Mayawati Birthday: 15 जनवरी, बहुजन महानायिका, राष्ट्र गौरव, आयरन लेडी, बहनजी और भी ना जाने कितने विशेषण आप यहाँ लिख सकते हैं. यह शब्द नही बल्कि इस देश के तमाम विरोधों के बावजूद एक लड़की की जीत की पूकार है. जो जातिवाद और मनुवाद पर कड़ा प्रहार है. नाम है मायावती.
कल पूरे देश में बसपा सुप्रीमो मायवती का जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया. इस दिन को पूरे देश में “जनकल्याणकरी दिवस” के रूप में मनाया जाता है. इसलिए, जगह-जगह बसपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने तमाम तरह के जरूरी सामान जरूरत मंदो को वितरित भी किए.
राजस्थान के नव निर्मित खैरथल-तिजारा जिले में पहली बार मायावती बहनजी का जन्मोत्सव मनाया गया. बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने केक काटकर जन्मदिवस मनाया और बहनजी के द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला.
इस मौके पर राजस्थान प्रदेश के वरिष्ठ नेता और जोन प्रभारी अमरसिंह बंशीवाल जी ने बहनजी के जीवन-संघर्ष पर प्रकाश डाला और कार्यकर्ताओं को बताया कैसे मायावती से बहनजी बन गई.