31.9 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

Right Way to Drink Water: पानी पीते समय इन 6 गलतियों से बचें, सेहत को हो सकते हैं नुकसान

हमारा शरीर बिना पानी ज्यादा समय तक जीवित नहीं रह सकता है. इसलिए, हमें पानी की जरूरत खाने से ज्यादा होती है. जिसका बंदोबस्त भी प्रकृति ने खूब किया है. हमारी पृथ्वी पर 70 फीसदी जल ही है.

अब पानी तो पीना चाहिए लेकिन यह पानी शरीर को फायदा दे इसके लिए जरूरी है कि उसे सही तरीके से पिया जाए. पानी शरीर के लिए औषधि समान होता है, इसकी कमी से जान तक जा सकती है.

खास कर गर्मियों में पानी की कमी सबसे ज्यादा होती है और इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप इसे पीने का सही तरीका जानें. अगर आप भी पानी पीते समय यह गलतियां करते हैं, तो उसे तुरंत बदल दें.

#1. एक साथ बहुत सारा पानी पीना – Drinking a lot of water at once

प्यास लगी तो एक साथ क्या आप भी बहुत सारा पानी पी लेते हैं. पानी पीना अच्छी बात है, लेकिन एक साथ ज्यादा मात्रा में पानी पीना सही नहीं है.

एक दिन में तीन से चार लीटर पानी पीने की सलाह दी जाती है, लेकिन इससे ज्यादा पीना कई बार नुकसान देह हो सकता है. शरीर में एक साथ ज्यादा मात्रा में पानी पहुचने पर ये इलेक्ट्रोलाइट्स को पतला कर देता है, जिससे हाइपोनेट्रेमिया नामक स्थिति हो जाती है. इसमें सोडियम का स्तर कम होने लगता है. इसलिए न तो ज्यादा पानी पीएं न एक साथ ज्यादा पीएं.

#2. बहुत जल्दी पानी पीना – Drinking water too quickly

पानी बार-बार पीते रहना भी सही नहीं. क्योंकि पानी की अधिकता रक्त में सोडियम और अतिरिक्त तरल पदार्थ को संतुलित नहीं कर पाता है. इसलिए इससे शरीर में सूजन की समस्या हो सकती है. एडिमा होने का भी खतरा रहता है.

#3. खड़े होकर पानी पीना – Drinking water while standing

आयुर्वेद के मुताबिक, जब खड़े होकर पानी पीने से पेट पर अधिक प्रेशर पड़ता है, क्योंकि खड़े होकर पानी पीने पर पानी सीधा इसोफेगस के जरिए प्रेशर के साथ पेट में तेजी से पहुंचता है. इससे पेट और पेट के आसपास की जगह और डाइजेस्टिव सिस्टम को नुकसान पहुंचता है.

#4. खाना खाते समय पानी पीना – Drinking water while eating

खाने खाते-खाते पानी पीते रहना सही नहीं होता. अगर आपको ऐसी आदत है तो आपको बदल लेनी चाहिए. खाने के साथ पानी पीने से पेट फूलने की समस्या अधिक होती है.

पानी आपके गैस्ट्रिक जूस को पतला कर देता है, जिससे उन्हें पचाने में मुश्किल होती है, खासकर प्रोटीन को. इतना ही नहीं, आपको एसिड रिफ्लक्स की समस्या का भी ये कारण बनता है. खाने से 30 मिनट पहले और भोजन करने के 30 मिनट बाद ही पानी पीना चाहिए.

#5. बहुत ठंडा पानी पीना – Drinking too cold water

चिलचिलाती गर्मी के दौरान रेफ्रिजरेटर खोलना और ठंडा ठंडा पानी पीना आम बात है. हालांकि यह अच्छा लग सकता है. यह आपकी योनि तंत्रिका को नुकसान पहुंचा सकता है, जो प्रतिरक्षा प्रणाली की सबसे लंबी तंत्रिका है.

#6. एक सांस में पानी पीना – Drinking water in one breath

अगर आप एक सांस में पानी पीने लगते हैं तो ये भी तरीका आपको नुकसान पहुंचा सकता है. पानी कई बार सीधे सीने से जाकर लड़ता है और इससे असहनीय दर्द हो सकता है. ये प्रक्रिया आपके अंगों को नुकसान पहुंचा सकती है.

चेतावनी – आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें. किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें.

Download Suchak App

खबरें अभी और भी हैं...

कोरोना वैक्सीन संक्रमण नही रोकेगी, लेकिन आपको सुरक्षित बना देगी

देश में वैक्सीन लगाने के बाद कोरोना संक्रमण के कई मामले सामने आए हैं. इसके बाद लोग यही पूछ रहे हैं कि अगर वैक्सीन...

Lauki Juice Benefits: लौकी के जूस पीने से मिलते हैं अनगिनत फायदें, वजन घटाने में मददगार

Lauki Juice Benefits: लौकी के जूस में विटामिन्स जैसे विटामिन सी, विटामिन बी, विटामिन के, विटामिन ए, मिनरल्स, आयरन, पोटैशियम और मैग्नीज के गुण...

पानी में इस एक चीज को मिलाकर पीना करें शुरू, पिघलने लगेगी चर्बी और दूर होगी एसिडिटी

इस गर्मी में अगर आपको ऐसा ड्रिंक मिले जो आपके पेट को ठंडक देने के साथ आपकी चर्बी को भी पिघला दे तो? जी हां...

बार-बार सीने में दर्द, बेचैनी या चक्कर आना, हार्ट डिजीज ही नहीं, इस बीमारी का भी हो सकता है संकेत

दिमाग हमारे पूरे शरीर को कंट्रोल करता है. जो हम सोचते है उस कार्य को करने के लिए आवश्यक निर्देश हमारा दिमाग ही...

Health Tips: इस समय पर चावल खाएंगे तो मिलेंगे ये फायदे

चावल को भारतीय भोजन का एक अहम हिस्सा माना गया है। पूजा-पाठ में इस्तेमाल से लेकर छोटे-बड़े समारोह सभी में चावल से बने व्यंजनों...