25.8 C
New Delhi
Thursday, August 14, 2025

मायावती ने अमेरिकी टैरिफ को बताया ‘विश्वासघाती’, संसद में चर्चा की मांग

Mayawati on Trump: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए भारी-भरकम 50 प्रतिशत टैरिफ को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे भारत के लिए एक “विश्वासघाती कदम” करार देते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का यह निर्णय ‘मित्र देश’ भारत के साथ अन्यायपूर्ण और अविवेकी है. साथी ही उन्होंने केंद्र सरकार से इस चुनौती से निपटने के लिए संसद में गंभीर चर्चा की मांग की है, ताकि दीर्घकालीन रणनीति बनाई जा सके। मायावती ने अपने बयान में केंद्र और राज्य सरकारों के बीच चल रहे राजनीतिक टकराव को समाप्त करने की अपील की, ताकि देशहित में एकजुट होकर इस आर्थिक संकट का सामना किया जा सके.

अमेरिका का टैरिफ: ‘अनुचित और अन्यायपूर्ण’

मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने बयान में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के आयात पर 50 प्रतिशत टैरिफ और रूस से तेल आयात पर पेनाल्टी लगाने की घोषणा देश के लिए एक बड़ा आघात है. उन्होंने केंद्र सरकार के बयान का हवाला देते हुए इसे ‘अनुचित, अन्यायपूर्ण और अविवेकी’ बताया, लेकिन साथ ही कहा कि जनता इसे ‘विश्वासघाती’ मान रही है. मायावती ने जोर दिया कि इस कदम से भारत की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए सरकार को परिपक्वता और एकजुटता दिखानी होगी. उन्होंने कहा, “देश की जनता डोनाल्ड ट्रंप के इस कदम को मित्र देश भारत के प्रति विश्वासघात और देश को कमजोर करने की कोशिश के रूप में देख रही है.”

मायावती ने आगे जोड़ा, ब्रिक्स देशों में ब्राज़ील के बाद भारत पर भी अमेरिका द्वारा कुल मिलाकर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है. भारत सरकार ने इसे संयमित बयान में ‘अनुचित, अन्यायपूर्ण व अविवेकी’ कहा है, जबकि देश की जनता इस कदम को प्रत्यक्ष रूप से भारत को कमजोर करने वाला मान रही है.

“राजनीतिक स्वार्थ से ऊपर उठने की ज़रूरत”

मायावती ने कहा कि ऐसे वैश्विक आर्थिक हमलों से निपटने के लिए राजनीतिक संकीर्णता, मतभेद व द्वेष से ऊपर उठकर सभी दलों को एकजुटता दिखानी होगी. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि देश को इस चुनौती से निपटने के लिए अमन-चैन और कानून व्यवस्था के साथ दीर्घकालिक रणनीति पर कार्य करना चाहिए.

मायावती ने सभी राजनीतिक दलों और नेताओं से संकीर्णता, मतभेद और द्वेष से ऊपर उठकर देशहित में एकजुट होने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस आर्थिक चुनौती से निपटने के लिए पूरे देश को एकसाथ मिलकर काम करना होगा. बसपा प्रमुख ने अपने कार्यकर्ताओं से भी इस दिशा में सक्रिय रहने और समाज को जागरूक करने की बात कही. उन्होंने पार्टी की नीतियों को डॉ. बी.आर. अंबेडकर के सिद्धांतों से प्रेरित बताते हुए कहा कि बसपा हमेशा बहुजन समाज के सम्मान और आर्थिक स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करती रहेगी.

संसद सत्र में हो गंभीर बहस: मायावती

उन्होंने मांग की कि इस विषय पर वर्तमान संसद सत्र में विशेष चर्चा होनी चाहिए, ताकि देश एक साझा नीति के साथ आगे बढ़ सके. मायावती ने सवाल उठाया कि जब केंद्र और राज्य सरकारें आपसी खींचतान व आंतरिक संकीर्ण मुद्दों में उलझी रहेंगी, तो इतनी गंभीर चुनौती का समाधान कैसे निकलेगा?

उन्होंने कहा कि यह चुनौती गंभीर चिंतन और दीर्घकालीन रणनीति की मांग करती है. मायावती ने चेतावनी दी कि यदि केंद्र और राज्य सरकारें आंतरिक संकीर्ण मुद्दों में उलझी रहीं, तो इस संकट से निपटना मुश्किल होगा.

