Rajasthan Assembly Election 2023: बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में कल 16 अगस्त 2023 को धौलपुर से बहुप्रचारित “सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा” (Sarvajana Hitaya Sarvajana Sukhaya Sankalap Yatra) को बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद जी ने पार्टी झंडा दिखाकर रवाना किया. यात्रा की रवानगी से पहले विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश की कांग्रेस सरकार और केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए आकाश आनंद ने कहा, “जब सत्ता निरंकुश हो जाए, जब गरीबो-वंचितों पर अत्याचार बढ़ जाए, रोजगार के अवसर कम हो जाए और जब मुख्यमंत्री चैन की नींद सो रहा हो तो परिवर्तन जरूरी हो जाता है.”
कांग्रेस के वायदों की खोली पोल
धौलपुर की पावन धरा पर हजारों की संख्या में मौजूद अपने समर्थकों को सम्बोधित करते हुए उन्होने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जमकर लताड़ा. उन्होने आगे कहा, “राजस्थान की कांग्रेस सरकार सर्व समाज विरोधी है. खासकर दलितों पर अत्याचार के कई मामले सामने आए लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नही रेंगी. युवा और महिलाएं परेशान हैं. कांग्रेस की सरकार ने वादा किया था कि बेरोजगारों को 3500 रुपये महीना देने का, कई लाख युवाओं को रोजगार देने का, सस्ती गैस सिलिंडर देने का, महिलाओं को मुफ्त शिक्षा देने का, उन सभी वादों को अभी तक पूरा नही किया गया. सभी वायदें चुनावी निकले. एक बार फिर चुनाव नजदीक आने वाले हैं. कांग्रेस के बड़े नेता आपके बीच में आकर एक बार फिर खोखले वादे करेंगे. हमें सतर्क रहना है.
कांग्रेस की कानून व्यवस्था को बताया लचर
प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार चला रही कांग्रेस पार्टी पर हमलावर होते हुए उन्होने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लचर बताया. उन्होने इस कहा, “राजस्थान में कानून व्यवस्था ताख पर है. जो सरकार राज्य की महिलाओं को सुरक्षा न दे पाए, उस सरकार को राज्य की गद्दी पर बैठने का कोई हक नही है. आज यहाँ 9 साल की बच्ची का बलात्कार हो जाता है लेकिन सरकार कोई ठोस कदम नही उठा पाती है. इन्हे सत्ता में बने रहने का कोई हक नही है.”