Samsung Galaxy M13 Smartphone Price: स्मार्टफोन की दुनिया में दमदार ना सैमसंग ने अपना नया फोन Samsung Galaxy M13 लॉन्च कर दिया है. यह नया फोन पुराने वर्जन Galaxy M12 का अपग्रेडेड वर्जन है. सैमसंग एम13 फोन में एंड्रॉइड 12 ओपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और 5000mAh की बैटरी से लैस है. 6.6 इंच के फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले और एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
सैमसंग गैलेक्सी एम13 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित One UI 4.1 पर काम करता है. फोन में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस इनफिनिटी-वी डिस्प्ले दिया गया है. फोन में ऑक्टा कोर एक्सीनोस 850 (Octa-core Exynos 850) प्रोसेसर दिया हुआ है. इस फोन में 4जीबी रैम और दो स्टोरेज ऑप्शन 64जीबी और 128जीबी उपलब्ध है. फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
शानदार कैमरा और धांसू बैटरी से लैस है एम13
सैमसंग गैलेक्सी एम13 फोन में 5000mAh की धांसू बैटरी दी गई है. जिसे आप 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से चार्ज कर पाएंगे. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटिड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
फोटोग्राफी के शौकिन यूजर्स के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. जिसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है. साथ में f/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और f/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल कैमरा है.
सैमसंग एम13 के अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में ब्लूटूथ, एनएफसी, वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जेक दिया गया है. फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सलेरोमीटर, वर्चुएल लाइट सेंसिंग और वर्चुएल प्रोक्सोमिटी सेंसर जैसे फीर्चर्स भी दिए गए है.