19.1 C
New Delhi
Sunday, December 22, 2024

Rajasthan RTE Admission 2024: राजस्थान में शुरु हुई RTE Form Application Online आवेदन प्रक्रिया ऐसे होगा सेलेक्शन

राजस्थान में राइट टू एजुकेशन यानि आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरु हो गई है. अभिभावक 3 अप्रेल से 21 अप्रेल के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Rajasthan RTE Admission 2024: राजस्थान के प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए राइट टू एजुकेशन (RTE) के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है. अभिभावक 3 अप्रेल से 21 अप्रेल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. और लॉटरी 23 अप्रेल को निकाली जाएगी.

पिछले सत्र में चार क्लासों के लिए आवेदन मांगे गए थे. मगर, इस बाल केवल 2 क्लासों के लिए ही ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं. अभिभावक अपने बच्चों की उम्र के हिसाब से क्लास सेलेक्शन कर सकते हैं. प्री-प्राइमरी-2 यानि PPE+3 क्लास के लिए 3 वर्ष से अधिक और 4 वर्ष के कम आयु के छात्र –छात्राएं योग्य है. वहीं फर्स्ट क्लास के लिए 6 वर्ष से अधिक लेकिन 7 वर्ष से कम आयु के छात्र-छात्राएं आवेदन के लिए योग्य होंगे. अभिभावक ध्यान रखें आयु की गणना 31 जुलाई 2024 को आधार मानकर की जाएगी.

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय राजस्थान की ओर से जारी सार्वजनिक सूचना में स्पष्ट किया गया है कि प्रवेश संख्या 25% विद्यार्थियों को आरटीई के तहत निशुल्क सीट पर प्रवेश दिया जायेगा.

23 अप्रैल को ऑनलाइन लॉटरी निकाली जाएंगी

आवेदन पूर्ण होने के बाद 23 अप्रैल को ऑनलाइन लॉटरी निकालकर एडमिशन के लिए छात्रों का वरीयता क्रम निर्धारित किया जाएगा. इसके साथ 23 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच अभिभावकों को ऑनलाइन रीपोर्टिंग करनी होगी.

जिन अभिभावकों के विद्यार्थियों का सेलेक्शन हो जाएगा. उन्हे RTE Portal पर स्वयं या ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से अपने RTE Form में ऑनलाइन रिपोर्टिनिग के जरिए बताना होगा कि आप एडमिशन के तैयार हैं. अधिक जानकारी अभिभावक ई-मित्र कियोस्क और स्कूल से ले सकेंगे.

Rajasthan RTE Form Full Schedule – ऐसा है आरटीई का शेड्यूल

आरटीई के तहत फॉर्म तो 3 अप्रैल से शुरु हो जाएंगे. मगर, फॉर्म भरने भर से अभिभावकों का काम पूरा नही जाएगा. उन्हे आरटीई के पूरे शेड्यूल के अनुसार अपने काम पूरे करने होंगे और लगातार नजर बनाए रखनी होगी.

क्र. सं.विवरण/गतिविधिटाइमफ्रेम
 1.अभिभावकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना व दस्तावेज अपलोड करना3 अप्रैल से 21 अप्रैल 2024
 2.ऑनलाइन लॉटरी23 अप्रैल 2024
 3.अभिभावकों द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना23 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 तक
 4.विद्यालय द्वारा आवेदन पत्रों की जांच (प्रथम चयनित विद्यालय द्वारा)23 अप्रैल से 6 मई 2024 तक
 5.अभिभावकों द्वारा दस्तावेजों में संशोधन23 अप्रैल से 23 मई 2024 तक
 6.विद्यालयों द्वारा रिक्वेस्ट किये जाने (बालक द्वारा दस्तावेज रि-अपलोड नहीं करने पर)/अभिभावक द्वारा संशोधन किये जाने पर सीबीईओ द्वारा जांच करना23 अप्रैल से 17 मई 2024 तक
 7.शेष सम्स्त आवेदन ऑटोवेरिफाई करना20 मई 2024
 8.पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना (प्रथम आंवटन)21 मई 2024 से 25 जुलाई 2024 तक
 9.पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना (द्वितीय चरण आंवटन)26 जुलाई 2024 से 16 अगस्त 2024 तक
 10.पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना (सशुल्क बालकों के प्रवेश एवं बालक के वरीयता के आधार पर) अंतिम चरण17 अगस्त 2024 से 31 अगस्त 2024 तक

ध्यान दें: किसी भी प्रकार की समस्या समाधान हेतु अभिभावक एवं गैर-सरकारी विद्यालय यहाँ संपर्क कर सकते हैं:

  • ई-मेल: ddrtebikaner132@gmail.com/ rajpsphelp@gmail.com
  • हेल्प लाइन नंबर: 0151-2220140/ 0141-271973

RTE School Admission 2024 Eligibility Criteria – RTE के तहत एडमिशन लेने के लिए योग्यता

RTE Rajasthan Admission 2024 की योजना के तहत गैर-सरकारी यानि प्राइवेट सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों में गरीब परिवारों के बच्चे एडमिशन ले सकते हैं. इसके तहत निम्न पात्रता होनी चाहिए;

  • आरटीई का लाभ लेने के लिए माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए.
  • इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के परिवारों के बच्चों को मिल सकता है.
  • जिन परिवारों का नाम बीपीएल लिस्ट में शामिल है वे भी पात्र होंगे. अनाथ बच्चे भी इस योजना के तहत एडमिशन करा सकते हैं.

