BSP News: बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party BSP) के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद ने एक बार फिर गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होने सत्ताधारी दल भाजपा और कांग्रेस पर भी हमला बोला है.
बकौल आकाश आनंद, “मीडिया की रिपोर्ट्स और पार्टी के कुछ साथियों से पता चला है कि कल (19 दिसंबर, 2023) I.N.D.I. Alliance की बैठक में कुछ लोग भाजपा से कम और बीएसपी से ज्यादा डरे हुए हैं. मैं साफ कर देना चाहता हूँ कि भाजपा का खौफ दिखाकर वोट लेने वाली गठबंधन की नफरत वाली राजनीति में बीएसपी विश्वास नहीं करती है…”
आकाश आनंद ने साफ किया है वे भाजपा से डरने वाले नहीं है और ना ही भाजपा का डर दिखाकर लोकतंत्र में लोगों का वोट हड़पने वाले हैं. बीएसपी अपने कार्यों और विकास के आधार पर वोट मांगना चाहती हैं.
उन्होने भाजपा के डर वाली राजनीति को कांग्रेस के राज से तुलना करते हुए आगे जोड़ा, “… क्योंकि इसी तरह एक वक्त कांग्रेस का खौफ दिखाकर कुछ लोग सत्ता पर काबिज हुए थे और उसका खामियाजा आज पूरा देश भुगत रहा है…”
बसपा लोकतंत्र को दो दलों की जागीर नही बनने देगी
आकाश आनंद ने अपने महापुरुषों द्वारा खड़ी की गई पार्टी बसपा का जिक्र करते हुए कहा, “मान्यवर कांशीराम साहेब और आदरणीय बहनजी की मेहनत से खड़े हुए बहुजन समाज के सम्मान और अधिकार की लड़ाई के सफल नतीजे बड़े पैमाने पर दिख रहे हैं. दलित समाज की अनदेखी करने का दम आज किसी राजनीतिक दल में नही है. मैं ये भी साफ कर दूं कि बीएसपी दलित समाज के हित में और बाबासाहेब के संविधान की रक्षा करने के लिए, देश के लोकतंत्र को दो दलों की जागीर नहीं बनने देगी.”
बसपा नही करेगी कोई समझौता
बहुजन समाज पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 में अकेले लड़ने के मूड दिखाई दे रही है. इस बात को बसपा सुप्रीमो मायावती जी अनेक बार दोहरा चुकी हैं. आज फिर आकाश आनंद जी ने अपनी पार्टी का स्टैंड क्लियर करते हुए कहा, “सभी जानते हैं कि कांग्रेस और भाजपा का वास्तविक चरित्र क्या है. देश के वर्तमान हालात और समझते हुए बीएसपी संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए कोई समझौता नहीं करेगी. हम लड़ेंगे और संविधान में दिए गए लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए बड़ी लड़ाई के लिए तैयार हैं.”