Assembly Election 2023: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती जी आगामी विधानसभा चुनावी राज्यों (राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना) की तैयारीयां पुख्ता कर ली है. उन्होने आज कांग्रेस-भाजपा की मिलीभगत की पोल खोली है. और जनता के असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए फटकार लगाई है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने मध्य प्रदेश में चल रहे प्रियंका गांधी और कमलनाथ के मामले का हवाला देते हुए कहा, “मध्य प्रदेश सरकार में 50 प्रतिशत कमीशनखोरी के आरोप को लेकर कांग्रेस व भाजपा के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप, मुकदमों आदि की राजनीति से कमरतोड़ महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, शोषण-अत्याचार आदि जनहित से जुड़े ज्वलंत मुद्दों का चुनाव के समय पीछे छूट जाना कितना उचित? ऐसा क्यों?”
#BreakingNews: कांग्रेस-भाजपा पर बसपा सुप्रीमो का बड़ा हमला
— Dainik Dastak – दैनिक दस्तक (@DastakDainik) August 14, 2023
फॉलो करें – @DastakDainik pic.twitter.com/gRJWiQqC6g
मायावती यहीं नही रुकी उन्होने राजस्थान और छत्त्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को भी नही बख्शा और कहा, “भाजपा-शासित मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि कांग्रेस के राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार अहम मद्दा, किंतु इनकी जनविरोधी नीतियों व विकास के हवाहवाइ दावों के कारण सर्वसमाज के गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिला असुरक्षा आदि का त्रस्त जीवन इन तीनों राज्यों में असली चुनावी मुद्दे.”
बसपा अकेली चुनाव; एक बार फिर किया एलान
बसपा सुप्रीमो ने साथ ही एक बार फिर साफ कर दिया है कि बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) इन चारों राज्यों में अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ेगी. उन्होने इस संबंध में कहा, बीएसपी इन तीनों राज्यों में भाजपा व कांग्रेस सरकारों के खिलाफ जनहित व जनकल्याण के खास मुद्दों को लेकर अकेले अपने बूते पर विधानसभा का यह चुनाव लड़ रही है जिसके लिए उम्मीदवारों के नाम भी स्थानीय स्तर पर घोषित किए जा रहे हैं. पार्टी को भरोसा है कि वह अच्छा रिजल्ट हासिल करेंगी.”