जयपुर: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) राजस्थान में अपनी सांगठनिक मजबूती को लेकर आगामी जुलाई और अगस्त माह में सघन दौरा करने जा रही है. इस दौरान विभिन्न जिलों और विधानसभाओं में सेक्टर स्तरीय संगठन समीक्षा एवं कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. इस दौरे का नेतृत्व बसपा के वरिष्ठ पदाधिकारी करेंगे जिनमें केंद्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर व प्रदेश प्रभारी नर्बदा प्रसाद अहिरवार, बनवारी लाल बैरवा, भगवान सिंह बाबा (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, राजस्थान) और एड. प्रेम बारूपाल (प्रदेश अध्यक्ष, बसपा राजस्थान) शामिल हैं.
कार्यक्रम की तिथियाँ और स्थान इस प्रकार हैं:
नर्बदा प्रसाद अहिरवार, बनवारी लाल बैरवा और एड. प्रेम बारूपाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम:
- 26 जुलाई – देवली उनियारा (टोंक)
- 27 जुलाई – टोंक (रविवार)
- 28 जुलाई – गंगापुर सिटी (सवाई माधोपुर)
- 29 जुलाई – बांदीकुई (दौसा)
- 30 जुलाई – करौली
- 31 जुलाई – बाड़ी (धौलपुर)
- 1 अगस्त – नगर (डीग)
- 3 अगस्त – डीग (रविवार)
नर्बदा प्रसाद अहिरवार, भगवान सिंह बाबा और एड. प्रेम बारूपाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम:
- 20 जुलाई – जयपुर (रविवार)
- 2 अगस्त – नदबई (भरतपुर)
- 4 अगस्त – भरतपुर विधानसभा
- 5 अगस्त – अलवर ग्रामीण (अलवर)
- 6 अगस्त – किशनगढ़ बास (खैरथल)
- 7 अगस्त – कोटपुतली
कार्यक्रम की विशेषताएं:
- सभी आयोजन संबंधित चिन्हित विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर स्तर पर होंगे.
- एक दिन में एक विधानसभा में दो पास-पास के सेक्टरों में कार्यक्रम आयोजित होंगे.
- प्रत्येक मीटिंग में चार सेक्टरों के बूथ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे.
- दिन में दो बैठकें आयोजित होंगी — पहली बैठक प्रातः 11 बजे और दूसरी बैठक दोपहर 3 बजे होगी.
इन सम्मेलनों में विधानसभा, सेक्टर, बूथ और जिला स्तरीय कमेटियों के पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता भाग लेंगे.
कार्यक्रम की तैयारी के लिए दिशा-निर्देश:
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हैंडबिल वितरण, बैनर, होर्डिंग, झंडे आदि प्रचार सामग्री का उपयोग किया जाएगा. सभी आयोजन बंद हॉल में संपन्न होंगे ताकि संवाद और समीक्षा की प्रक्रिया प्रभावी रहे.
बसपा द्वारा यह अभियान आगामी विधानसभा चुनावों की दृष्टि से सांगठनिक ढांचे को मजबूती देने और जमीनी कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है.