BSP News: आज सरदार उधम सिंह जी की जयंति है और इतिहास में उन्हे जनरल डायर को उनके ही देश में गोली से भून देने के लिए याद किया जाता है. क्योंकि, उन्होने जलियावाला बाग नृशंस नरसंहार का बदला लिया था.
उनकी याद में बहुजन समाज पार्टी की सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री आदरणीय बहनजी ने यूपी में उनके नाम से प्रथक जिला बनवाया था. ताकि आने वाली पीढ़ियाँ उनके योगदान को याद रख पाएं.
सरदार उधम सिंह की जयंति के मौके पर बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद ने उन्हे नमन करते हुए कहा:
“शहीद-ए-आजम सरदार उधम सिंह जी को भारत की आजादी के इतिहास में वो स्थान नहीं मिला जिसके वो हकदार थे.
जलियांवाला बाग में हुए नृशंस नरसंहार का बदला लेने के लिए उधम सिंह जी ने जो त्याग किया वो अपने आप में एक मिसाल है.
आदरणीय बहनजी ने उत्तर प्रदेश में अपने शासनकाल में गठित जिले का नाम उधमसिंह नगर रखा ताकि आने वाली बहुजन पीढ़ियां जान सके की भारत की आजादी में खून हमारा भी बहा है.”

