बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद जी राजस्थान के सीएम अशोक गहलोग के त्वरित कार्रवाई के बयान पर जमकर क्लास लगाई है. बकौल आकाश, “तभी कार्रवाही के नाम पर मुआवजों में भी अपकी सरकार भेदभाव करती है. तभी दलितों पर अत्याचार हो, औरतों की सुरक्षा हो या महँगाई हो, सभी में राजस्थान अव्वल दर्जा हासिल कर चुका है. अगर आपकी सरकार में कानून का डर होता तो कोई छैलसिंह किसी इंद्र को यूँ बेरहमी से पीटने की हिम्मत नहीं कर पाता.”
तभी कार्यवाही के नाम पर मुआवजों में भी आपकी सरकार भेदभाव करती है। तभी दलितों पर अत्याचार हो, औरतों की सुरक्षा हो या महँगाई हो,सभी में राजस्थान अव्वल दर्जा हासिल कर चुका है।अगर आपकी सरकार में क़ानून का डर होता तो कोई छैलसिंह किसी इंदर को यूँ बेरहमी से पीटने की हिम्मत नहीं कर पाता। https://t.co/WSuFAF7llQ
— Akash Anand (@AnandAkash_BSP) August 21, 2022
दरअसल, 19 अगस्त को प्रेस से वार्ता करते हुए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत जी ने कहा था कि, “घटनाएं तो होती हैं देशभर के अंदर लेकिन घटना पर त्वरित कार्रवाई जितनी राजस्थान में होती है, किसी प्रदेश में नही होती है, ये दावे के साथ मैं कह सकता हूँ.”
इसी बयान के ऊपर आकाश आनंद ने कांग्रेसी सीएम को आड़े हाथों लेते हुए खरी-खोटी सुनाई और उनको याद दिलाया की राजस्थान में आपके शासन काल में कितनी कार्रवाही होती है और अपराधों पर कितना नियंत्रण है.