Rajasthan Assembly Election 2023: बहुजन समाज पार्टी ने सभी को चौंकाते हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपने तीन प्रत्याशी घोषित कर दिए. इन प्रत्याशियों में धौलपुर शहर से रितेश शर्मा, नगर से खुर्शीद अहमद और नदबई से खेमकरण तौली को प्रत्याशी बनाया है.
बसपा ने कुल दो जिलों से अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं. इनमे एक धौलपुर से और दो भरतपुर जिले से उम्मीदवार बनाए गए हैं. बता दें भरतपुर की जिन दो सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं. उन दोनों सीटों पर बसपा ने पिछले राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में जीत दर्ज की थी. नगर विधायक वाजिब अली हैं और नदबई विधायक जोगिंदर अवाना हैं.
प्रत्याशी घोषित करने के सियासी मायने
बता दें चुनावों से करीब 5 महिने पहले उम्मीदवा घोषित करना आमतौर पर बसपा द्वारा चौंकाने वाला फैंसला है. इस फैंसले से पार्टी ने विरोधियों के साथ-साथ उन छह भागे हुए विधायकों को भी संदेश दे दिया है. अब आपकी बसपा में कोई जगह शेष नही है.
गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में बसपा ने छह विधायक जिताए थे. जो सभी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में चले गए थे. चुनाव नजदीक आते ही सवाल उठने लगे थे कि बसपा क्या इन छह विधायकों को फिर से चुनाव लड़ाएगी. तो इस सवाल का जवाब देते हुए बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने साफ किया है कि पार्टी इन छह विधायकों को किसी भी कीमत पर अपने चुनाव चिन्ह हाथी पर चुनाव नही लड़ाएगी.
भरतपुर की दो सीटे नगर और नदबई से पार्टी ने खुर्शीद अहमद और खेमकरण तौल को प्रत्याशी बनाकर साफ कर दिया है कि पार्टी अपने स्टेंड पर कायम है और भगौड़ियों को सबक सिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है.