बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस (Republic Day 26 January) की बधाई दी है. उन्होने अपने बधाई संदेश में कहा, “गणतंत्र दिवस पर देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतिय भाई-बहनों को मेरी व बीएसपी की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. परमपूज्य बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेड़कर के मानवतावादी संविधान की नेक, जनकल्याणकारी व समतामूलक मंशा के अनुरूप देश विकास करे यही सतत प्रयास व अनवरत संघर्ष.”
बसपा सुप्रीमो ने आगे वर्तमान सरकार को घेरा और जन मुद्दों पर खिंचाई करते हुए सरकार को फटकार लगाई व राह भी दिखाई.
2.केन्द्र व राज्य सरकारें सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की इसी पवित्र भावना से काम करके देश को आगे बढ़ाएं और हर साल इस मौके पर अपना आकलन करके लोगों को जरूर बताएं कि उन्होंने गत वर्ष में किए गए अपने वादों व संकल्पों को कितना निभाया ताकि जनता में आत्मविश्वास व उत्साह का संचार हो। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) January 26, 2023
बकौल मायावती, “केंद्र व राज्य सरकारें सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की इसी पवित्र भावना से काम करके देश को आगे बढ़ाएं और हर साल इस मौके पर अपना आकलन करके लोगों को जरूर बताएं कि उन्होने गत वर्ष में किए गए अपने वादों व संकल्पों को कितना निभाया ताकि जनता में आत्मविश्वास व उत्साह का संचार हो.”
गौरतलब है कि मायावती जी लगातार केंद्र सरकार को घेर रही है और आमजन के मुद्दों पर सरकार से जवाब मांग रही है. गणतंत्र दिवस के खास मौके पर उनकी मांग भी आमजन को राहत देने वाली है.