बीएसपी की नीति ‘सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय’

मायावती ने इस अवसर पर यह भी दोहराया कि बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की नीति शुरू से ही संविधान की मंशा के अनुरूप ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’ रही है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों के बीच लगातार बढ़ रहे राजनीतिक टकराव और अविश्वास को समाप्त करने की अपील करते हुए कहा कि यह समय देश के व्यापक हित में एकजुट होकर सोचने का है.

मायावती ने कहा, “देश में केंद्र और राज्य सरकारों के बीच जो खींचतान और टकराव चल रहा है, उसे अब खत्म होना चाहिए। यह व्यापक जन और देशहित में है.” उन्होंने जोर दिया कि देश की एकता और कानून-व्यवस्था का माहौल बनाए रखना इस समय अत्यंत जरूरी है.

Download Suchak App

खबरें अभी और भी हैं...

अमेरिका की आर्थिक सख्ती पर मायावती की दो टूक – “देशहित से कोई समझौता नहीं होना चाहिए”

Mayawati Big Statement on Trump Action: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री UP मायावती ने अमेरिका द्वारा भारत पर आयात...

संसद में उठा “सेक्युलरिज़्म” हटाने का मुद्दा, मायावती बोलीं – संविधान से छेड़छाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं!

नई दिल्ली: संसद में कानून मंत्री के बयान से देश की राजनीति में हलचल मच गई है. चर्चा गर्म है कि क्या सरकार संविधान...

संसद का मानसून सत्र 2025 शुरू: मायावती की सरकार-विपक्ष से एकजुटता की अपील

नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती बहनजी ने आज से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र 2025 को...

विश्वनाथ पाल ने दिया सपा को झटका, सैकड़ों मुस्लिम नेता बसपा में शामिल

यूपी: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर और श्रावस्ती जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके मुखिया अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगा है. आज दिनांक...

घमासान तेज़: चंद्रशेखर ने भेजा 2.5 करोड़ का नोटिस, रोहिणी घावरी पर पलटवार

भीम आर्मी प्रमुख और आज़ाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आज़ाद ने सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में...

बहुजन समाज पार्टी की अचानक बड़ी मीटिंग संपन्न बड़े बदलाव की घोषणा

लखनऊ, 13 जुलाई 2025: बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) की आज एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई है. इस बैठक के बाद पार्टी में बड़े बदलावों...

बाबू जगजीवन और बाबासाहेब डॉ अम्बेड़कर: भारतीय दलित राजनीति के दो बड़े चेहरे

बाबू जगजीवन राम का जन्म 5 अप्रैल, 1908 में हुआ था और बाबासाहब डॉ. अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 में. दोनों में 17...

UP में स्कूलों के एकीकरण के फैसले पर मायावती का विरोध, गरीब बच्चों के हित में तुरंत वापसी की अपील

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती बहनजी ने उत्तर प्रदेश सरकार के प्राथमिक विद्यालयों के युग्मन/एकीकरण के फैसले...

मायावती की निर्वाचन आयोग से अहम बैठक; EVM तथा चुनाव प्रणाली पर गंभीर चर्चा?

नई दिल्ली: देश की राजधानी स्थित निर्वाचन सदन में बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती बहनजी ने आज भरत के मुख्य निर्वाचन...

साम्प्रदायिकता का दुष्चक्र और भारतीय राजनीति की विडंबना

भारतीय राजनीति का वर्तमान परिदृश्य एक गहन और दुखद विडंबना को उजागर करता है, जहाँ साम्प्रदायिकता का जहर न केवल सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न...

सपा की नीति और दलित-बहुजन समाज के प्रति उसका रवैया: एक गंभीर विश्लेषण

भारतीय सामाजिक संरचना में जातिवाद और सामाजिक असमानता ऐसी जटिल चुनौतियाँ हैं, जिन्होंने सदियों से समाज के विभिन्न वर्गों, विशेषकर दलित-बहुजन समुदाय को हाशिए...

दलित राजनीति का हाशियाकरण : एक करुण गाथा

भारत की सामाजिक-राजनीतिक वीथियों में दलित नेतृत्व का हाशियाकरण एक ऐसी करुण गाथा है, जो हृदय को मथ डालती है। यह गाथा उन अनकहे...