सकारात्मक दृष्टिकोण

भारतीय राजनीति के विशाल पटल पर बहुजन समाज की स्थिति और उसकी भूमिका सदा से ही विचार-विमर्श का केंद्र रही है। मान्यवर कांशीराम साहेब...

भटकाव का शिकार : महार, मुस्लिम और दलित की राजनीतिक दुर्दशा

स्वतंत्र महार राजनीति का अंत महाराष्ट्र में महार समुदाय, जो कभी अपनी स्वतंत्र राजनीतिक पहचान के लिए जाना जाता था, आज अपने मुद्दों से भटक...

जगजीवन राम: सामाजिक न्याय और राजनीतिक नेतृत्व की विरासत

जगजीवन राम, जिन्हें प्यार से "बाबूजी" के नाम से जाना जाता था, भारतीय राजनीति, स्वतंत्रता संग्राम और सामाजिक न्याय आंदोलनों में एक प्रमुख व्यक्ति...

बौद्ध स्थलों की पुकार: इतिहास की रोशनी और आज का अंधकार

आज हम एक ऐसी सच्चाई से पर्दा उठाने जा रहे हैं, जो न केवल हमारी चेतना को झकझोर देती है, बल्कि हमारे समाज की...

ओबीसी की वास्तविक स्थिति और उनकी राजनीतिक दिशा

ओबीसी समाज में लंबे समय से यह गलतफहमी फैलाई गई है कि वे समाज में ऊंचा स्थान रखते हैं, जबकि ऐतिहासिक और सामाजिक वास्तविकता...

भारत का लोकतंत्र और चुनावी सुधार: आनुपातिक प्रतिनिधित्व की आवश्यकता

प्रस्तावना: विविधता और जाति व्यवस्था भारत एक विविधतापूर्ण देश है, जहाँ अनेक भाषाएँ, धर्म और हजारों जातियाँ सह-अस्तित्व में हैं। यहाँ की सामाजिक व्यवस्था में...

इतिहास का बोझ और लोकतांत्रिक भारत

भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जिसका मार्गदर्शन भारत का संविधान करता है। संविधान ने स्पष्ट रूप से यह सिद्धांत स्थापित किया है कि 15...

सपा का षड्यंत्र और दलितों की एकता: एक चिंतन

भारतीय राजनीति का परिदृश्य एक विशाल और जटिल कैनवास-सा है, जहाँ रंग-बिरंगे सामाजिक समीकरणों को अपने पक्ष में करने हेतु विभिन्न दल सूक्ष्म से...