भारत की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर विदेशों के कई क्रिकेट बोर्ड ने अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी बेस्ड T-20 क्रिकेट लीग की शुरुआत की है. जिसमें पाकिस्तान की पीएसएल (PSL) वेस्टइंडीज की सीपीएल (CPL) बांग्लादेश की बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) इत्यादि. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने 6 टीम की नई फ्रेंचाइजी आधारित T-20 लीग की घोषणा की है जो अगले साल जनवरी में खेली जाएगी.
क्रिकेट पंडितों की मानें तो इसे आईपीएल को चुनौती देने के समान माना जा रहा है लेकिन इसका कोई खास असर आईपीएल की बादशाहत पर नहीं पड़ेगा. क्योंकि आईपीएल अन्य देशों की फ्रेंचाइजी टीम से कहीं अलग है और कहीं बड़ी है. इसके अलावा अन्य देशों की तुलना में बीसीसीआई इस पर ढेरों पैसा खर्च करता करता है जिसकी वजह से अन्य देशों के फ्रेंचाइजी आधारित टी-ट्वेंटी लीग इसे चुनौती देने में अभी तक नाकामयाब साबित हुई है.
आईपीएल की तर्ज पर की गई शुरुआत
साउथ अफ्रीका की इस क्रिकेट लीग में इंडियन प्रीमियर लीग के जैसी ही समानता देखी जा सकती है.जिसमें एक टीम 4 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को ही शामिल कर सकती है. शुरू में ही सभी छह टीमें एक-दूसरे के खिलाफ दो बार मैच खेलेंगी. इसके बाद टॉप की तीन टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी. तो कहीं ना कहीं इस लीग को देख कर लग रहा है यह आईपीएल की एक कार्बन कॉपी है. पूरे टूर्नामेंट के दौरान 33 मैच खेले जाएंगे, जिनकी घोषणा होना अभी बाकी है.
साउथ अफ्रीका की फ्रेंचाइजी बेस्ट लीग का पहला एडिशन जनवरी 2023 में साउथ अफ्रीका के ऑस्ट्रेलिया दौरे के ठीक बाद खेला जाएगा. क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) के कार्यकारी अध्यक्ष Pholetsi Moseki अनुसार “हम पहले से ही इसके पहले संस्करण को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं और यह प्राइवेट निवेश को अवसर देगा, फ्रेंचाइजी बेस्ड क्रिकेट में. इसके अलावा क्रिकेट साउथ अफ्रीका को पहले से ही कई ज्यादा लोकल इन्वेस्टर्स ने निवेश करने में रुचि दिखाई है.”