Rajasthan RTE Admission 2024: राजस्थान के प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए राइट टू एजुकेशन (RTE) के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है. अभिभावक 3 अप्रेल से 21 अप्रेल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. और लॉटरी 23 अप्रेल को निकाली जाएगी.
पिछले सत्र में चार क्लासों के लिए आवेदन मांगे गए थे. मगर, इस बाल केवल 2 क्लासों के लिए ही ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं. अभिभावक अपने बच्चों की उम्र के हिसाब से क्लास सेलेक्शन कर सकते हैं. प्री-प्राइमरी-2 यानि PPE+3 क्लास के लिए 3 वर्ष से अधिक और 4 वर्ष के कम आयु के छात्र –छात्राएं योग्य है. वहीं फर्स्ट क्लास के लिए 6 वर्ष से अधिक लेकिन 7 वर्ष से कम आयु के छात्र-छात्राएं आवेदन के लिए योग्य होंगे. अभिभावक ध्यान रखें आयु की गणना 31 जुलाई 2024 को आधार मानकर की जाएगी.
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय राजस्थान की ओर से जारी सार्वजनिक सूचना में स्पष्ट किया गया है कि प्रवेश संख्या 25% विद्यार्थियों को आरटीई के तहत निशुल्क सीट पर प्रवेश दिया जायेगा.
23 अप्रैल को ऑनलाइन लॉटरी निकाली जाएंगी
आवेदन पूर्ण होने के बाद 23 अप्रैल को ऑनलाइन लॉटरी निकालकर एडमिशन के लिए छात्रों का वरीयता क्रम निर्धारित किया जाएगा. इसके साथ 23 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच अभिभावकों को ऑनलाइन रीपोर्टिंग करनी होगी.
जिन अभिभावकों के विद्यार्थियों का सेलेक्शन हो जाएगा. उन्हे RTE Portal पर स्वयं या ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से अपने RTE Form में ऑनलाइन रिपोर्टिनिग के जरिए बताना होगा कि आप एडमिशन के तैयार हैं. अधिक जानकारी अभिभावक ई-मित्र कियोस्क और स्कूल से ले सकेंगे.
Rajasthan RTE Form Full Schedule – ऐसा है आरटीई का शेड्यूल
आरटीई के तहत फॉर्म तो 3 अप्रैल से शुरु हो जाएंगे. मगर, फॉर्म भरने भर से अभिभावकों का काम पूरा नही जाएगा. उन्हे आरटीई के पूरे शेड्यूल के अनुसार अपने काम पूरे करने होंगे और लगातार नजर बनाए रखनी होगी.
क्र. सं. | विवरण/गतिविधि | टाइमफ्रेम |
1. | अभिभावकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना व दस्तावेज अपलोड करना | 3 अप्रैल से 21 अप्रैल 2024 |
2. | ऑनलाइन लॉटरी | 23 अप्रैल 2024 |
3. | अभिभावकों द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना | 23 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 तक |
4. | विद्यालय द्वारा आवेदन पत्रों की जांच (प्रथम चयनित विद्यालय द्वारा) | 23 अप्रैल से 6 मई 2024 तक |
5. | अभिभावकों द्वारा दस्तावेजों में संशोधन | 23 अप्रैल से 23 मई 2024 तक |
6. | विद्यालयों द्वारा रिक्वेस्ट किये जाने (बालक द्वारा दस्तावेज रि-अपलोड नहीं करने पर)/अभिभावक द्वारा संशोधन किये जाने पर सीबीईओ द्वारा जांच करना | 23 अप्रैल से 17 मई 2024 तक |
7. | शेष सम्स्त आवेदन ऑटोवेरिफाई करना | 20 मई 2024 |
8. | पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना (प्रथम आंवटन) | 21 मई 2024 से 25 जुलाई 2024 तक |
9. | पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना (द्वितीय चरण आंवटन) | 26 जुलाई 2024 से 16 अगस्त 2024 तक |
10. | पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना (सशुल्क बालकों के प्रवेश एवं बालक के वरीयता के आधार पर) अंतिम चरण | 17 अगस्त 2024 से 31 अगस्त 2024 तक |
ध्यान दें: किसी भी प्रकार की समस्या समाधान हेतु अभिभावक एवं गैर-सरकारी विद्यालय यहाँ संपर्क कर सकते हैं:
- ई-मेल: ddrtebikaner132@gmail.com/ rajpsphelp@gmail.com
- हेल्प लाइन नंबर: 0151-2220140/ 0141-271973
RTE School Admission 2024 Eligibility Criteria – RTE के तहत एडमिशन लेने के लिए योग्यता
RTE Rajasthan Admission 2024 की योजना के तहत गैर-सरकारी यानि प्राइवेट सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों में गरीब परिवारों के बच्चे एडमिशन ले सकते हैं. इसके तहत निम्न पात्रता होनी चाहिए;
- आरटीई का लाभ लेने के लिए माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए.
- इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के परिवारों के बच्चों को मिल सकता है.
- जिन परिवारों का नाम बीपीएल लिस्ट में शामिल है वे भी पात्र होंगे. अनाथ बच्चे भी इस योजना के तहत एडमिशन करा सकते हैं.
RTE Rajasthan Admission 2024 Document List
- आय प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र (बच्चे और माता-पिता दोनों का अधिक जानकारी के लिए ई-मित्र कियोस्क से संपर्क किया जा सकता है)
- आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र/आधार कार्ड/राशन कार्ड)
- जाति प्रमाण पत्र
- अनाथालय प्रमाण पत्र
- विकलांगता प्रमाण पत्र
- एचआईवी/कैंसर प्रभावित माता-पित-डायग्नोस्टिक सेंटर की रिपोर्ट
- बीपीएल कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- अभिभाव का एक्टिव मोबाइल नम्बर
How to Apply RTE Rajasthan Admission Form 2024 – आरटीई के तहत ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
इस योजना के तहत एडमिशन लेने के लिए इच्छुक माता-पिता/अभिभावकों को RTE Portal पर जाकर स्वयं या ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से आवेदन करना होगा. जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार है.
- सबसे उम्मीदवार आधिकारि वेबसाइट https://rajpsp.nic.in/ पर जाएं
- यहाँ आपको अप्लाई ऑनलाइन वाले बटन पर क्लिक करना है
- ऐसा करते ही आपके सामने आरटीई आवेदन पत्र खुल जाएगा
- इस फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी सही-सही भरें. क्योंकि गलत जानकारी भरने के कारण आपका आवेदन निरस्त किया जा सकता है.
- आवेदन पत्र पूरा भरने के बाद फाइनल सबमिट कर दें
- आवेदन पत्र सबमिट करने से पहले इस फॉर्म का प्रिंट आउट लेन ना भूले.