Mayawati Big Statement on Trump Action: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री UP मायावती ने अमेरिका द्वारा भारत पर आयात शुल्क और रूस से तेल आयात पर पेनाल्टी की नई चुनौती पर केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि “मित्र देश” कहने के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा 1 अगस्त से भारतीय आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क तथा रूस से तेल आयात करने पर दंडात्मक कार्रवाई की घोषणा भारत के लिए गंभीर आर्थिक संकट का संकेत है.”
मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार को इस संकट को अवसर में बदलते हुए आत्मनिर्भरता की दिशा में ठोस कदम उठाने होंगे. उन्होंने दोहराया कि देश को पहले ही यह आश्वासन दिया गया है कि किसान, छोटे व मंझोले उद्योगों तथा राष्ट्रहित से कोई समझौता नहीं होगा, और अब वक्त आ गया है कि सरकार इस वादे पर खरी उतरे.
’मित्र’ देश बताने के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति श्री डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारतीय आयात पर कल दिनांक 1 अगस्त से 25 प्रतिशत शुल्क तथा रूस से तेल आयात करने पर पेनाल्टी लगाने की भी नई उभरी चुनौती को केन्द्र सरकार इसे अवसर एवं आत्मनिर्भरता में बदलकर देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित नहीं…
— Mayawati (@Mayawati) July 31, 2025
भारत के मेहनतकशों की ताकत से बन सकता है आत्मनिर्भर राष्ट्र
मायावती ने आगे कहा कि भारत दुनिया की सबसे बड़ी जनसंख्या वाला देश है, जहां करोड़ों मेहनतकश और ग़रीब लोग बसते हैं. अगर इन सभी हाथों को काम देने की नीति पर सरकार सही से काम करे तो भारत आत्मनिर्भरता की ओर तेज़ी से बढ़ सकता है.
उन्होंने कहा कि ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’ की भावना के साथ अगर आर्थिक नीति बनाई जाए, तो देश संविधान के मानवतावादी एवं कल्याणकारी उद्देश्य को भी मजबूती से साध सकेगा.
ट्रम्प की धमकी के बीच मायावती का संदेश: भारत को आत्मनिर्भर, समृद्ध और सशक्त राष्ट्र बनाना अब जरूरी
मायावती ने अपने बयान में इस बात पर भी ज़ोर दिया कि विदेशी दबावों के आगे झुकने की बजाय, भारत को अपने आंतरिक संसाधनों और श्रमशक्ति पर भरोसा करना होगा. उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि वह इस चुनौती को नजरअंदाज न करे बल्कि इसे एक अवसर के रूप में लेकर गरीब, किसान, मजदूर और उद्योग जगत को प्राथमिकता में रखकर निर्णायक कदम उठाए.