Dr Kirodi Laal Meena and Rajendra Rathore: राजस्थान में आज एनडीएन की राष्ट्रपति उम्मीदवार माननीया द्रौपदी मूर्मु का दौरा है. उनका स्वागत करने के लिए आदिवासी समाज के बड़े नेता डॉ किरोड़ी लाल भी स्थल पर पहुँचे थे. वहीं उनके साथ भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ के साथ जमकर बहस हुई. खबरों के मुताबिक यह बहस समाज के कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश नही मिलने के कारण हुई बताई जा रही है.
राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू आदिवासी समुदाय से आती है..! लेकिन उनके स्वागत कार्यक्रम में राजस्थान के दिग्गज आदिवासी नेता किरोड़ी लाल मीणा (राज्यसभा सांसद) और राजेंद्र राठौड़ के बीच हुई जमकर बहस हुई..! pic.twitter.com/cUoThLSAXZ
— Arjun Mehar ☭ | अर्जुन महर ☭ (@Arjun_Mehar) July 13, 2022
इस तनातनी से भाजपा का आदिवासी विरोधी चेहरा सबके सामने आ गया है. इस पर आदिवासी समाज के ही अर्जुन महर लिखते हैं:
“राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू आदिवासी समुदाय से आती है…! लेकिन उनके स्वागत कार्यक्रम में राजस्थान के दिग्गज आदिवासी नेता किरोड़ी लाल मीणा (राज्यसभा सासंद) और राजेंद्र राठौड़ के बीच जमकर बहस हुई…! डॉ किरोड़ी लाल मीणा को अब भी समझ जाना चाहिए कि वो आरएसएस और भाजपा के लिए कुछ भी कर लें, तब ही उन्हे वो सम्मान उस पार्टी में नहीं मिलेगा, जो उन्हे उनके समाज ने दिया था. मैं पिछले साल बाबा से मिला था; तब उन्होने कहा था कि उनके जीवन की सबसे बड़ी गलती NPP (राजपा) का भाजपा में विलय करना था. अब भी वक्त है कि एक बार फिर राजस्थान की जनता के लिए डॉ किरोड़ी लाल को पार्टी एवं विचारधारा को लात मार देनी चहिए और कांग्रेस-भाजपा विरोधी दलों को साथ लेकर एक संयुक्त तीसरे मोर्चे की ओर कदम बढ़ाने चाहिए…!”
इस बहस बाजी से आदिवासी समाज के लोग काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं और भाजपा के खिलाप सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख रहे हैं. भाजपा के लिए इस डैमेज को कंट्रोल करना आसान नही होने वाला है. और उसे आने वाले विधानसभा चुनावों में भारी पड़ सकता है.