Maharashtra Parbhani Violence: महाराष्ट्र के परभणी में बाबासाहेब अम्बेड़कर की मूर्ती का मामला काफी गर्मा गया है. तमाम राजनैतिक दल सियासी रोटी सेकने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं बहुजन राजनीति करने वाले नेताओं ने परिवक्वता का परिचय देते हुए समाज से शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.
इस घटना पर बसपा अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती बहनजी ने कहा, “महाराष्ट्र राज्य के परभणी में स्थित भारतरत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेड़कर की प्रतिमा एवं संविधान का किया गया अपमान अति-निंदनीय व शर्मनाक. इस घटना से पार्ती काफी दुखी व चिंतित भी है. वहाँ की राज्य सरकार, ऐसे जातिवादी व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध तुरंत सख्त कानूनी कार्रवाई करे, वरना वहाँ हालात काफी बिगड़ सकते हैं. सभी से शांति-व्यवस्था बनाये रखने की अपील.”
1. महाराष्ट्र राज्य के परभणी में स्थित भारतरत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा एवं संविधान का किया गया अपमान अति-निन्दनीय व शर्मनाक। इस घटना से पार्टी काफी दुःखी व चिन्तित भी है।
— Mayawati (@Mayawati) December 12, 2024
(1/2)
वहीं बाबासाहेब के पौते और वंचित बहुजन अघाड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश अम्बेड़कर ने कहा, “मैंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की और नादेड क्षेत्र के विशेष पुलिस महानिरीक्षक से दो बार फोन पर बात की. मैंने मांग की है कि दलितों की गिरफ्तारी और दलित बस्तियों की तलाशी तुरंत बंद की जाए. मैं सभी दलितों से अपील करता हूँ कि कृपया शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करें. अगर, कल दोपहर 12 बजे तक (मतलब, 12 दिंसबर 2024 की दोपहर तक) तोडफोड करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो मैं एक कार्ययोजना बताऊँगा.”
I spoke with Maharashtra Chief Minister @Dev_Fadnavis and Nanded Region Special Inspector General of Police over two phone calls.
— Prakash Ambedkar (@Prksh_Ambedkar) December 11, 2024
I demanded that the arrests of the Dalits and combing of the Dalit localities be immediately stopped.
I appeal to all the Dalits to please protest…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होने कहा;
महाराष्ट्र के परभणी में जिलाधीश कार्यालय के सामने संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति और भारतीय संविधान की प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त करना केवल एक मूर्ति पर हमला नहीं, बल्कि लोकतंत्र और सामाजिक न्याय पर सीधा प्रहार है।
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) December 11, 2024
इस शर्मनाक घटना पर कठोर… pic.twitter.com/smPypmio4U
“महाराष्ट्र के परभणी में जिलाधीश कार्यालय के सामने संविधान निर्माता भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेड़कर जी की मूर्ति और भारती संविधान की प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त करना केवल के मूर्ति पर हमला नहीं, बल्कि लोकतंत्र और सामाजिक न्याय पर सीधा प्रहार है.इस शर्मनाक घटना पर कठोर कार्रावाई की मांग करने वाले अम्बेड़करवादी लोगों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और आंसू गैस का उपयोग बीजेपी की डबल इंजन सरकार की असंवेदनशीलता और प्रशासनिक विफलता को उजागर करता है.महाराष्ट्र के डीजीपी इस घटना के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर उनके खिलाफ़ सख्त कार्रवाई करें और अम्बेड़करवादी विचारधारा के सम्मान की रक्षा करें. महाराष्ट्र सरकार यह याद रखें, यह अन्याय हम सहेंगे नही.”