Budget 2024: बसपा सुप्रीमो मायावती बहनजी ने संसद में पेश अंतरिम बजट पर सरकार को आइना दिखाया है. उन्होने बजट 2024 पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे खोखला और चुनावी लुभावने वाला बजट करार दिया है.
बकौल बहनजी, “केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा चुनाव से पूर्व, संसद में आज पेश बजट जमीनी वास्तविकता से दूर चुनावी लुभावने वाला ज्यादा. इस प्रकार, देश की जनता की अपार गरीबी, बेरोजगारी व बढ़ती हुई महंगाई आदि से त्रस्त जीवन को नकारना अति-दुखद व चिंतनीय…
उन्होने देश की अर्थव्यवस्था और विकास पर आगे बात बढ़ाते हुए कहा, “इसके साथ ही, देश की अर्थव्यवस्था व विकास संबंधी सरकारी दावों व वादों में जमीनी सच्चाई होती तो फिर यहाँ 80 करोड़ से अधिक लोगों को फ्री में राशन का मोहताज जीवन जीने को मजबूर नहीं होना पड़ता.”
1- केन्द्र सरकार द्वारा लोकसभा चुनाव से पूर्व, संसद में आज पेश बजट जमीनी वास्तविकता से दूर चुनावी लुभावने वाला ज़्यादा । इस प्रकार, देश की जनता की अपार गरीबी, बेरोजगारी व बढ़ती हुई मंहगाई आदि से त्रस्त जीवन को नकारना अति-दुःखद व चिंतनीय।
— Mayawati (@Mayawati) February 1, 2024
बजट में सिर्फ धन्यवाद और झूठी उम्मीद का चश्मा: आकाश आनंद
बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद जी ने भी इस अंतरिम बजट 2024 पर अपनी नेता के बयान में सुर मिलाते हुए इस बजट को सिर्फ धन्यवाद और झूठी उम्मीद का चश्मा पहनाने जैसा बताया है.
उन्होने बसपा सुप्रीमो के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कहा, “मंदी की आहट से दुनिया की बड़ी से बड़ी अर्थव्यवस्थाएं डरी हुई हैं और खासतौर से भारत में लगातार घट रही मांग मंदी की मुख्य वजह बनी हुई है ऐसे में इस बजट में लोगों के हाथ में कुछ पैसा आता तो शायद इससे डिमांड बढ़ती और अर्थव्यवस्था को फायदा पहुँचता…
लेकिन, इस उदासीन बजट में ना तो किसान को कुछ मिला, ना लघु उद्योगों और ना ही गरीबों को. सबसे बुरा हाल रहा मिडिल क्लास का जिसे हर बार की तरह इस बार भी सिर्फ धन्यवाद और झूठी उम्मीद का चशमा पहनाकर वित्त मंत्री ने काम चला लिया. वैसे भी देश के मध्यम वर्ग की चिंताओं से इस सरकार ने बरसों पहले ही नाता तोड़ लिया है.”