यूपी: बहुजन समाज पार्टी ने यूपी प्रदेश संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए विश्वनाथ पाल जी को बसपा का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. जिम्मेदारी संभाल रहे भीम राजभर जी को बिहार का प्रदेश प्रभारी बनाया गया है. बसपा सुप्रीमो के इस कदम की चहुँ ओर सराहना हो रही है. सभी सांसदों ने भी इस फैंसले का स्वागत किया है और नए प्रदेश अध्यक्ष को बधाई दी है.
1. वर्तमान राजनीतिक हालात को मद्देनजर रखते हुए बी.एस.पी., यू.पी. स्टेट संगठन में किए गए परिवर्तन के तहत् श्री विश्वनाथ पाल, मूल निवासी ज़िला अयोध्या को बी.एस.पी. यूपी स्टेट का नया प्रदेश अध्यक्ष बनायेे जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। 1/3
— Mayawati (@Mayawati) December 20, 2022
इस खास मौके पर बहनजी ने कहा, “वर्तमान राजनीतिक हालात को मद्देनजर रखते हुए बीएसपी यूपी स्टेट संगठन में किए गए परिवर्तन के तहत श्री विश्वनाथ पाल, मूल निवासी जिला अयोध्या को बीएसपी यूपी स्टेट का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर उन्हे हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ.”
बकौल मायावती जी ने आगे जोड़ा, “श्री विश्वनाथ पाल, बीएसपी के पुराने, मिशनरी कर्मठ व वफादार कार्यकर्ता हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि वे विशेषकर अति-पिछड़ी जातियों को बीएसपी से जोड़कर, पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में पूरे जी-जान से काम करके सफलता जरूर अर्जित करेंगे.”