Rajasthan Election 2023: राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने विरोधियों को चौंकाते हुए अपने प्रत्याशी घोषित करके आगामी विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) में बढ़त बना ली है. बसपा ने अपनी मजबूत रही सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.
अब तक इन सीटों पर घोषित हुए प्रत्याशी
बहुजन समाज पार्टी ने अब तक कुल पांच प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. जिनमें दो भरतपुर से एक धोलपुर से एक करौली से और एक झुंझुनू जिले से शामिल है.
भरतपुर जिले की दो जीती हुई सीटों पर पार्टी ने इस बार वायदा निभाते हुए नगर से वाजिब अली को दरकिनार करते हुए खुर्शीद अहमद पर दाव लगाया है और नदबाई से जोगिंदर अवाना के बजाए खैमतरण तौली को टिकट दिया गया है. वहीं धौलपुर से रितेश शर्मा को कैंडिडेट घोषित हुए हैं.
दूसरी सूची में पार्टी ने भामाशाह मनोज घुमरिया को खेतड़ी विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है. और करौली से रविंद्र मीणा पर दाव खेला है.
बसपा ने प्रत्याशी घोषित करते ही विरोधियों पर मानसिक बढ़त बना ली है और राजस्थान की जनता को भी साफ संदेश देने में कामयाब रही है कि बसपा राजस्थान में मजबूती से चुनाव लड़ेगी.