खैरथल-तिजारा: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने खैरथल-तिजारा जिले में संगठन को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है. पार्टी ने संगठन विस्तार के तहत नई नियुक्तियां की हैं. केंद्रीय कॉर्डिनेटर भगवान सिंह बाबा और प्रदेश अध्यक्ष प्रेम बारूपाल की अनुशंसा पर डॉ. ओमप्रकाश जाटव को जिला प्रभारी के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया गया है.
जोन प्रभारी बाबूलाल और जिला अध्यक्ष हितेश रसगोन की अध्यक्षता में आयोजित एक कार्यक्रम में डॉ. जाटव को यह जिम्मेदारी सौंपी गई. इस अवसर पर पार्टी ने क्षेत्र में अपनी गतिविधियों को और प्रभावी बनाने के लिए रणनीति पर चर्चा की.
इस विशेष कार्यक्रम में जिला प्रभारी विजय मेघवाल, विधानसभा अध्यक्ष पंकज, विधानसभा प्रभारी संजय सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे. इस नियुक्ति से पार्टी को स्थानीय स्तर पर और मजबूती मिलने की उम्मीद है.
गौरतलब है कि डॉ जाटव पिछले कई सालों से पार्टी कि किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी से मुक्त चल रहे हैं. बड़े लंबे दिनों बाद उन्होने पार्टी में बतौर जिला प्रभारी व वापसी की है. पार्टी ने वापस अपने पुराने कैडराइज कार्यकर्ता पर भरोसा जताया और संगठन विस्तार की जिम्मेदारी सौंपी हैं. यह डॉ जाटव और बसपा के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होने वाला है.