रक्षाबंधन वाले दिन बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Mayawati) जी को कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने दौलत की बेटी कहा था इस बयान को लेकर उनकी कांग्रेस समर्थकों ने खूब वाह-वाही भी करी. वहीं बसपा समर्थकों ने इस बयान पर जमकर क्लास लगाई और कांग्रेस नेताओं के काले चिट्ठे खोलने का काम किया.
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता और बसपा समर्थक सूरज कुमार बौद्ध जी ने कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए कहा, “सोनिया गांधी जी फुटपाथ पर रहती हैं, प्रियंका जी घास फुस के छप्पर में रहती हैं, राहुल गांधी तो भट्टा पर मजदूरी करते हैं, रॉबर्ट वाड्रा मनरेगा में लेबराना करते हैं, इ सबका पेट सरकारी राशन से भरता है. हाय दइया, इतनी गरीबी है कि का बताएं.”
गौरतलब है कि चुनाव नजदीक आते ही बसपा और उसकी राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को बदनाम करने के लिए विपक्षी पार्टियों द्वारा तरह-तरह की गलत और बेबुनियाद बयानबाजी करना नया मामला नही है. ऐसा हर चुनावों में किया जाता है.
मगर, इस बार बहनजी अलर्ट है और मीडिया में उनके बारे में जो भी अफवाह फैलाई जा रही है उसका मुँह तोड़ जवाब देने का काम कर रही है. हालिया उन्होने इस बाबत मीडिया को फ़टकार लगाई है.