Twitter Deal: दुनिया के सबसे अमीर इंसान और अपने ट्वीटर से कारोबार को हिलाने वाले ताकतवर इंसान ने एक बार फिर ट्वीटर डील को रद्द करने के संकेत दिए हैं. बकौल एलन, ट्वीटर स्पैम और फर्जी अकाउंट्स के बारे में जानकारी नहीं देकर उनके विलय-समझौता का उल्लंघन कर रहा है. इस समझौते के मुताबिक कंपनी को स्पैम या फेक अकाउंट की डिटेल्स मस्क के साथ करनी है. अगर, यह आरोप सही होता है तो मस्क 44 बिलियन डॉलर के सौदे से पीछे हट सकते हैं.
मस्क के वकीलों ने के लेटर लिखकर ट्वीटर तक संदेश भिजवाया है. इस लेटर के अनुसार, “ट्वीटर पर जिम्मेदारी को अनदेखा कर रहा है. ऐसे में मस्क के पास डील रद्द करने के सभी अधिकार सुरक्षित है. मस्क ने ट्वीटर खरीदने की पेशकश करने के लगभग एक महीने बाद से लगातार कंपनी को इस बार में जानकारी देने के लिए कहा है, ताकि वह आकलन कर सकें कि लगभग 23 करोड़ खातों में से कितने फर्जी है.”
वैसे इस मामले में स्वयं मस्क ने भी कई बार डील के बारे में ट्वीटर पर अपनी राय साझा की है और उन्होने बताया है कि डील अभी होल्ड पर है. जब तक स्पैम अकाउंट्स का डेटा उनके पास नही आएगा. वह फैंसला नही लेंगे.
अब ट्वीटर को जवाब देना है कि उसके प्लैटफॉर्म पर कितने फर्जी यूजर्स है और कितने रियल यूजर्स है. ताकि मस्क इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म की असली पोटेंशियल को पहचान पाएं.