Rajasthan Assembly Election 2023: बहुजन समाज पार्टी (BSP) के तत्वधान में निकाली जा रही “सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा” 20 तारीख को अलवर पहुँचेगी. यह यात्रा इस जिले में पूरे दो दिन घूमेगी. और कई जनसभाओं का आयोजन किया जाएगा. अलवर जिला बसपा के लिए हमेशा से ही महत्वपूर्ण रहा है और पिछली बार भी पार्टी यहाँ से दो विधायक जिताने में कामयाब रही थी.
20 तारीख को यहाँ घूमेगी संकल्प यात्रा
बसपा की संकल्प यात्रा भरतपुर से चलकर सुबह 20 अगस्त को अलवर में प्रवेश करेगी. यात्रा की अगुवाई कर रहे नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद की अलवर शहर में जनसभा भी होगी और रात्री विश्राम भी होगा.
यात्रा का स्वागत सुबह करीब 10 बजे राजगढ़ विधानसभा के टहला बाईपास पर किया जाएगा. इसके बाद यह पूरा काफिला आगे बढ़ेगा और 10:30 बजे कांदोली बाईपास पहुँचेगा, फिर 11 बजे डिगावड़ा, 11:30 बजे सुमेल, 12 बजे मालाखेड़ा, 12:30 बजे बारा भड़कोल, 1 बजे चिमरावली तिराहा, 1:30 बजे मोजपुर, 2 बजे लक्ष्मणगढ़, 2:30 बजे करीरिया, 3 बजे जालूकी, 3:30 बजे तालड़ा, 4 बजे गोविंदगढ़, 5 बजे रामगढ़, 5:30 बजे बगड़ तिराया, 6 बजे लोहिया का तिबारा, 6:30 बजे डेयरी देसूला, 6:45 बजे राजभट्टा और 7 बजे खुदनपुरी (अलवर शहर) पहुँचेगी. जहाँ पर जनसभा का आयोजन किया जाएगा.
जिला अध्यक्ष इंद्र कुमार बौद्ध जी ने बताया कि अलवर में जनसभा का आयोजन करने के बाद यात्री विश्राम भी अलवर में ही किया जाएगा. इसके बाद यात्रा अगले दिन यानि 21 अगस्त को नव गठित जिला खैरथल-तिजारा की विधानसभाओं को कवर करने निकल जाएगी.
21 अगस्त को यह रहेगा शेड्यूल
यात्रा की शुरुआत अलवर-बहरोड़ हाइवे पर स्थित अम्बेड़कर सर्किल पर स्थापित राष्ट्रनिर्माता बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेड़कर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से होगी. इसके बाद यात्रा खैरथल-तिजारा जिला के लिए प्रस्थान करेगी.
खैरथल-तिजारा में आकाश आनंद जी दो सभाओं को संबोधित करेंगे. पहली सभा तिजारा विधानसभा के टपूकड़ा में होगी और दूसरी जनसभा बानसूर विधानसभा में शाम को होगी.
संकल्प यात्रा माल्यार्पण करने के बाद 10 बजे सौरखां कलां, 11 बजे मातोर, 11:30 बजे खैरथल शहर जहां बाबासाहेब कि प्रतिमा पर माल्यार्पण भी होगा, इसके बाद 12 बजे खिरकची, 12:15 बजे नांगल मौजिया, 12:30 बजे, किशनगढ़ बास, 1 बजे तिजारा, 2 बजे टपूकड़ा, 3:30 बढ़ी नांगल, 4 बजे कोटकासिम, 5 बजे मुण्डावर, पेहर, ततारपुर, आलामपुर चौक और शाम 7 बजे बानसूर पहुँचेगी जहाँ जनसभा और रात्री विश्राम होगा.