RTE Rajasthan Admission 2024 Document List

  1. आय प्रमाण पत्र
  2. मूल निवास प्रमाण पत्र (बच्चे और माता-पिता दोनों का अधिक जानकारी के लिए ई-मित्र कियोस्क से संपर्क किया जा सकता है)
  3. आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र/आधार कार्ड/राशन कार्ड)
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. अनाथालय प्रमाण पत्र
  6. विकलांगता प्रमाण पत्र
  7. एचआईवी/कैंसर प्रभावित माता-पित-डायग्नोस्टिक सेंटर की रिपोर्ट
  8. बीपीएल कार्ड
  9. पासपोर्ट साइज फोटो
  10. अभिभाव का एक्टिव मोबाइल नम्बर

How to Apply RTE Rajasthan Admission Form 2024 – आरटीई के तहत ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

इस योजना के तहत एडमिशन लेने के लिए इच्छुक माता-पिता/अभिभावकों को RTE Portal पर जाकर स्वयं या ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से आवेदन करना होगा. जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार है.

  • सबसे उम्मीदवार आधिकारि वेबसाइट https://rajpsp.nic.in/ पर जाएं
  • यहाँ आपको अप्लाई ऑनलाइन वाले बटन पर क्लिक करना है
  • ऐसा करते ही आपके सामने आरटीई आवेदन पत्र खुल जाएगा
  • इस फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी सही-सही भरें. क्योंकि गलत जानकारी भरने के कारण आपका आवेदन निरस्त किया जा सकता है.
  • आवेदन पत्र पूरा भरने के बाद फाइनल सबमिट कर दें
  • आवेदन पत्र सबमिट करने से पहले इस फॉर्म का प्रिंट आउट लेन ना भूले.
Download Suchak App

खबरें अभी और भी हैं...

Maharashtra Parbhani Violence: महाराष्ट्र के परभणी मामले पर क्या बोले मायावती प्रकाश अम्बेड़कर और चंद्रशेखर आजाद

Maharashtra Parbhani Violence: महाराष्ट्र के परभणी में बाबासाहेब अम्बेड़कर की मूर्ती का मामला काफी गर्मा गया है. तमाम राजनैतिक दल सियासी रोटी सेकने के...

Rajasthan: दलित एडवोकेट पर मुस्लिम परिवार का लाठी व फावड़े से जानलेवा हमला?

Rajasthan: प्रदेश का नवगठित जिला खैरथल-तिजारा की मुंडावर तहसील के गांव नांगल संतोकड़ा से दलित अत्याचार का मामला सामने आया है. आरोपी मुस्लिम परिवार...

BSP Sankalp Yatra: अलवर में दो दिन घूमेगा बसपा का रथ; जारी हुआ पूरा शेड्यूल

Rajasthan Assembly Election 2023: बहुजन समाज पार्टी (BSP) के तत्वधान में निकाली जा रही “सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा” 20 तारीख को अलवर...

जब सत्ता निरंकुश और अत्याचारी हो जाए तो परिवर्तन जरूरी: आकाश आनंद

Rajasthan Assembly Election 2023: बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में कल 16 अगस्त 2023 को धौलपुर से बहुप्रचारित “सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा”...

राजस्थान में बसपा ने फुंका चुनावी बिगुल; सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा का शुभारंभ आज

Rajasthan Assembly Election 2023: बहुजन समाज पार्टी आज से प्रदेश में अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करने जा रही है. धौलपुर जिले से शुरु...

Rajasthan Election 2023: बसपा ने विरोधियों को चौंकाया; इन सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने विरोधियों को चौंकाते हुए अपने प्रत्याशी घोषित करके आगामी विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election)...

राजस्थान में बसपा की बहुजन राज अधिकार यात्रा 16 अगस्त से; 20 जिलों से होकर गुजरेगी यात्रा

राजस्थान: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विरोधियों को टक्कर देने के लिए कमर कस चुकी है. और कांग्रेस तथा भाजपा से लोहा लेने के लिए...

Rajasthan Assembly Election 2023: बसपा ने बनाई बढ़त घोषित किए तीन प्रत्याशी; जानिए क्या है सियासी मायने

Rajasthan Assembly Election 2023: बहुजन समाज पार्टी ने सभी को चौंकाते हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपने तीन प्रत्याशी घोषित कर दिए....

BSP News: राजस्थान में बसपा को बड़ी कामयाबी; सपा प्रदेश अध्यक्ष साईकिल की सवारी छोड़ हुए हाथी पर सवार

राजस्थान: बहुजन समाज पार्टी को राजस्थान में बड़ी सफलता हाथ लगी है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश यादव जी ने पार्टी का साथ...

आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों में जुटी बसपा; प्रदेश अध्यक्ष ने ली समीक्षा बैठक

Rajasthan Assembly Election 2023: बहुजन समाज पार्टी इन दिनों राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी हुई है. जिसका जायजा खुद प्रदेश...

OBC आरक्षण पर भाजपा भी कांग्रेस के पदचिन्हों पर चल रही; जनता इनके दोगले चेहरों से सतर्क रहें: मायावती

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा मायावती जी ने ओबीसी आरक्षण को लेकर भाजपा और कांग्रेस को जमकर लताड़ा है. उन्होने कल दड़ादड़ तीन...

यूपी: विश्वनाथ पाल बने बसपा के नए प्रदेश अध्यक्ष; खुद बहनजी ने दी बधाई

यूपी: बहुजन समाज पार्टी ने यूपी प्रदेश संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए विश्वनाथ पाल जी को बसपा का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया...