BSP News: पांच राज्यों में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों के परिणामों के बाद से बहुजन समाज पार्टी बदलावों के दौर से गुजर रही है. विभिन्न राज्यों के पदाधिकारी बदलने के अलावा पार्टी ने खुद की रणनीति में भी बड़ा बदलाव किया है.
पिछले दिनों महाराष्ट्र में नेशनल कॉर्डीनेटर आकाश आनंद द्वारा कही गई बातें मूर्त रूप लेने लगी है. जिसका सबूत बसपा द्वारा जारी मिस्ड कॉल नम्बर है.
जी हाँ. बहुजन समाज पार्टी ने एक मिस्ड कॉल नम्बर (BSP Missed Call Number) जारी किया है. जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति सीधे पार्टी से जुड़ पाएगा. इस नम्बर के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी एक मोबाइल एप भी लॉन्च कर सकती है जिसे बसपा सुप्रीमो माया बहनजी के जन्मदिन (जनकल्याण दिवस) के खास मौके पर लॉन्च कर सकती है.
मिस्ड कॉल नम्बर जारी करते समय पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद ने एक खास अपील भी करी.
ना रुके हैं, ना रुकेंगे,
सत्ता की ‘गुरु किल्ली’
लेकर रहेंगे अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए, सामाजिक परिवर्तन के संघर्ष के लिए, देश में समतामूलक समाज बनाने के लिए हमें संगठित होना होगा, और ये आपसे शुरू होगा। इस मिशन से जुड़ने के लिए 9911278181 पर एक मिस्ड कॉल दीजिए और सीधे मुझसे जुड़िये।