राजस्थान: बहुजन समाज पार्टी को राजस्थान में बड़ी सफलता हाथ लगी है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश यादव जी ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है. और वे बहुजन समाज पार्टी के साथ जुड़ गए हैं. कल आयोजित कार्यक्रम में अपने हजारों समर्थकों के साथ नेताजी ने बसपा की सदस्यता ग्रहण करी. उन्हे बसपा के राज्यसभा सांसद और राजस्थान के मुख्य प्रभारी रामजी गौतम जी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई.
आज राजस्थान में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री मुकेश यादव जी ने अपने हज़ारों समर्थकों के सपा का दामन छोड़कर बी॰एस॰पी॰ की विचारधारा में पुरी आस्था और विश्वास रखते हुए बी॰एस॰पी॰ में सम्मलित हुए।बाबा साहेब के सपनो को पूरा करने के लिये एक मज़बूत सिपाही बनेंगे। जय भीम जय भारत pic.twitter.com/dwy0aLsPr1
— Er.Ramji Gautam MP Rajya Sabha (@ramjigautambsp) March 5, 2023
इस खास मौके पर सांसद जी ने कहा, “कल राजस्थान में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री मुकेश यादव जी ने अपने हजारों समर्थकों के साथ सपा का दामन छोड़कर बीएसपी की विचारधारा में पूरी आस्था और विश्वास रखते हुए बीएसपी में सम्मिलित हुए. बाबासाहेब के सपनों को पूरा करने के लिये एक मजबूत सिपाई बनेंगे.”
बता दें मुकेश यादव जी का सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम अलवर जिले की बानसूर विधानसभा में आयोजित हुआ था. जहाँ मिशनरी गायक निशा बौद्ध जी सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर बहुजन समाज को वोट की ताकत समझाई. वहीं प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने इस बार प्रदेश में बैलेंस ऑफ पावर बनने का वायदा किया.