12.8 C
New Delhi
Sunday, January 11, 2026

किस्सा कांशीराम का #6: राजीव गांधी मेरे पास आया और कहने लगा कि हमें भी आपकी सेवा करने का मौका दो

बहुजन समाज पार्टी द्वारा देश भर में  बाबासाहेब डॉ अम्बेडकर जन्म शताब्दी वर्ष  के तेहत मनाये गये समारोहों की श्रंखला में 18 सितम्बर 1990 को चंडीगढ़ के सैक्टर 17, परेड ग्राउंड में पंजाब राज्य स्तरीय विशाल सम्मेलन में मा. कांशीराम जी द्वारा दिया गया भाषण के कुछ प्रमुख अंश.

मा.कांशीराम जी ने उपस्थित लाखों की भीड़ को सम्बोधित करते हुए कहा था कि आज हम इस मैदान में  पहली बार नहीं, बल्कि आज से 9 साल पहले 18 अक्टूबर 1981 तब इकट्ठे  हुए, जब दलित शोषित समाज के कर्मचारियों को इकठ्ठा कर रहे थे. क्योंकि इनके पास टाइम, टेलेन्ट, टिरेजट हैं.  अपने भोले भाले समाज को मदद करें और उन्हें अपने पैरों पर खडा करें. आज 9 साल पहले सोचा सपना, इरादा उसी मैदान में पूरा होता नजर आ रहा हैं.

ढेड दो लाख कर्मचारी  मैंने इकट्ठे किए हैं जिनकी जडे  समाज तक जुड़ी हैं. साहेब ने आगे कहा कि हमें सब्र भी रखना होगा, कुछ  बेसब्र लोग भी होते हैं. जिस तरह 1981 में 9 साल पहले इसी मैदान में  हमारे साथ इकट्ठा हुए थे, परन्तु जिन्होंने  सब्र नहीं रखा, वे तीन चार साल में ही निराश होकर अलग थलग हो गये, और मिट्टी में मिल गये. और जिन्होंने सब्र रखा, आज भी वो हमारे साथ हैं , उनका हौंसला बढा हुआ हैं.

अपना धन, बुद्धि उपयोग करके आप इकट्ठे हुए हैं, इससे हमारा हौंसला बढा हैं. और विरोधी पार्टियों का हौंसला गिरता नजर आ रहा हैं.

आगे कहा हमें अपनी तैयारी पर ही संसद मे जाना हैं, देवीलाल मुझसे कई बार मिला, और वी. पी. सिंह भी मिला और कहा आपको  पार्लियामेंट में जाना बडा जरूरी हैं. जब ये सुना तो राजीव गांधी मेरे पास आया और कहा कि “हमें भी आपकी सेवा करने का मौका दो, ताकि मदद करके आपको सांसद बना के सदन में भेज दें.” तब मैंने उससे कहा कि आज तक आप मुझे नहीं समझ पाये, क्योंकि आपकी मदद से मैं संसद में जाऊंगा तो अपने समाज के कुछ काम नहीं आ सकूंगा.

आपकी मदद से टुकड़ों पर पलने वाले गये हुये 125 आदमी आरक्षित सीटों से जीत कर गए हुए संसद में हमेशा नजर आते हैं. वे किसी काम के आदमी (सांसद) नहीं लगते. इसलिए, हम अपने समाज को तैयार कर रहे हैं,  जिसे आपने लाचार और ललुआ (मजबूर) समाज बना दिया हैं. जब यह समाज तैयार हो जायेगा, तब उनकी तैयारी से मैं संसद में जाऊँगा. जब तक यह मुमकिन नहीं है, तब तक संसद में अंदर जाकर बन्द होना नहीं चाहता हूँ.

क्योंकि, अभी संसद के बहार समाज को तैयार करने का काम बहुत ज्यादा है. तभी हम आगे बढ सकेंगे. यदि इसी उसूल के आधार पर हम अन्दर भेजेंगे तो 3 भी कम से कम 30 सांसदों का काम करेंगे.

इसलिये मैं भी तब ही संसद के अंदर जाने की सोचुंगा, जब कम से कम 10% सांसद संसद में अपनी पार्टी के पहुँचेंगे. ऐसी बात हम इस लिए कहते हैं ताकि हम जो भी बात बनायें, वह हजारों साल तक टिकाऊ बने,  कोई उसे गिरा न सके. इस मजबूती से समाज को अपने पैरों पर खडा करना हैं. इसलिए हमारा इरादा तो 3 से 30 करने का नहीं, बल्कि 300 सांसद करने का हैं.

आगे आपने  मण्डल कमीशन के बारे में कहा कि  आरक्षण विरोधियों ने अपनी अज्ञानता का परिचय दिया हैं, क्योंकि जो मण्डल कमीशन का विरोध कर रहे हैं, उनको यही पता नहीं है यह किनके हितों के लिए है. वे नारा लगा रहे थे, जो पेपरों में भी छपा हैं – “मण्डल कमीशन दियां बढ याइयां, चूडे-चमार खाण मलाइयां.”

