खैरथल: बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर साहेब कांशीराम के 18वें परिनिर्वाण दिवस के मौके पर राजस्थान के खैरथल जिले में विचार संघोष्ठी का आयोजन किया गया. साथ में संगठन विस्तार करते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करने का भी काम किया.
9 अक्टूबर 2024 को राजस्थान प्रदेश के विभिन्न जिलों में कांशीराम परिनिर्वाण दिवस पर बहुजन समाज पार्टी के द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम किए गए. इनमे खैरथल जिले में विचार संघोष्टी का आयोजन करके उनकी जीवन-यात्रा पर प्रकाश डाला गया.
जिला अध्यक्ष हितेश रसगोन ने बताया मान्यवर साहेब कांशीराम जी कई परिनिर्वाण दिवस पर खैरथल जिले में उनके 18वें परिनिर्वाण दिवस पर विचार संघोष्ठी कार्यक्रम रखा गया. पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियों ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए समाज और देश के लिए किए गए कार्यों के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई.
उन्होने आगे जोडा, इस मौके पर हमने खैरथल जिले में आने वाली तीन विधानसभा किशनगढ बास, मुंडावर और तिजारा की विधानसभा कार्यकारिणी भी घोषित की गई.