राजस्थान: बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान प्रदेश में बढ़ रहे जुल्म ज्यादती के खिलाफ़ कल भाजपा सरकार के खिलाफ़ मोर्चा खोल डाला. सभी जिला मुख्यालयों पर राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने का काम प्रदेश स्तर पर किया गया.
गौरतलब है कि प्रदेश में लगातार दलित समुदाय के लोगों पर अत्याचार की खबरें आ रही है और सरकार हाथ पर हाथ रखकर सिर्फ तमाशबीन बनी हुई है. किसी भी घटना पर कोई ठोस कार्रवाई नही की जा रही है. ऐसे में असंतुष्ट लोगों की आवाज उठाने के लिए बहुजन समाज पार्टी ने कल प्रदेश में सभी जिला मुख्यालयों पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति, राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
इस ज्ञापन विशेष तौर पर दलित समुदाय पर हाल ही घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग के साथ-साथ दोषियों को सख्त से सख्त सजा की मांग भी की गई.
इस दौरान खैरथल-तिजारा जिला अध्यक्ष हितेश रसगोन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “प्रदेश की भाजपा सरकार निरंकुश होकर काम कर रही है. लॉ एंड ऑर्डर प्रदेश का बिगड़ा हुआ है. आए दिन हत्याओं की खबरें प्रदेश की साख को गिरा रही है और दलित समुदाय में भय पैदा कर रही है. यह सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. सरकार न्याय भी जाति देखकर कर रही है. जो बिल्कुल भी संवैधानिक कृत्य नही है. लोकतंत्र में तानाशाही की कोई जगह नही है. जनता सब देख रही है. बहुजन समाज पार्टी समय रहते लगाम खींचना भी जानती है. सरकार अपने रवैया सुझारे.”
वहीं लोकसभा प्रभारी विजय मेघवाल जी कहा, “सरकार बिल्कुल भी जनता की सुरक्षा पर ध्यान नही दे रही है. खासकर वंचित समाज पर सरकार का कोई ध्यान नही है. सरकार जाति देखकर एक्सन लेने असंवैधानिक काम कर रही है जो किसी भी लोकतंत्र में ठीक नही कहा जा सकता है. अगर, सरकार अत्याचार पर लगाम नही लगाती है तो बहुजन समाज पार्टी कोई बड़ा कदम उठाने का काम करेगी.”