BSP News: बहुजन समाज पार्टी की राजस्थान के नवगठित जिला खैरथल-तिजारा में आज दिनांक 3 मार्च, 2024 को कार्यकर्ता समीक्षा बैठक संपन्न हुई. जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी सीपी सिंह रहे. उन्होने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी की विचारधारा के साथ राजस्थान प्रदेश के लिए भविष्य की रणनीति पर विस्तार से बात की.
खैरथल-तिजारा जिला अध्यक्ष हितेश रसगोन ने बताया कि यह बैठक कार्यकर्ता समीक्षा बैठक थी. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी सीपी सिंह के साथ-साथ प्रदेश स्तरीय प्रभारी एडवोकेट रामजीवन बौद्ध और श्यामबाबू बैरवा के अलावा प्रदेश अध्यक्ष प्रेम बारूपाल शामिल हुए. और कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा से अवगत कराते हुए आने वाले लोकल चुनाव और विधानसभा चुनावों के लिए नई रणनीति पर विस्तार से चर्चा की.
जिला प्रभारी विजय मेघवाल ने बताया कि 2 मार्च की अखिल भारतीय बैठक के बाद पार्टी के संगठन में कुछ बदलाव किए गए है. हम नए तरीके से संगठन तैयार करेंगे. और पार्टी का आने वाले समय में बेहतर प्रदर्शन के साथ-साथ विरोधियों को करारा जवाब देंगे.