लेकिन उन्हें यह पता नहीं कि इन अनुसूचित जाति/जनजातियों के लिए तो 26 जनवरी 1950 से ही आरक्षण लागू है, और पिछले 28 साल 1962 से बडी नौकरियों में तो 22.5% कोटा पूरा रहता ही है. 450 में से 125 इनके डिप्टी कमिश्नर पहुँचते ही हैं, परन्तु सवाल अन्य शूद्रों का भी है, जो पिछड़े है जिनको अभी तक कुछ मिला, जो देश में 52% हैं.

यदि गिने चुने चले भी गये तो उससे बडा भारी फर्क पडने वाला नहीं हैं. अभी जो मण्डल आयोग लागू होना हैं, वे तो अन्य पिछडी जातियों के लिए है, जिसमें पंजाब राज्य में 83 जातियां पिछड़े वर्ग की आती हैं.  कवि नरेश बाबू बौद्ध.


(स्रोत: मैं कांशीराम बोल रहा हूँ का अंश; लेखक: पम्मी लालोमजारा, किताब के लिए संपर्क करें: 95011 43755)

Me Kanshiram Bol Raha Hu
Download Suchak App

खबरें अभी और भी हैं...

बाबासाहेब का मिशन: सराय नहीं, संकल्प का दुर्ग है

भारतीय इतिहास में कुछ नाम ऐसे हैं जो सदियों की गुलामी की जंजीरों को तोड़ने के प्रतीक हैं। बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ऐसे ही...

राजनीतिक सत्ता से समतामूलक संस्कृति की ओर: बहुजन समाज की स्वतंत्र अस्मिता का उदय

भारतीय समाज और आधुनिक लोकतंत्र के गहन अध्ययन से एक अटल सत्य उभरकर सामने आता है—जिनकी सांस्कृतिक पहचान मजबूत है, उनके पास ही सामाजिक...

भीमा कोरेगांव: जातिवाद पर विजय का ओजस्वी संदेश

दो सौ वर्ष पूर्व की वह गौरवमयी सुबह, जब भीमा नदी के तट पर पुणे के निकट कोरेगांव के मैदान में एक असाधारण महासंग्राम...

काल का मिथ्या यथार्थ और शून्यता का बोध

बौद्ध दर्शन में काल कोई ठोस, स्वायत्त या वस्तुगत सत्ता नहीं है. वह न तो कहीं संचित है और न ही किसी स्वतंत्र अस्तित्व...

सरदार पटेल के दौर में पुलिसिया दमन और आदिवासी संघर्ष: खरसावां गोलीकांड (1948) का गहन ऐतिहासिक विश्लेषण

स्वतंत्र भारत के इतिहास में खरसावां गोलीकांड एक ऐसा कला अध्याय है जो रियासतों के विलय की प्रक्रिया में आदिवासी स्वशासन की मांगों की अनदेखी और पुलिसिया दमन...

सूर्य और चंद्रमा: बहुजन संघर्ष का शाश्वत अंतर

इतिहास की पृष्ठभूमि में जब हम भारतीय समाज की गहन पीड़ा को देखते हैं, तो स्पष्ट हो जाता है कि शोषित, पीड़ित और वंचित...

चमारों की चेतना: आग से राख, राख से सिंहासन

'चमारों की इतनी जुर्रत!चमार राजनीति करेगा!चमार भाषण सुनाएगा!चमार देश चलाएगा!यह कैसा कलियुग आ गया!' यह बात 1980 के मध्य दशक की है। बहुजन समाज पार्टी...

Opinion: धर्म का मर्म शब्दों में नहीं, आचरण में है

बहुम्पि चे संहित भासमानो, न तक्करो होति नरो पमत्तो।गोपोव गावो गणयं परेसं, न भागवा सामञ्ञहस्स होति॥ अप्पम्पि चे संहित भासमानो, धम्मस्स होति अनुधम्मचारी।रागञ्चप दोसञ्चस पहाय...

ओपिनियन: दलित छात्रा की मौत और संस्थागत असंवेदनशीलता: एक सन्नाटा जो लोकतंत्र की आत्मा को झकझोरता है

दिल्ली विश्वविद्यालय की दीवारों के भीतर एक बार फिर वह खामोशी गूंज उठी है, जो हर उस छात्र के दिल में बसी है, जो...

Opinion: समाजिक परिवर्तन के साहेब – मान्यवर कांशीराम

भारतीय समाज सहस्राब्दी से वर्ण व्यवस्था में बंटा है. लिखित इतिहास का कोई पन्ना उठा लें, आपको वर्ण मिल जायेगा. ‌चाहे वह वेद-पुराण हो...

एससी, एसटी और ओबीसी का उपवर्गीकरण- दस मिथकों का खुलासा

मिथक 1: उपवर्गीकरण केवल तभी लागू हो सकता है जब क्रीमी लेयर लागू हो उपवर्गीकरण और क्रीमी लेयर दो अलग अवधारणाएँ हैं. एक समूह स्तर...

कर्नाटक में दलित आरक्षण का 6:6:5 फॉर्मूला तय; जानिए किसे कितना मिला आरक्षण?

बेंगलुरु: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने मंगलवार रात लंबी कैबिनेट बैठक में अनुसूचित जाति (एससी) के लिए 17% आरक्षण को तीन हिस्सों में बांटने...