नूंह हिंसा: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती जी हरियाणा के मेवात क्षेत्र के नूंह जिला में हुई हिंसा की वारदात पर सीएम मनोहर लाल खट्टर की जमकर क्लास लगाई है. उन्होने दो टूक कहा, “जब सरकार ऐसी प्रस्तावित यात्राओं को सुरक्षा नही दे सकती तो फिर सरकार ने इसके आयोजन की अनुमती ही क्यों दी?” उन्होने हरियाणा की इस हिंसा को सरकार के शासन-प्रशासन और खुफिया तंत्र की विफलता बताया.
बसपा सुप्रीमो ने करी नूंह हिंसा पर प्रेस कांफ्रेंस
आज दोपहर 12 बजे बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस करी और हरियाण में हुई इस हिंसा और उपद्रव पर हरियाणा सरकार को जमकर लताड़ा. उन्होने इस घटना को मणिपुर से तुलना करते हुए कहा कि, “मणिपुर की तरह ही हरियाणा राज्य में भी कानून व्यवस्था काफी बुरी तरह से ध्वस्त है, जो इस हर प्रकार से अति-दु:खद, दुर्भाग्यपूर्ण व काफी चिंताजनक.”
मायावती ने आगे जोडा, “हरियाणा सरकार उस धार्मिक यात्रा ओ सुरक्षा देने में विफल रही जिस पर पथराव के कारण दंगा भड़क उठा, जबकि राज्य के शासन-प्रशासन तथा खुफिया तंत्र को भी खासकर इन मामलों में हर प्रकार से काफी चुस्त व दुरुस्त होना चाहिए था.”
खासकर सांप्रदायिक दंगा व हिंसा आदि को राजनीति तथा संकीर्ण स्वार्थ की पूर्ति का साधन बनने की अनुमति कतई भी नहीं देनी चाहिए, क्योंकि लोगों के जान-माल व मजहब की सुरक्षा हर सरकार की पहली संवैधानिक जिम्मेदारी है, जो पुलिस के निष्पक्ष एवं प्रभावी प्रयोग से संभव है, जैसा की बीएसपी की सरकार ने उत्तर प्रदेश में एक बार नहीं बल्कि 4 बार करके दिखाया, जिससे सबक लिया जा सकता है.”