बिहार चुनाव: आगामी कुछ महीनों में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. पिछले दिनों चली वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक में उम्मीदवारों के चयन से लेकर पार्टी के हर स्तर की तैयारियों पर गहन चर्चा और समीक्षा की गई.
बैठक में यह स्पष्ट कर दिया गया कि बीएसपी इस बार बिहार में अकेले अपने बलबूते चुनाव लड़ेगी. इसके तहत आगामी महीने की शुरुआत से पार्टी प्रमुख के दिशा-निर्देशन में यात्रा और जनसभाओं का आयोजन होगा. इन कार्यक्रमों की विशेष जिम्मेदारी राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद, केन्द्रीय कोऑर्डिनेटर एवं राज्यसभा सांसद रामजी गौतम तथा बीएसपी बिहार स्टेट यूनिट को दी गई है.
बैठक में तय हुआ कि राज्य की सभी विधानसभा सीटों को तीन ज़ोन में बाँटकर वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग ज़िम्मेदारी सौंपी जाएगी. साथ ही पदाधिकारियों को पूरी मुस्तैदी के साथ तन, मन, धन से तैयारी करने के निर्देश दिए गए. पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैठक में आश्वासन दिया कि बदलते राजनीतिक हालात और चुनावी समीकरणों के बीच बीएसपी बिहार में बेहतर परिणाम लाएगी.
गौरतलब है कि इससे पहले ओडिशा और तेलंगाना में भी पार्टी प्रमुख ने संगठनात्मक तैयारियों की समीक्षा करते हुए यूपी पैटर्न पर जिला से लेकर बूथ स्तर तक समितियों के गठन और जनाधार बढ़ाने के लक्ष्यों पर जोर दिया था.